प्रभारी मंत्री गहलोत ने रखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन

राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का जिला स्तरीय समारोह


122 इकाइयों के एमओयू प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की मौजूगी में हस्ताक्षरित


40 हजार करोड़ रूपए का होगा निवेष, 1.20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

आगाज केसरी

झुंझुनूं। राज्य में तीव्र औद्योगिक विकास हेतु जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई कार्यालय द्वारा दिनांक 29 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय समिट चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2024 का आयोजन किया गया। समिट में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू, की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने झुंझुनूं को औद्यागिक घरानों की जन्मस्थली बताते हुए निवेशकों को आष्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी क्षेत्र के लिए संदेश है कि वे राज्य के विकास के लिए काम करें, राज्य सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि निवेशकों को राज्य में एक प्लेटफार्म मिले। उन्होंने जिले के विकास में सहयोग देने के लिए आगे आने वाला निवेशकों का आभार भी जताया। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना की भी विस्तार से जानकारी देते हुए स्वरोजगार के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबके साथ मिलकर गरीब, युवा, महिला, किसान सबके उत्थान के लिए कार्य करने की मंशा रखती है। नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने भी निवेशकों से अपने विचार साझा किए। 

कार्यक्रम में जिले में कुल 122 इकाइ‌यों के एमओयू हस्ताक्षरित किये गये, जिससे जिले में 40000 करोड़ रूपये का निवेश एवं एक लाख 20 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि कार्यक्रम में हस्तशिल्प, राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद, सुल्ताना आयरन हेण्डीकाफ्ट, औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद एवं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (वूडन हेण्डीकाफ्ट) की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यकम में नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल, महेन्द्र कुमार झाझड़िया अध्यक्ष जिला लघु उद्योग संघ पिलानी, धर्मपाल जानू चिड़ावा उद्योग संघ, रामेश्वरसिंह कालियासर अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र विकास संस्थान झुन्झुनूं, रोहिताश बंसल, रवि सैेनी नवलगढ़ तथा एच. सी. गुप्ता वाइस प्रेसिडेंट मंचस्थ रहे। इस दौरान मुरारी सैनी, नितिन अग्रवाल, सुरेंद्र आबूसरिया, जयंती बील समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। 

प्रभारी सचिव ने गीत से किया निवेषकों का स्वागतः

जिले के प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने अपने संबोधन से पहले ‘‘आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी राजस्थान की’’ गीत सुनाकर निवेषकों का स्वागत किया। उन्होंने निवेषकों को आष्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर किसी तरह की परेषानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संकल्प को भी दोहराया। 

एक ही दिन में क्लीयर होगी फाईलः

समिट को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने निवेषकों को आष्वस्त किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंषानुरूप सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने निवेषकों को आष्वस्त किया कि किसी भी कार्य की फाईल एक दिन से अधिक पेंडिग नहीं रखी जाएगी, यानी एक ही दिन में निस्तारित की जाएगी। 

इन क्षेत्रों में हुए एमओयूः 

- जिले में पहली बार कॉमर्षियल पायलट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा एमओयू किया गया है, जिससे जिले में ही पायलट तैयार होंगे। 

- इसके अलावा सोलर एनर्जी के क्षेत्र में लगभग 25000 करोड़ रूपये का निवेश आयेगा, जिससे ऊर्जा के क्षेत्र में झुन्झुनूं जिला आत्मनिर्भर हो जायेगा। 

-  स्किल डवलपमेंट क्षेत्र की इकाइयों द्वारा हजारों युवाओं के रोजगार के लिये तैयार किया जायेगा। इसके अलावा एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, बॉयोफ्यूल, ट्यूरिज्म एण्ड रूरल ट्यूरिज्म इकाईयों द्वारा एमओयू किये गये हैं। 

-  जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयूष महाविद्यालय की स्थापना की जावेगी तथा वेटेनरी कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज एवं बीएससी नर्सिंग कालेजों की एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। 

- नवलगढ क्षेत्र में एसीसी सीमेंट द्वारा एक वृहद् इकाइ स्थापना का एमओयू किया गया, जिससे 3500 करोड़ रूपये का निवेश एवं हजारों व्यक्तियों के रोजगार के अवसर सृजित होंगें। 

- स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज द्वारा 3750 करोड़ व डेटन नेचुरल रिसोर्सेज प्रा.लि. द्वारा 4500 करोड़ का निवेश सोर ऊर्जा क्षेत्र में किया जायेगा। सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा वृहद् स्तर की डेयरी की स्थापना की जावेगी। जिसमें लगभग 550 करोड़ का निवेश किया जायेगा ।

- कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आसाम एवं कर्नाटक में प्रवास कर रहे जिलेवासियों द्वारा षिरकत कर अपने उत्साह का परिचय दिया है। 

-एमओयू किये जाने वाली मुख्य मुख्य इकाइयों में एसीसी लिमिटेड व एसीसी सीमेंट प्रा.लि. द्वारा 3500 व 300 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती