82 गौशालाओं को मिलेगी 10.42 करोड़ की सहायता राशि
जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, 3 गौशालाओं में लगेगीं गौकाष्ठ मशीनें
पंचायत समिति स्तर पर 7 नई नंदीशाला खोलना भी प्रस्तावित...
आगाज केसरी
झुंझुनूं। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में जिला गौपालन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 82 गौशालाओं को 4 माह की अवधि के लिए राज्य सरकार से मिलने वाली 10.42 करोड़ रुपए की सहायता राशि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने इस दौरान गौशालाओं में गौवंश की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश सूरा ने बताया कि वर्तमान में जिले में पंचायत समिति स्तर पर 4 नंदीशाला संचालित हैं, बैठक में बाकी रही पंचायत समितियों में 7 नवीन नंदीशाला खोलने के लिए निविदा जारी करने का प्रस्ताव लिया गया। वहीं 600 से ज्यादा गौवंश वाली 3 गौशालाओं (भोड़की, नगली निर्वाण, मणकसास) में गौकाष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव लिए गए। इसके अलावा चंवरा हीरवाना गौशाला में नंदीशाला निर्माण हेतु राज्यांश राशि 62.8 लाख की स्वीकृति भी जारी की गई।
Comments
Post a Comment