कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी
आगाज केसरी
कोटपूतली। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, MSP की दरें बढ़ाना, Soil Health Card, Drones के माध्यम से फसल सुरक्षित करना जैसे कई कार्य किए गए। इसी क्रम में राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में ERCP की स्वीकृति यमुना का जल शेखावाटी को मिलेगा। फार्म पोण्ड, बूंद-बूंद सिंचाई जैसे कार्य किए गए।
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण संसद राव राजेंद्र सिंह जी, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, कुलपति बलराज सिंह, डीन सुरेंद्र सिं, देवायुष सिंह, करण सिंह गुर्जर, नरेंद्र, अजय चौहान एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment