Posts

Showing posts from April, 2025

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

Image
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। सांगानेर रामनवमी के अवसर पर प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। समित के रवीन्द्र शर्मा ने बताया की रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा का भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नाराणिया एवं सांगानेर विधानसभा प्रभारी श्रीप्रकाश तिवाड़ी ने पोस्टर विमोचन का विमोचन किया। राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण, कभी तो दीनदयाल के भनक पड़ेगी कान' राम जी की चौपाई का उच्चारण करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे परिवार सहित शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान श्री रामनवमी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं। रामनवमी भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है।  यह रहेगा यात्रा का मार्ग यह शोभा यात्रा दहलावाह बालाजी से रवाना होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड, मेन टोंक रोड होती हुई सांगानेर थाने से त्रिपोलिया...

गुप्त वृंदावन धाम द्वारा रामनवमी पर पहली बार होगा राज्यस्तरीय गीता प्रतियोगिता का आयोजन

Image
पचास हजार से अधिक विद्यार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन जयपुर। राजस्थान सरकार और हरे कृष्ण मूवमेंट, गुप्त वृंदावन धाम के संयुक्त प्रयास से इस रामनवमी पर एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। पहली बार पूरे राजस्थान के स्कूली छात्रों के लिए राज्यस्तरीय भगवद गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के कार्यक्रम संयोजक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर के कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को न केवल राज्य स्तर पर सम्मान और प्रमाण पत्र मिलेगा, बल्कि 1 लाख 50 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,100 रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 2,100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे विजेताओं का सम्मान सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हर छात्र तक गीता का संदेश पहुंचा...