45 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है...

जयपुर। अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

प्रताप नगर स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर रही। आयोजन में प्रताप नगर क्षेत्र की लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें गवर्नमेंट जॉब में सिलेक्टेड, प्रोफेशनल और 10वीं 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मंच सम्मान दिया गया। महापौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में जन चेतना, सामाजिक समरसता और बंधुता की भावना बढ़ती है। 

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ.विजय पारीक द्वारा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश गुप्ता ने समाज की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। 

महासचिव भगवान सिंघल द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रचार सचिव हर्षित ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रताप नगर के स्थानीय निवासी मौजूद रहे। 

आयोजन में आगंतुकों को पौषबड़ा प्रसादी भी वितरण की गई।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती