बेटियों की शिक्षा, दीक्षा व सुरक्षा के लिए एकजुट हो सर्व समाज - आचार्य योगी मनीष
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु कलश पोथी यात्रा नवाचार की घोषणा...
आचार्य योगी मनीष
महिला का मां बनना वरदान स्वरूप होता है और एक मां को सर्वाधिक प्रिय होती है उसकी संताने, उनकी शिक्षा ओर दीक्षा के साथ साथ वर्तमान परिपेक्ष्य में एक मां का अपनी बेटि की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति दायित्व एवं चिंतन अधिक बढ़ कर चिंता का रूप ले चुका है और कारण है विकृत मानसिकता के कुछ चंद पुरुष जो कोई भी हो सकते है।
यदा कदा जब मैं अखबार पढ़ता हूं तो बेटियों के देह एवं मानसिक शोषण, हत्या एवं आत्महत्या के समाचारों को पढ़ कर दिल दहल जाता है, आज अंतराष्ट्रीय दिवस पर भी एक खबर में अपने ही शहर जयपुर के एक पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने एवं मां द्वारा पुलिस रिपोर्ट के समाचार पढ़ हतप्रभ हो यही विचार आया कि क्या महिला दिवस की शुभकामनाएं देना कोई आयोजन कर देना ही काफी है ? बिल्कुल नही।
"सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के तहत नवाचार"
हम आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों माताओं, बहनों के मंगलमय जीवन हेतु प्रतिबद्धता के साथ जयपुर के सभी समाजों एवं संगठनो को मिलकर समस्या समाधान की दिशा में नवाचार के साथ कुछ सार्थक पहल करनी होगी, क्योंकि बिटिया सिर्फ एक माता पिता की ही नहीं होती अपितु राष्ट्र का गौरव होती है अतः यह एक सामूहिक जमीदारी है अतः निर्णय लिया की 108 दिवसीय सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के तहत जयपुर की बेटियां की शिक्षा, दीक्षा व उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एकजुट हो प्रारंभिक स्तर पर आगामी 13 अप्रैल रविवार को एक विशाल कलश पोथी यात्रा सब मिलकर निकाले, यात्रा में माताओं बहनों बेटियों के सर पर कलश के साथ साथ पुरुष वर्ग अपने धार्मिक ग्रंथों को सर पर नारी तू नारायणी के भाव के साथ लेकर प्रतिबद्ध हो, इस हेतु सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन पहल करते हुवे सार्वजनिक अपील करता है आईए मिलकर जयपुर की बेटियों को बचाए मातृ शक्ति को सशक्त करने के लिए सर्वसमाज एकजुट हो, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम भले महिलाओ को बधाई दे या ना परंतु उनकी मातृत्व के संरक्षण की प्रतिबद्धता का उपहार अवश्य दे।
सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य योगी मनीष ने बताया कि जल्द ही जयपुर के सभी समाजों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिल बैठकर कलश पोथी यात्रा की विस्तृत कार्ययोजना बना आगे बढ़ेंगे।
Comments
Post a Comment