गोविंदम ध्यान शिविरों में सैकड़ो ध्यान प्रेमियों ने लिया संकल्प

"हर दिन ध्यान, हर दिन योग, हर दिन गीता ही समस्त समस्याओं का समाधान है"- योगाचार्य योगी मनीष

आगाज केसरी 

जयपुर। प्रथम विश्व ज्ञान दिवस की शुरुआत जयपुर के ध्यान प्रेमियों ने श्री गोविंद देव जी मंदिर मंगला आरती दर्शन के पश्चात मंदिर प्रांगण में सर्व मंगल सनातन धर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित गोविंदम ध्यान शिविर से की।

इस अवसर पर प्रश्न भक्त साधकों को योगाचार्य योगी मनीष ने ओंकार प्राणायाम के साथ राजयोग ध्यान का अभ्यास का अभ्यास करवाया, राष्ट्रीय संत गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से चल रहे राजस्थान गीता महोत्सव के तहत हुए इस शिविर के संयोजक योगाचार्य नीरज ने बताया कि इस अवसर पर कृष्ण भक्त ध्यान प्रेमी अशोक कुमार घीया, आलोक खन्ना, मनीष मालू सहित अनेक कृष्ण भक्तों ने योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के समक्ष विश्व शांति एवं मानव मात्र के कल्याण की प्रार्थना की।

योगाचार्य डॉ. पूजा कसेरा ने बताया कि इसी क्रम में संध्याकाल में जीओ गीता परिवार जयपुर द्वारा गोपालपुरा स्थित मोनार्क हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर  आयोजित गोविंदम ध्यान शिविर का शुभारंभ गीता जी की आरती से हुआ। सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने प्राणायाम के साथ कृष्ण कृपा ध्यान करवाते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति, परिवार राष्ट्र एवं विश्व का कल्याण हर दिन ध्यान, हर दिन योग एवं हर दिन गीता पढ़ने से ही होगा, इस प्रेरणा से साधकों ने नियमित इसके अभ्यास का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर आर्किटेक्ट मयंक, आशा शर्मा, उपमा सारस्वत, अंजू शर्मा, दीप्ति गोयल, किरण शर्मा एवं रेखा गुर्जर सहित अनेक भक्तों ने गोविंदम ध्यान का आनंद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती