Posts

Showing posts from November, 2024

प्रभारी मंत्री गहलोत ने रखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन

Image
राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का जिला स्तरीय समारोह 122 इकाइयों के एमओयू प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत की मौजूगी में हस्ताक्षरित 40 हजार करोड़ रूपए का होगा निवेष, 1.20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार आगाज केसरी झुंझुनूं । राज्य में तीव्र औद्योगिक विकास हेतु जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई कार्यालय द्वारा दिनांक 29 नवम्बर, 2024 को जिला स्तरीय समिट चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट 2024 का आयोजन किया गया। समिट में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू, की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने झुंझुनूं को औद्यागिक घरानों की जन्मस्थली बताते हुए निवेशकों को आष्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निजी क्षेत्र के लिए संदेश है कि वे राज्य के विकास के लिए काम करें, राज्य सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि निवेशकों को राज्य में एक प्लेटफार्म मिले। उन्हो...

अल्बर्ट हाल पर तीन पीढ़ियों का संगम, हर किसी को कर गया भाव-विभोर

Image
भंपग की स्वरलहरियों के बीच कालबेलिया, भवाई, चरी व घूमर नृत्यों ने बांधा समां     शुक्रवार की शाम अलवर, किशनगढ़ व जोधपुर के लोक कलाकारों के नाम    आगाज केसरी जयपुर।   शुक्रवार की शाम जयपुर शहर का ह्रदयस्थल माने  जाने वाले अल्बर्ट हॉल पर शहर थम सा गया। शहरवासियों सहित देसी- विदेशी पर्यटकों ने पूरे शहर को तालियों का गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। मौका था पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज के दौरान गायन, वादन व नृत्य की प्रस्तुतियों का। यहां पर भपंग वादन, भवाई, चरी व घूमर नृत्य के साथ ही कालबेलिया नृत्यांगनाओं की प्रस्तुति का जादू सभी के सिर चढ़कर बोला। उल्लेखनीय है उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या  की शुरूआत की गई है, इस पाक्षिक सांस्कृतिक शृंखला की पहली दो दिवसीय प्रस्तुतियां नवम्बर के दूसरे पखवाड़े में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हो चुकी है। इन प्रस्तुतियों की खासियत रहीं कि भपंग वादन और कालबे...

जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम सेन्टर में आमजन जमा करा सकते है अनुपयोगी सामान

Image
आदि महोत्सव के अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर द्वारा RRR सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र... आगाज केसरी जयपुर। जयपुर समारोह-2024 के आयोजनों की श्रृखंला के अन्तर्गत शुक्रवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ट्राइफेड एवं नगर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को दस दिवसीय ‘‘आदि महोत्सव’’ का शुभारंभ माननीय राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बाबू लाल खराड़ी एवं महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र शिल्पग्राम में 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2024 तक आदि महोत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत SHG गुप द्वारा बनाये गये प्रोडेक्ट जैसे-हाथ से बने हुए ऊनी वस्त्र, क्रोशिया हाथ से बने मुरब्बा (मुलेठी, सौफ), हाथ से बने स्कीन केयर प्रोडेक्ट, रिसाईकलिंग वर्क, कुशन बेडशीट, बैंग, गोट पत्ती वर्क आदि की स्टॉल्स लगाई गई है।  इस प्रदर्शनी की खास बात यह है कि यहां RRR (Reduce, Reuse, Recycle) सेन्टर की स्टॉल्स भी लगाई गई जिसमें आमजन आकर अनुपयोगी सामान जमा करवा सकते है जो कि भविष्य में जरूरत...

केन्द्र ने स्वीकृत की जयपुर के लिए पर्यटन की दो योजनाएं

Image
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास रंग लाये... आगाज केसरी जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा भेजी गयी क़रीब 145 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को इस संदर्भ में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इन कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिलाया था।  केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की घोषणा की थी और उसके बाद से ही वे जल महल औऱ आमेर-नाहरगढ़ के विकास के लिए रोप-वे तथा अन्य योजनाओं की केन्द्र द्वारा स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी। दिया कुमारी ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल-इंजन की सरकार का पूरा लाभ र...

राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

Image
न्यायालय के स्पष्ट आदेश का 4 सप्ताह में करना था पालन, टालमटोल में अब तक बीत गए 30 सप्ताह  सरकारी तंत्र के जिम्मेदारों को जगाने के लिए राम धुन, हनुमान चालीसा, शांति पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ 2 दिसंबर से मिशन राइट एवं जस्टिस के अध्यक्ष केएल पंजाबी ने गांधीवादी तरीके से विरोध के लिए संभाला मोर्चा... आगाज केसरी जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ‌द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना और दशकों से पीड़ितों परिवारों को प्रताडित करके उनके हक की राशि छीनने की साजिश रची जा रही है। जयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये खुलासा किया मिशन राइट एवं जस्टिस के अध्यक्ष के एल पंजाबी ने। सामाजिक कार्यकर्ता के एल पंजाबी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद दशकों से पीडित पक्षकारों को उनके जायज हक की राशि का भुगतान नहीं करने के साथ ही पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा निरन्तर झूठे आश्वासन देकर चक्कर कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और आमजन की सुविधार्थ बनाई गई नीतियों के तहत दशकों पूर्व अवाप्त की गई जमीनो के जायज हक की राशि उनके मालिकों को ...

विधायक दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया पायलट का आभार व्यक्त

Image
पायलट ने कहा दौसा की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. .. आगाज केसरी जयपुर। दौसा से नव-निर्वाचित विधायक दीनदयाल बैरवा के नेतृत्व में आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।  उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि इन उपचुनावों पर खास कर दौसा विधानसभा क्षेत्र पर पूरे देश की नजर थी। यहां से पार्टी को जो कामयाबी मिली है उसका श्रेय आप सभी को जाता है। उन्होंने कहा कि दौसा के सांसद मुरारीलाल मीणा, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डल अध्यक्षों सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कार्य किया।  दौसा के प्रत्येक समाज, वर्ग के लोगों ने कांग्रेस पार्टी का साथ देकर इस चुनौती पूर्ण समय में एकजुटता का परिचय दिया और सरकार, प्रशासन के दबाव में नहीं आकर कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद दिया जिसके लिए मैं दौसा की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।  इस अवसर पर नव-निर्वाचित विधायक बैरवा ने पायलट का आभार व्यक्त करते हुए सभी समाज...

नेत्रहीन अध्यापक को प्रताड़ित करने के मामले में शिक्षा मंत्री हुए सख्त

Image
जिला शिक्षा अधिकारी सहित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश... आगाज केसरी जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नेत्रहीन अध्यापक लेवल-1 अजय देवेंदा जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा जयपुर में पदस्थापित है को प्रताड़ित करने के मामले में सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक, जयपुर ग्रामीण कृष्ण पल सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू तथा आरोपी श्रीमती रेखा सोनी अध्यापक लेवल-1 के खिलाफ कठोर कारवाही के आदेश संयुक्त निदेशक शिक्षा श्रीमती मंजू शर्मा को दिए है।  पीडित अध्यापक अजय देवेंदा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि अध्यापिका रेखा सोनी जिसका स्कूल के बच्चों से हाथ पैर दबवाने का वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था। जिस पर उसके खिलाफ शिक्षा विभाग ने कारवाही की थी। उक्त अध्यापिका उसे वीडियो वायरल करने का दोषी बता कर झूठे आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित कर रही है। उक्त अध्यापिका की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह ने मेरे खिलाफ 16सीसी की कार्यवाही करते हुए मुझे नोटिस दिया है। जिसमे मेरे ऊपर विद्यालय में वीडियो बनाकर वा...

5 करोड़ गीता पाठ का लक्ष्य

Image
अंतरराष्ट्रीय गीता प्रचारक मनीषी ज्ञानानंद महाराज का मुख्यमंत्री आवास पर हुआ अभिनंदन शैक्षणिक संस्थानों में गीता जयंती आयोजित करने सहित अन्य विषयों पर हुआ संवाद... आगाज केसरी जयपुर। जीओ गीता परिवार एवं सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन की ओर से मानविकी पीठ सभागार में आयोजित "श्रीमद्भगवत गीता सनातन जय घोष" विषय पर व्याख्यान को संबोधित करने जयपुर पधारे अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने सर्वप्रथम जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन आरती एवं ध्यान किया मंदिर महत्व परिवार द्वारा महाराज को भगवा दुपट्टा ओढ़ा कर गोविंद देव जी की छवि एवं प्रसाद भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि सनातन धर्मशास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भगवत गीता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गीता जयंती एवं गीता महोत्सवो के माध्यम से हिंदुस्तान सहित यू एस, यूके, मॉरिशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका समेत कई देशों में प्रचारित एवं प्रसारित करने का कार्य महाराज पिछले 50 वर्षों से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप श्रीमद् भागवत गीता भेंट की जीओ गीता परिवार राजस्थान के प्...

डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश

Image
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुआ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन ... आगाज केसरी जयपुर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कुर्रेजात, सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी एवं भू-रूपांतरण सहित समस्त प्रकार के लंबित राजस्व वादों में भी कमी लाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभांवित करने एवं खोले गए रास्तों पर जल्द से जल्द ग्रेवल सड़कों के निमार्ण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में जिले में संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समस्त तैयारियां दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी स्तर पर आयोजित होने वा...

दिया कुमारी ने केंद्र से की 900 नये आंगनबाड़ी भवनों की मांग

Image
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से की मुलाक़ात उदयपुर में तैयार होगा महिला एवं बाल विकास का रोडमैप, जनवरी में होगा राष्ट्रीय चिंतन शिविर आगाज केसरी जयपुर। देश के सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभाग का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर जनवरी माह में उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। इस चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री भाग लेंगे तथा आँगनबाड़ी केन्द्रो, पोषाहार तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर और राज्यों की आवश्यकतानुसार एक रोडमैप तैयार करेंगे।    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और विभाग से संबंधित सभी मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की।       उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी से माँग की है कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को एकमुश्त जारी किया जाये, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका मानदेय हर माह प्र...

संविधान हमें अधिकार देने के साथ ही देता है कर्तव्यों की भी सीख - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Image
संविधान की मूल भावना के तहत प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार आगाज केसरी जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संविधान में निहित लोक कल्याण की मूल भावना को सर्वाेपरि मानते हुए प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं और नीतियों के माध्यम से संविधान की मूल भावना को साकार किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर नागरिक को समान अवसर प्राप्त हों जिससे समावेशी समाज का निर्माण हो सके। शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित ‘संविधान दिवस कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन संविधान की महिमा का उत्सव और उन महान व्यक्तित्वों को याद करने का दिन है, जिन्होंने इस अद्भुत दस्तावेज का निर्माण किया। श्री शर्मा ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे प्रभावी संविधान है। यह हमारे लोकतंत्र का आधार होने के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का मार्गदर्शक भी है। इसमें समानता,...

राइजिंग राजस्थान से प्रदेश की पूरे देश में उभरेगी नई पहचान, भव्य आयोजन से निवेश समिट छोडे़गा अमिट छाप :मुख्यमंत्री

Image
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक समिट के सुनियोजित आयोजन एवं ब्रांडिंग के दिए विस्तृत निर्देश आगाज केसरी जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का वृहद् स्तर पर आयोजन करने जा रही है तथा इस समिट के माध्यम से प्रदेश की पूरे देश में एक नई पहचान उभरेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान होने वाली सभी गतिविधियों का सुनियोजित एवं भव्य स्तर पर आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह समिट निवेशकों को आकर्षित करने के साथ ही पूरे देश में अपनी छाप छोड़ सके। शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि समिट के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लिए कार्य निर्धारण के साथ अधिकारी नियुक्त किए जाएं और उनकी पूरी जिम्मेदारी तय की जाए। कंट्री पार्टनर्स की जानकारी को बनाएं ब्रांडिंग का हिस्सा शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार क...

सब्जी मंडी वाले पार्क में लगेंगे झूले

Image
शिविर में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंत्री से कहा हमारे पार्क में झूले लगवादो शिक्षा मंत्री ने अविलम्ब अधिकारियों को दिए निर्देश... आगाज केसरी कोटा।  शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले 'सरकार आपके द्वार' जनसमस्या समाधान शिविर कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 52 में आयोजित किया गया। कोटा दक्षिण नगर निगम के ये 8 वार्ड रामगंजमंडी विधानसभा में आते है।  शिविर का शुभारंभ मंत्री मदन दिलावर ने प्रातः 11 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। शिविर के प्रारंभ में उपस्थित जनसमूह को सरकारी विभागों की योजनाओं का एक एक कर विस्तृत विवरण दिया गया और जो पात्र लोग थे एवं अभी तक आवेदन नहीं किया है उनका मौके पर ही आवेदन भरवाकर स्वीकृति जारी की गई।  इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने शिकायत लेकर आए लोगों का नाम पुकारना शुरू किया, बारी बारी से उपस्थित जनो को बुलाकर उनकी समस्या सुनी और शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 198 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनका मंत्री ने निस्तारण करने...

कृषि में नवाचार और सिंचाई सुविधाओं से बनेगा किसान समृद्ध- दिया कुमारी

Image
  आगाज केसरी कोटपूतली। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कोटपूतली के कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन का लोकार्पण कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा, MSP की दरें बढ़ाना, Soil Health Card, Drones के माध्यम से फसल सुरक्षित करना जैसे कई कार्य किए गए। इसी क्रम में राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में ERCP की स्वीकृति यमुना का जल शेखावाटी को मिलेगा। फार्म पोण्ड, बूंद-बूंद सिंचाई जैसे कार्य किए गए। इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण संसद राव राजेंद्र सिंह जी, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव, कुलपति बलराज सिंह, डीन सुरेंद्र सिं, देवायुष सिंह, करण सिंह गुर्जर, नरेंद्र,  अजय चौहान एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

महिला हिंसा की रोक-थाम के उपायों पर चर्चा

Image
आगाज केसरी जयपुर। विशाखा महिला शिक्षा एवं शोध समिति की ओर से महिला हिंसा रोकथाम के जागरूकता अभियान के तहत भांकरोटा के गणेश विहार और मुकुन्दपुरा कच्ची बस्ती स्थित आंगनबाड़ी में महिलाओं और किशोरियों के साथ चर्चा की गई। चर्चा में लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा की रोक-थाम के उपायों और विशाखा संस्था द्वारा भांकरोटा थाना परिसर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की उपयोगिता पर जानकारी साझा की गई। संस्था की काऊंसलर ने महिलाओं को बताया कि वे घर और बाहर विभिन्न तरह के हिंसा की शिकार होती हैं और जानकारी के अभाव में उस हिंसा और प्रताड़ना को अपनी नीयति मान कर उसे अपने जीवन का हिस्सा बना लेती हैं जो गलत है। काऊंसलर ने उन्हें केन्द्र की कार्य शैली के बारे में समझाया और बताया कि कैसे वह अपने साथ होने वाली हिंसा व प्रताड़ना को रोक सकती हैं। हिम्मत दिखा सकती हैं। काऊंसलर ने महिला या बालिका के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या हिंसा होने पर तत्काल इसकी जानकारी महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की काऊंसलर को देने की बात कही और बताया कि इस तरह की समस्त जानकारी को पूर्णतया गोपनीय रखा जाता है। ...

सरकारी खजाना लूटने के लिए DSM ने रचा बड़ा षड्यंत्र

Image
फर्जीवाड़े के लिए महिला मरीज को बता दिया पुरुष महिला मरीज एक दिन रही भर्ती, अस्पताल प्रशासन ने तीन दिन भर्ती दिखाकर परिजन को हस्ताक्षर के लिए किया मजबूर अस्पताल की जांच होने पर और भी कई बड़े घोटाले आ सकते हैं सामने... आगाज केसरी चिड़ावा।  लोहारू बाईपास रोड पर स्थित डीएसएम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर आरजीएचएस के माध्यम से सरकारी खजाना लूटने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में मरीज के भर्ती होने से लेकर बिल पास के लिए किए गए फर्जीवाड़े के कारण अस्पताल प्रशासन की विश्वसनीयता दाव पर लग गई है।  जानकारी अनुसार शहर के  लोहारू बाईपास रोड पर संचालित डीएसएम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर   एक युवक ने आरजीएचएस कार्ड से फर्जी बिल बनाकर फर्जीवाड़ा करने का अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर  आरोप   लगाया है।   इस संबंध में लॉयल निवासी सुरेंद्र काजला ने बताया कि उसकी बहन श्रवण देवी डीडवाना के पास कलवानी गांव में एएनएम के पद पर कार्यरत है। 15 अगस्त 2024 को उसके पेट में दर्द हो रहा था। पथरी होने की वजह से पहले भी कई बार दर्द आ चुका था। इलाज के लिए चिड़ावा डीएस एम अस्पताल में जांच करवान...

विश्व धरोहर जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में से एक - दिया कुमारी

Image
जयपुर का 297वां स्थापना दिवस उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम में भाग लिया... आगाज केसरी जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर शहर के 297वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि जयपुर की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षण प्रदान करने के साथ ही यहाँ आधुनिक विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर के परकोटे में सौ करोड़ के विकास कार्य करवाये जा रहें हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को स्थापना दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से स्टेचू सर्किल पर आयोजित दीपदान एवं रौशनी कार्यक्रम जयपुर वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि जयपुर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और नियोजित शहरों में से एक है। यह युनेस्को की विश्वधरोहर में शामिल है। यह एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा 18 नवम्बर 1727 में पूर्ण वैज्ञानिक तरीके से तथा वास्तुशास्त्र के आधार पर की गई है। इस शानदार और अद्धभुत शहर का वास्तु नियोजन विद्याधर भट्टाचार्य ने किया।  सवाई जयसिंह द्वितीय खगोलशास्त्र में निपुण थे। जयप...

लोकतंत्र में गुंडागर्दी, दादागिरी या फिर बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगीःमदन राठौड़

Image
राहुल गांधी को देश की राजनीति और देश की परिकल्पना को समझने की जरूरत... आगाज केसरी जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान राजनीति में गुंडागर्दी, दादागिरी और बाहुबलियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया। राठौड़ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे है। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबलियों की नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते है। राजनीति में ऐसे बाहुबलियों, गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरंक्षण देने की आवश्यकता नहीं है।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी। लोकतंत्र में हमारे मतदाताओं को फैसला करना चाहिए कि क्या ऐसे पहलवान, बाहुबली, दादागिरी करने वाले या गुंडागर्दी करने वालों को राज देना है या फिर कानून सम्मत चलने वाले, सेवा करने वाले सभ्य समाज के लोगों को महत्व देना है। राठौड़ ने मीडिया से आह्वान किया कि ऐसे व्यक्ति तो बाहुबलियों और गुंडागर्दी की बात करते ...

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के दस्तकारों और कलाकारों को दी सौगात

Image
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभान्वितों द्वारा बैंकों को चुकाये ऋण ब्याज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने के आदेश जारी... आगाज केसरी जयपुर।   उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत बैंकों से ऋण लाभान्वितों के लिए उनके द्वारा चुकाये गये ब्याज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने संबंधी आदेश जारी कर दिए। अब लाभार्थियों को महज 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मिल सकेगा। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत पीएम विश्वकर्मा योजना में ऋण प्राप्त लाभार्थियों के लिए यह घोषणा की थी, जिसकी अनुपालना की गई है। उद्योग मंत्री ने बताया कि योजना के अनुसार एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2023 से लागू की गई। योजना में भारत सरकार द्वारा कारपेन्टर, बोट मेकर, शस्त्रसाज, लुहार, हैमर एंड टूलकिट मेकर, लॉक स्मिथ, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, चर्मकार एवं फुटवियर आर्टिजन्स, राजमिस्त्री, टोकरी/ चटाई / झाडू निर्माता, गुड़िया / खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट मेकर संब...

राइजिंग राजस्थान में मीडिया सरकार और समाज के बीच सेतु --- कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Image
मीडिया और सरकार के बीच सकारात्मक सहयोग पर कार्यक्रम संपन्न... आगाज केसरी जयपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को राइजिंग राजस्थान में मीडिया की भूमिका  कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा मीडिया की सकारात्मक भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सरकार, उद्योग जगत, मीडिया, और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करता है और राइजिंग राजस्थान के निर्माण एवं सफलता में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने युवाओं सहित हर वर्ग के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को समाज के समक्ष सरकार के सकारात्मक कार्यों को उजागर करना चाहिए। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के निर्माण में मीडिया की भूमिका को सराहा। ब्रह्माकुमारीज जयपुर सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि मीडिया समाज में नई चेतना लाने क...