श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री साईं आश्रय ट्रस्ट के शिक्षालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निराश्रित बच्चों के साथ मां सरस्वती की विशेष आरती पूजा की गई। इसके साथ ही सभी को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री जे के अरोड़ा और श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के चंगुल में आकर अधिकतर बच्चे अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं जिससे दूर रहने की जरूरत है। सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए किताबों से जुड़कर रहने की जरूरत है। समय को ध्यान में रखते हुए बच्चे कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ अगर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे आने वाले दिनों में बड़ी सफलता मिलेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंडित मनीष शर्मा, सुभाष शर्मा, सचिन वैष्णव एवं रिचा कश्यप आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।