RBI90 क्विज़ में आईआईटी जोधपुर की टीम से रोहन चौधरी एवं वेदांत प्रथम एवं दूसरे स्थान पर एनएलयू जोधपुर की टीम से गौरांश अरोड़ा और दक्ष गर्ग रहे विजेता

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 90 वी वर्षगांठ के उपल्क्ष्य में RBI90 क्विज़ का जयपुर में किया आयोजन

जोनल राउंड आगामी 3 दिसंबर को इंदौर में और राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड दिसंबर 24 में मुंबई में होगा...


आगाज केसरी

जयपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक इस वर्ष अपने परिचालन का 90वां वर्ष मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में जयपुर में भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI90 क्विज़ का कार्यक्रम आयोजित किया । 

भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक नवीन नांबियार ने बताया कि RBI90 क्विज़ स्नातक छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामान्य ज्ञान-आधारित क्विज़ प्रतियोगिता है। उन्होने बताया कि RBI90Quiz एक टीम-आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, 79 कॉलेज टीमों को राज्य-स्तरीय दौर में भाग लेने के लिए चुना गया है । 


जयपुर में आज आयोजित RBI90 क्विज़ का राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में 158 छात्रों (79 टीमों) ने भाग लिया । प्रथम स्थान पर आईआईटी जोधपुर की टीम से रोहन चौधरी एवं वेदांत फुंडे विजेता रहे दूसरे स्थान पर एनएलयू जोधपुर की टीम से गौरांश अरोड़ा और दक्ष गर्ग विजेता रहे और तीसरे स्थान पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, उदयपुर की टीम से गौरीश जैन और प्रियांश चित्तौड़ा विजेता रहे। शीर्ष तीन टीमों के लिए पुरस्कार क्रमशः ₹2 लाख, ₹1.5 लाख और ₹1 लाख हैं।

विजेता टीम अब जोनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेगी जो कि 3 दिसंबर 2024 को इंदौर में होगा। राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड दिसंबर 2024 में मुंबई में होगा। 

कार्यक्रम के दौरान आरबीआई के उप महाप्रबन्धक विकास अग्रवाल और बैंकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती