"ब्रह्मांड की ज्यामिति क्या है?" पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
आगाज केसरी
जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के गणित और सांख्यिकी विभाग ने इंडियन वुमन एंड मैथमेटिक्स के सहयोग से "ब्रह्मांड की ज्यामिति क्या है?" विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन शुक्रवार को किया। इस व्याख्यान में प्रतिष्ठित गणितज्ञ डॉ. राधिका गुप्ता, जो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई में कार्यरत हैं, ने अपने ज्ञान और अनुभव को साझा किया।
व्याख्यान से पूर्व, विज्ञान संकाय के डीन प्रो. पी. जे. जॉन और स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज की डायरेक्टर प्रो. रितु जैन ने डॉ. राधिका गुप्ता का अभिनंदन किया। डॉ. गुप्ता ने सरल शब्दों में बताया कि जिस ज्यामिति को हमने स्कूल में सीखा, वह समतल या यूक्लिडियन ज्यामिति है। यह हमारे स्थानीय परिवेश की तरह दिखती है, लेकिन पृथ्वी एक गोलाकार ज्यामिति में स्थित है। इस व्याख्यान में, डॉ. गुप्ता ब्रह्मांड की संभावित ज्यामितियों में से एक 'हाइपरबोलिक ज्यामिति' की अवधारणा से छात्राओं को परिचय करवाया, जो हमारे दैनिक जीवन में विभिन्न आकृतियों जैसे फ्लॉपी हैट, प्रवाल और प्रिंगल्स में देखी जा सकती है।
इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्राओं और गणित में रुचि रखने वाले लोगों को ब्रह्मांड की ज्यामिति के रहस्यों और विविधताओं से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में गणित विभाग के हेड डॉ. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, सांख्यिकी विभाग की हेड डॉ. पूजा चोरडिया, डॉ. मीनाक्षी सिंहल, डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. एकता मित्तल, डॉ. मुदिता मेनन, पल्लवी शर्मा, अरुण सोनी और निकुंज शर्मा उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment