सब्जी मंडी वाले पार्क में लगेंगे झूले
शिविर में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंत्री से कहा हमारे पार्क में झूले लगवादो
शिक्षा मंत्री ने अविलम्ब अधिकारियों को दिए निर्देश...
शिविर का शुभारंभ मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः 11 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। शिविर के प्रारंभ में उपस्थित जनसमूह को सरकारी विभागों की योजनाओं का एक एक कर विस्तृत विवरण दिया गया और जो पात्र लोग थे एवं अभी तक आवेदन नहीं किया है उनका मौके पर ही आवेदन भरवाकर स्वीकृति जारी की गई।
इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने शिकायत लेकर आए लोगों का नाम पुकारना शुरू किया, बारी बारी से उपस्थित जनो को बुलाकर उनकी समस्या सुनी और शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में कुल 198 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनका मंत्री ने निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्यादातर समस्या नाली, पट्टान, पेयजल समस्याओं को लेकर रही जिनका नगर निगम और कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने निस्तारण किया।
फर्जी मदरसा
विज्ञान नगर निवासी आरिफ हुसैन ढलवाल ने शिविर में उपस्थित होकर शिकायत दी कि छतरपुर विज्ञान नगर में अरुजूल बनात (रजिस्ट्रेशन नंबर 1145) नामक मदरसे संचालित है। जिसने फर्जी नामांकन दिखा रखा है। इसकी जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दी गई तो उन्होंने दिनांक 30/4/24 ,7/5/24 तथा 11/5/24 को जांच की। तीनों बार निरीक्षण में बच्चों का नामांकन शून्य पाया गया। अतः फर्जी नामांकन वाले मदरसे को बंद किया जाए एवं मदरसा संचालक व हेडमास्टर के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। मदरसा संचालन के लिए रखे गए पैराटीचर जो 12 वर्षों से फर्जी भुगतान उठा रहे है उनसे वसूली की जाए। इस मामले में जिला कलेक्टर कोटा को दिनांक 6/5/24 ,9/5/24 तथा 5/7/24 को भी ज्ञापन देकर शिकायत की गई है।
इस पर शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। अधिकारी ने शून्य नामांकन एवं पैराटीचर समायोजन का प्रकरण बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है।
बच्चों की मांग की पूरी
शिविर के दौरान वार्ड नंबर 52 के निवासी छोटे छोटे बच्चे भी इकट्ठे होकर मंत्री के पास पहुंचे और अपने खेलने के लिए घर के सामने वाले पार्क में झूले लगाने की मांग की। जिस पर मंत्री दिलावर ने बच्चों की मांग को स्वीकार करते हुए एक माह के अंदर सब्जी मंडी वाले पार्क में झूले लगाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।
Comments
Post a Comment