मोदी विश्वविद्यालय की विधि की छात्राओं ने राजस्थान न्यायिक सेवा मे लहराया परचम

विश्वविद्यालय के चेयरमैन सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने प्रेषित की शुभकामनाएं...

आगाज केसरी

जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में मोदी विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ की 6 छात्राओं का चयन हुआ है। इस क्रम में शिवानी शर्मा -10वी रैंक, स्वाती तोलम्बिया - 24वी रैंक, वर्षा सैनी -54वी रैंक, वत्सल चैधरी -100वी रैंक, जाह्नवी आहूजा-104वी रैंक एवम परीशा सहारन को 152वी रैंक प्राप्त हुई है।

सभी छात्राओं के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन (एमएमसी), डीन अकैडमिक, डीन स्कूल ऑफ लॉ सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।  

डीन स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर कोमल औदीच्य ने छात्राओं के इस बेहतर प्रर्दशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल ऑफ लाॅ के अन्तर्गत प्रतियोगी परिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हर विषय का शिक्षकों द्वारा गहन अध्ययन करवाया जाता है। विश्वविद्यालय एक तरफ जहां क्लास रूम की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सतत् कार्य करते रहती है वहीें दूसरी तरफ मूट कोर्ट जैसी सुविधाओं से इन्हें न्यायालय के विभिन्न वास्तविक पहलूओं से भी रूबरू करवाया जाता है। 

गौरतलब है कि विधि छात्राओं को समय समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए दिशा निर्देश भी दिया जाता है। चयनित अभ्यर्थियों की लगन, कठिन परिश्रम एवं विश्वविद्यालय के गुणवत्तापरक विधि की शिक्षा से ही उनका चयन सम्भव हो पाया है जो भविष्य मे अन्य अध्यनरत छात्राओं के लिए अवश्य ही अनुप्रेरक साबित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"