Featured Post

आम आदमी पार्टी ने जयपुर में जारी किया जनता हेल्पलाइन नम्बर

Image
8955220099 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत, आम आदमी पार्टी देगी आपका साथ... जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने आज जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे, आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी। जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं। नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं

"ब्रह्मांड की ज्यामिति क्या है?" पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के गणित और सांख्यिकी विभाग ने इंडियन वुमन एंड मैथमेटिक्स के सहयोग से "ब्रह्मांड की ज्यामिति क्या है?" विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन शुक्रवार को किया। इस व्याख्यान में प्रतिष्ठित गणितज्ञ डॉ. राधिका गुप्ता, जो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई में कार्यरत हैं, ने अपने ज्ञान और अनुभव को साझा किया।

व्याख्यान से पूर्व, विज्ञान संकाय के डीन प्रो. पी. जे. जॉन और स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज की डायरेक्टर प्रो. रितु जैन ने डॉ. राधिका गुप्ता का अभिनंदन किया। डॉ. गुप्ता ने सरल शब्दों में बताया कि जिस ज्यामिति को हमने स्कूल में सीखा, वह समतल या यूक्लिडियन ज्यामिति है। यह हमारे स्थानीय परिवेश की तरह दिखती है, लेकिन पृथ्वी एक गोलाकार ज्यामिति में स्थित है। इस व्याख्यान में, डॉ. गुप्ता ब्रह्मांड की संभावित ज्यामितियों में से एक 'हाइपरबोलिक ज्यामिति' की अवधारणा से छात्राओं को परिचय करवाया, जो हमारे दैनिक जीवन में विभिन्न आकृतियों जैसे फ्लॉपी हैट, प्रवाल और प्रिंगल्स में देखी जा सकती है।

इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्राओं और गणित में रुचि रखने वाले लोगों को ब्रह्मांड की ज्यामिति के रहस्यों और विविधताओं से अवगत कराना था। 

कार्यक्रम में गणित विभाग के हेड डॉ. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, सांख्यिकी विभाग की हेड डॉ. पूजा चोरडिया, डॉ. मीनाक्षी सिंहल, डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. एकता मित्तल, डॉ. मुदिता मेनन, पल्लवी शर्मा, अरुण सोनी और निकुंज शर्मा उपस्थित रहीं।



Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा