वैश्विक अभियान से 5 करोड़ गीता प्रेमियों को जोड़ने का लक्ष्य

गीता जयंती पर गोविंद देव जी मंदिर मंगला आरती से होगा गीता महोत्सव का शुभारंभ

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा राजस्थान गीता महोत्सव की घोषणा एवं पोस्टर का विमोचन...

आगाज केसरी

जयपुर। सनातन धर्मशास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भगवत गीता को पिछले पांच दशको में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों लोगों तक पहुंचाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज ने गीता ज्ञान तीर्थ कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में पधारे अनेक संत महात्माओ की उपस्थिति में राजस्थान के प्रथम गीता महोत्सव की घोषणा करते हुए जीओ गीता के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, राजस्थान प्रदेश संयोजक किशन पाठक एवं योगाचार्य योगी मनीष के साथ पोस्ट का विमोचन किया।

गीता जयंती को 11 बजे "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" का वैश्विक आव्हान

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने कहा की जीओ गीता संस्थान के संस्थापक गीता मनीषी गुरुदेव ज्ञानानंद महाराज द्वारा गीता ज्ञान तीर्थ कुरुक्षेत्र से 2016 में पहली बार प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव यू एस, यूके, मॉरिशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका समेत कई देशों में प्रारंभ होने के पश्चात अब प्रदेशों में भी इसकी शुरुआत हो रही है, हाल ही 25 नवंबर को जयपुर में एक दिवसीय प्रवास के तहत गीता मनीषी जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मुलाकात कर प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता को सम्मिलित किए जाने एवं आगामी गीता जयंती 11 दिसंबर के दिन 11 बजे "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" के वैश्विक आव्हान में समर्थन एवं सहभागिता का प्रस्ताव रखा गया था जिसे मुख्यमंत्री जी की प्रारंभिक सहमति मिली।

जयपुर सहित प्रदेश भर में होंगे अनेक कार्यक्रम

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने बताया कि पूज्य गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से विभिन्न शैक्षणिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थाओ की सहभागिता से जीओ गीता संस्थान की जयपुर, कोटा, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर आदि जिला समितियों द्वारा गीता जी के प्रथम अध्याय के पहले श्लोक, मध्य के नवें अध्याय के 22 वें श्लोक एवं 18 वे अध्याय के अंतिम श्लोक के उच्चारण के साथ हिंदी में व्याख्या एवं भगवती गीता माता की सामूहिक आरती के रूप में गीता जयंती मनाई जाएगी। महाराज श्री के आह्वान पर विगत वर्ष देश-विदेश में करीब ढाई करोड़ सनातन गीता प्रेमीयो इस वैश्विक अभियान से जुड़े थे इस बार 5 करोड़ जन को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

महोत्सव के तहत एक माह में 18 प्रमुख आयोजन

उन्होंने बताया कि राजस्थान गीता महोत्सव 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता से 18 कार्यक्रम प्रस्तावित है जिनमें गीता जी पर व्याख्यान, प्रभात फेरी, गीता यज्ञ, गीता आरती, संत सम्मेलन, गीता योग साधना शिविर, गीत भक्ति योग सहित शैक्षिक संस्थानों में गीता श्लोक उच्चारण, चित्रकला एवं गीता जी से संबंधित विषयों पर कराई जाना प्रस्तावित है। महोत्सव के समन्वयक योगाचार्य नीरज ने बताया कि वैश्विक सुख शांति एवं आनंद की प्रार्थना के साथ जयपुर के सनातनी गीता प्रेमी गोविंद देव जी मंदिर में मंगला आरती से राजस्थान गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

मुख्य कार्यक्रम पोद्दार इंस्टीट्यूट में

जीओ गीता जयपुर जिले के संयोजक आनंद पोद्दार ने बताया कि वैश्विक अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम जयपुर के पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, शिप्रा पथ मानसरोवर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों शिक्षकों के साथ जयपुर के प्रबुद्ध जन भी "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती