9 गांवों में लगें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 2967 ने उठाया लाभ

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है...


आगाज केसरी 

झुंझुनूं। जिले के गांवों 9 गांवों में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में पहले दिन 2287 मरीजों एवं आमजन ने शिविरों का लाभ उठाया।। 

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को ब्लॉक बुहाना में पचेरी कला में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ जयवीर सिंह भगासरा ने किया। शिविर में एनसीडी के के 37 मरीजों सहित कुल 122 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। 

ब्लॉक चिड़ावा के अरडावता में आयोजित शिविर का शुभारंभ सरजीत ओला और कुरड़ाराम ओला ने किया इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा भी मौजूद रहे। कैम्प में एन सी डी के 53 मरीजों, तीन को टीके लगाए, मौसमी बीमारियों के 24 मरीजों कुल 211 मरीजों ने लाभ उठाया। ब्लॉक झुंझुनूं के बजावा में आयोजित शिविर के शुभारंभ पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ राजश्री जनप्रतिनिधि रेखा देवी, जितेंद्र टेलर मौजूद रहे। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों की बीपी शुगर की जांच की गई। कुल 206 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। मलसीसर के निराधनु में आयोजित शिविर में 268 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ राहुल सुमन, पूर्व सरपंच बजरंग धाभाई ने किया। शिविर के आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने भी निरीक्षण किया। 

ब्लॉक मंडावा के पीएचसी बहादुरवास में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ संजीव कुलहरि ने किया इस कैम्प में 327 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक आयु के 103 लोगो की बीपी शुगर जांची गई। 5 को टीके लगाए गए। 132 मौसमी बीमारियों के मरीजों ने लाभ उठाया।  ब्लाक सिंघाना के  बसावता कला में आयोजित शिविर में सर्वाधिक 432 मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प का शुभारम्भ सुनीता सहारन बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी ने किया। 115 मरीज की बीपी शुगर की जांच कर उपचार शुरू किया गया, 20 को अन्य स्कीम का लाभ दिया गया। 4 को टीके लगाए गए। 

ब्लॉक सूरजगढ़ के बलौदा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर में 577 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ डॉ शैलेश कुमार ने किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने कैम्प विजिट किया। कैम्प में 325 मरीजों की बीपी शुगर जांची गई और उपचार शुरू किया गया। 60 को स्कीम का लाभ दिया गया। 80 को सर्दी जुकाम की दवा दी गई, 16 में खून की कमी मिलने पर दवा दी गई। ब्लॉक पिलानी के बनगोठड़ी में आयोजित शिविर में एनसीडी के 275 मरीजों सहित कुल 680 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सुभीता, डॉ विनेश, डॉ नीलम, डॉ पूनम ने सेवाएं प्रदान की। ब्लॉक नवलगढ़ के बड़वासी में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक विक्रम जाखल और बीसीएमओ डॉ प्रहलाद ने किया। कैम्प में एनसीडी के 61 मरीजों सहित कुल 114 मरीजो ने लाभ उठाया। 

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अगले शिविर मंगलवार को आयोजित होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती