नेत्रहीन अध्यापक को प्रताड़ित करने के मामले में शिक्षा मंत्री हुए सख्त
जिला शिक्षा अधिकारी सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश...
आगाज केसरी
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नेत्रहीन अध्यापक लेवल-1 अजय देवेंदा जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा जयपुर में पदस्थापित है को प्रताड़ित करने के मामले में सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक, जयपुर ग्रामीण कृष्ण पल सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू तथा आरोपी श्रीमती रेखा सोनी अध्यापक लेवल-1 के खिलाफ कठोर कारवाही के आदेश संयुक्त निदेशक शिक्षा श्रीमती मंजू शर्मा को दिए है।
पीडित अध्यापक अजय देवेंदा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि अध्यापिका रेखा सोनी जिसका स्कूल के बच्चों से हाथ पैर दबवाने का वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था। जिस पर उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने कारवाही की थी। उक्त अध्यापिका उसे वीडियो वायरल करने का दोषी बता कर झूठे आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रही है। उक्त अध्यापिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह ने मेरे खिलाफ 16सीसी की कार्यवाही करते हुए मुझे नोटिस दिया है। जिसमे मेरे ऊपर विद्यालय में वीडियो बनाकर वायरल करने, श्रीमती रेखा सोनी अध्यापिका की छवि खराब करने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर विद्यालय में मोबाइल का उपयोग करने का आरोप लगाया है जबकि मैं नेत्रहीन हूं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नेत्रहीन की पीड़ा सुनकर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर ग्रामीण स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू और आरोपी शिक्षक श्रीमती रेखा सोनी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त निदेशक शिक्षा जयपुर को दिए है। विदित रहे कि पीड़ित अजय पैरालंपिक का इंटरनेशनल प्लेयर है।
जनसुनवाई में सुनी समस्याएं
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नियमित जन सुनवाई के क्रम में अपने राजकीय आवास 18, सिविल लाइन्स पर प्रातः 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आगंतुकों की नियमित जनसुनवाई की तथा आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment