हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है, बच्चे उसी के साथ पढ़े और आगे बढ़े: दत्त

माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर का हुआ उदघाटन...

जयपुर। मैं  ऐसा सोचती हूं कि हर बच्चे में कोई न कोई टैलेंट होता है। बच्चे टैलेंट के साथ ही पढ़े और उनको लाइफ स्किल्स हर तरह से मिले। मैं भी अपना अनुभव समय-समय पर शेयर करूंगी। ये कहना था महाराजा सवाई मानसिंह-॥ म्यूजियम की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त का, जो माउंट लिटेरा जी स्कूल (एमएलजेडएस) में चीफ गेस्ट के रूप में बोल रही थी। 

शहर के कालवाड़ रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के नए परिसर के उ‌द्घाटन के मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ अपने अनुभव शेयर किए। बिजनेस हैड विकास श्रीवास्त ने कहा, कि इस पल का काफी समय से इंतजार था। जी मीडिया सुभाषजी का एजुकेशन के लिए हमेशा विजन रहा है। अपने सहयोग और मेहनत से हर बच्चे को आगे बढ़ाना लक्ष्य है।

एमएलजेडएस नेशनल हेड विकास श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सभ्यासाची चटर्जी मौजूद आदि ने भी संबोधित किया। विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलजेडएस का उद्देश्य शहर के हर बच्चे के समग्र विकास के लिए गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है। जयपुर में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें इनडोर और आउटडोर खेल, डिजिटल खेल और मनोरंजन की सुविधाए शामिल हैं।

हर बच्चे का समग्र विकास ही उदेश्य:

उन्होंने बताया, कि उद्देश्य हर बच्चे का समग्र विकास करना है। गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं भी बहुत सपोर्ट करती हैं। इसमें हम इनडोर और आउटडोर खेल और मनोरंजन की सुविधाओं को शामिल कर सकते हैं।

वर्तमान में मुख्य उद्देश्य संभावनाओं को पोषित करना, प्रतिभा को उजागर करना है। उन्होंने कहा, कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ख्याल रखना चाहिए।

मानव मूल्यों के साथ पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो:

श्रीवास्तव ने कहा, कि ट्रस्ट निदेशकों ने वादा किया कि शहर में हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की प्राथमिकता होगी। प्राचीन और आधुनिक प्रौद्योगिकी-आधारित उपकरणों को मानव मूल्यों के साथ मिलाकर बच्चों में पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने का प्रयास है। 

वहीं निदेशक शैक्षिक कार्य 2 एलएल भूषण कुमार ने कहा, कि अपडेटेड और प्रतिस्पर्धी रहना और वैश्विक पाठ्यक्रम को सहज रूप से एकीकृत करना जरूरी है। इस मौके पर सीनियर मैनेजर- ऑपरेशन्स श्रीसव्यसाची चटर्जी भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"