चिकित्सा मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

'जिला विकास पुस्तिका' का विमोचन

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 97 हजार 428 लाभान्वित कृषकों को द्वितीय किस्त हस्तांतरित की गई...


आगाज केसरी

बीकानेर । राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रवींद्र रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का अवलोकन किया।

 पशुपालन विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया तथा सहकारी समितियों को 100 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए अनुदान राशि का चेक सौंपा।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका में जिले के 42 विभागों द्वारा की 1 वर्ष की उपलब्धियों, बजट घोषणाओं और जिले के नवाचारों सहित विभिन्न बिंदुओं को संकलित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास पुस्तिका के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यों की आमजन को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने पंच गौरव का लोकार्पण करते हुए कहा कि पंच गौरव के माध्यम से स्थानीय वन संपदा, औद्योगिक उत्पादन, वन्य जीव संरक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी अपने जिले की धरोहर से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा।

राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण

अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का रवीन्द्र रंगमंच पर सीधा प्रसारण किया गया। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर के ऊंट पालक पेमाराम से संवाद किया। पेमाराम ने बताया कि उष्ट्र संरक्षण एवं विकास योजना के तहत पहले उन्हें पांच-पांच की दो किस्तें मिलती थी। राज्य सरकार द्वारा इन्हें बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। चार ऊंटनियां होने के कारण उसे इस बार चालीस हजार रुपए अधिक मिलेंगे। उसने इसके लिए मुख्यमंत्री  का आभार जताया। इस समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों पशुपालकों ने भाग लिया। 

किसानों और पशुपालकों को मिला लाभ

जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिले में 313 कृषकों को डिग्गी निर्माण में 950.73 लाख रुपए, 69 कृषकों को फॉर्म पौण्ड निर्माण पर 61.51 लाख रुपए, 639 कृषकों को खेत में तारबंदी स्थापना करने पर 261.98 लाख रुपए, पाईपलाइन स्थापना पर 220 कृषकों को 48.07 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। इसके साथ ही जिले में 123 कृषि में अध्यनरत छात्राओं को 19.30 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। जिले के 69 कृषको को कृषि यंत्र पर 15.74 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 97 हजार 428 लाभान्वित कृषकों को द्वितीय किस्त हस्तांतरित की गई। ऊंट संरक्षण एवं विकास योजना के तहत पांच उप पालकों को 90 हजार रुपए राशि डीबीटी हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  ने  किया प्रदर्शनी का अवलोकन

जिला प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन तथा सूचना और जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शित तस्वीरों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विभिन्न विकास कार्यों, परियोजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण की जानकारी आमजन को मिल सकेगी। उन्होंने प्रदर्शनी में लगी 24 विभागों की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। मंत्री ने जिला स्तर पर हुए विभागीय कार्यों की जानकारी ली। 

प्रदर्शनी के दौरान मंत्री महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए। जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एकल बेटी सम्मान समारोह के अंतर्गत दो बच्चियों जिनीया खान, अन्नपूर्णा एवं उनके माता-पिता नाजिमा बानो एवं जहीर खान एवं उमी देवी, कैलाश पंवार को शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा फसल सुरक्षा मिशन अनुदान सहायता से निर्मित तारबंदी, ग्रीनहाउस एवं पॉलीहाउस का मॉडल सहित उनके उत्पाद, टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के मॉडल, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मॉडल, मूक-बधिर बच्चों के लिए टेंपोलाइन, आंगनवाड़ी केंद्रों में उमंग, तरंग व किलकारी पुस्तकों, सोलर पैनल, खादी इण्डिया के वस्त्रों की स्टॉल जैसी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। 

ये रहे मौजूद

इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल, संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला प्रमुख मोडाराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती