प्रभारी मंत्री गहलोत ने रखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन
राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का जिला स्तरीय समारोह 122 इकाइयों के एमओयू प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की मौजूगी में हस्ताक्षरित 40 हजार करोड़ रूपए का होगा निवेष, 1.20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार आगाज केसरी झुंझुनूं । राज्य में तीव्र औद्योगिक विकास हेतु जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई कार्यालय द्वारा दिनांक 29 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय समिट चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2024 का आयोजन किया गया। समिट में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू, की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने झुंझुनूं को औद्यागिक घरानों की जन्मस्थली बताते हुए निवेशकों को आष्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी क्षेत्र के लिए संदेश है कि वे राज्य के विकास के लिए काम करें, राज्य सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि निवेशकों को राज्य में एक प्लेटफार्म मिले। उन्हो...