साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं- मिश्रा

कलमकार मंच की तीन किताबों का विमोचन... जयपुर। कलमकार मंच और पिंकसिटी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, वरिष्ठ साहित्यकार फारुक आफरीदी, आलोचक राजाराम भादू, शायर लोकेश कुमार सिंह साहिल, पत्रकार एवं साहित्यकार त्रिभुवन, पत्रकार विनोद भारद्वाज और कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजेश शर्मा की किताब मंथरा, अनिल सक्सेना ‘ललकार’ की किताब राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन और कवि सुन्दर बेवफ़ा की किताब एहसास का वरिष्ठ पत्रकारों व साहित्यकारों की मौजूदगी में विमोचन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने मीडिया सेंटर, में आयोजित इस समारोह में कहा कि साहित्य और पत्रकारिता एक दूसरे के पूरक हैं, लेकिन वर्तमान में युवा पत्रकारों का साहित्य के प्रति रूझान कम देखने को मिलता है। मिश्रा और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने क्लब महासचिव योगेन्द्र शर्मा पंचौली को क्लब लाईब्रेरी के लिए मंच की ओर से प्रकाशित किताबें भेंट की। अपनी किताब मंथरा के लोकार्पण पर राजेश शर्मा ने कहा ...