राजस्थान फाउंडेशन और ग्लोबल टेली क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

111 लोगों ने जांच और परामर्श का लिया लाभ... 

आगाज केसरी

चिड़ावा। परमहंस पंडित श्री गणेश नारायण जी महाराज "बावलिया बाबा" की समाधि स्थल परिसर में नि:शुल्क निवारक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

राजस्थान फाउंडेशन और ग्लोबल टेली क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में मधुमेह, उक्त रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, गुर्दे की समस्या जैसी अनेक बीमारियों के परीक्षण किए गए। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर सतीश कटुला, डॉक्टर जयवीर राठौर, डॉक्टर अनुपम गोटी मुकुल और डॉक्टर मूर्ति गोकुला शामिल थी। 

शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश दईया ने फीता काटकर की। शिविर में 111 लोगों ने जांच और परामर्श का लाभ लिया। 

पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल के महंत संजय पुजारी की टीम ने इस आयोजन की व्यवस्था में सहयोग दिया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"