Posts

Showing posts from October, 2024

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

Image
सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया... आगाज केसरी जयपुर।  झालाना डूँगरी स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन किया गया। यह संस्थान भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान हैं एवं यहाँ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाता हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ड्रेस मेकिंग, कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, कोपा, ऑफिस मैनेजमेंट जैसे कोर्सस विशेष हैं।  समारोह में मुख्य अतिथि  लोकसभा सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने गत सत्र 2023-24 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरित किए ।  कार्यक्रम में आरडीएसडीई राजस्थान की उपनिदेशक श्रीमती प्रियंका सोमानी एवं प्रधानाचार्य मनहरभाई कातरिया ने संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं अवगत कराया कि संस्थान की एक छात्रा सुश्री संजू सैनी ने ड्रेस मेकिंग सीआईटीएस योजना अखिल भारत में उच्च ...

राजस्थान फाउंडेशन और ग्लोबल टेली क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

Image
111 लोगों ने जांच और परामर्श का लिया लाभ...  आगाज केसरी चिड़ावा।  परमहंस पंडित श्री गणेश नारायण जी महाराज "बावलिया बाबा" की समाधि स्थल परिसर में नि:शुल्क निवारक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान फाउंडेशन और ग्लोबल टेली क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में मधुमेह, उक्त रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल, गुर्दे की समस्या जैसी अनेक बीमारियों के परीक्षण किए गए। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर सतीश कटुला, डॉक्टर जयवीर राठौर, डॉक्टर अनुपम गोटी मुकुल और डॉक्टर मूर्ति गोकुला शामिल थी।  शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश दईया ने फीता काटकर की। शिविर में 111 लोगों ने जांच और परामर्श का लाभ लिया।  पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल के महंत संजय पुजारी की टीम ने इस आयोजन की व्यवस्था में सहयोग दिया।

जयपुर के 250 वार्डों में लगभग 2 लाख 50 हजार गोमय दीपक का किया जायेगा वितरण

Image
हिंगोनिया गौशाला की ईको फ्रेंडली दिवाली, गाय के गोबर से हुआ दीपो का उत्पादन   आगाज केसरी जयपुर। हिंगोनिया गौशाला गौसेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है। गौशाला में 18,000 से ज्यादा गौवंश की समुचित देखभाल व रखरखाव किया जाता है। समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी हिंगोनिया द्वारा उचित कदम उठाये जाते है। इस बार ईको फ्रेंडली दिवाली के लिए गौपुनर्वास केंद्र द्वारा गाय के गोबर से दीपो का उत्पादन किया जा रहा है। हिंदू धर्म में गाय के गोबर का विशेष महत्व है क्योंकि इसे पवित्र और शुभ माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय के गोबर में मां लक्ष्मी का वास होता है और इसीलिए कहा जाता है, “गोमय वसते लक्ष्मी”। हिंगोनिया गौशाला ने नगर निगम ग्रेटर और हेरीटेज के साथ मिलकर पर्यावरण के अनुकूल कदम उठाया है। गाय के गोबर से तैयार दीपक का पूजा में इस्तेमाल करना काफी शुभ माना जाता है साथ ही दीपक जलने के बाद इसका खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जो हमारी वनस्पति और पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक है। हिंगोनिया गौशाला के कार्यक्रम समन्वयक रघुपति दास ने बताया है की नगर निगम ग्रेटर और हेरी...

RBI90 क्विज़ में आईआईटी जोधपुर की टीम से रोहन चौधरी एवं वेदांत प्रथम एवं दूसरे स्थान पर एनएलयू जोधपुर की टीम से गौरांश अरोड़ा और दक्ष गर्ग रहे विजेता

Image
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 90 वी वर्षगांठ के उपल्क्ष्य में RBI90 क्विज़ का जयपुर में किया आयोजन जोनल राउंड आगामी 3 दिसंबर को इंदौर में और राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल राउंड दिसंबर 24 में मुंबई में होगा... आगाज केसरी जयपुर। भारतीय रिज़र्व बैंक इस वर्ष अपने परिचालन का 90वां वर्ष मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में जयपुर में भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI90 क्विज़ का कार्यक्रम आयोजित किया ।  भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक नवीन नांबियार ने बताया कि RBI90 क्विज़ स्नातक छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामान्य ज्ञान-आधारित क्विज़ प्रतियोगिता है। उन्होने बताया कि  RBI90Quiz एक टीम-आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, 79 कॉलेज टीमों को राज्य-स्तरीय दौर में भाग लेने के लिए चुना गया है ।  जयपुर में आज आयोजित RBI90 क्विज़ का राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में 158 छात्रों (79 टीमों) ने भाग लिया । प्रथम स्थान पर आईआईटी जोधपुर की टीम से रोहन चौधरी एवं वेदांत फुंडे व...

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
आगाज केसरी जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान क...

आईसीआईसीआई बैंक और मेकमायट्रिप ने यात्रा करने के शौकीनों के लिए लॉन्च किया सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड

Image
मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड मास्टरकार्ड और रुपे द्वारा संचालित होगा कार्डधारक असीमित रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करते हैं जो कभी एक्स्पायर नहीं होते... आगाज केसरी मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने घोषणा की कि उसने देश की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप (एमएमटी) के साथ साझेदारी में देश के यात्रा का बेहतरीन अनुभव पाने के शौकीन लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार प्रीमियम सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कई तरह के फीचर से भरपूर मेकमायट्रिप आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड असीमित रिवॉर्ड के साथ यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाता है। ये रिवॉर्ड कभी एक्सपायर नहीं होते। यह कार्ड मायकैश (मेकमायट्रिप की रिवॉर्ड करेंसी) के साथ एक अनूठा मूल्य प्रदान करेगा, जिसमें 1 मायकैश का मूल्य ₹1 के बराबर होगा। इससे होटल बुकिंग पर 6%, फ्लाइट, हॉलिडे, कैब तथा बस पर 3% मायकैश और अन्य खुदरा खर्चों पर 1% मायकैश मिलेगा और यह सब, पहले से लागू मेकमायट्रिप छूट के अतिरिक्त होगा। इस कार्ड पर दोहरी पेशकश यानि दो कार्ड की सुविधा के साथ उपलब्ध है क्योंकि यह मास्टरकार्ड और रुपे दोनों से संचालित है। इसके अलावा, रुपये क्...

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपये तक के आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

Image
आगाज केसरी जयपुर। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ("सेबी") के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ("डीआरएचपी") दाखिल किया है। कंपनी ने ₹6000 मिलियन (600 करोड़) तक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों के माध्यम से इक्विटी शेयरों (प्रत्येक का अंकित मूल्य रू5) की पेशकश के जरिये धन जुटाने की योजना बनाई है।  क्रिसिल के रिपोर्ट अनुसार सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड वित्त वर्ष 2024 के लिए ईपीसी व्यवसाय से राजस्व के मामले में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण ("ईपीसी") सेवाओं में विशेषज्ञता रखने वाली अग्रणी सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनियों में से एक है।   इस ऑफर में ₹5500 मिलियन (550 करोड़) तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू (''नया इश्यू'') और विक्रय शेयरधारकों द्वारा ₹500 मिलियन (50 करोड़) तक ऑफर फॉर सेल शामिल है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से पेश किए जाने वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड ("बीएसई") और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ("...

भारत और मलेशिया ने पारंपरिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है : मीणा

Image
आयुष मंत्रालय ने 100 दिन में देशभर में बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए 14,692 शिविर तथा विभिन्न परियोजनाओ के अंतर्गत राजस्थान में 210 आयुष शिविर आयोजित किए... आगाज केसरी जयपुर। आयुष मंत्रालय ने केंद्र सरकार के 100 दिनों में केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद के ‌द्वारा की गई जन स्वास्थ्य पहलों से राजस्थान में 8000 हज़ार से अधिक तथा देशभर में 7 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान संस्थान (सीआरआईएच), जयपुर के प्रभारी अधिकारी डॉ. निधि महाजन ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में दी। डॉ. निधि महाजन ने बताया कि संस्थान एनएबीएच प्रवेश स्तर प्रमाणित है और एनएबीएच मानकों के अनुसार सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रख रहा है। अनुसंधान अधिकारी डॉ. आशीष महाजन ने सीसीआरएच के परिधीय संस्थान सीआरआईएच, जयपुर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में इग पूविंग प्रोग्राम के साथ- साथ चार नैदानिक अनुसंधान अध्ययन किए जा रहे हैं और दो अनुसंधान अध्ययन जल्द ही शुरू किए जाने हैं। संस्थान में सामान्य ओपीडी, विशेष ओपीडी सेवाएं (त्वचा रोग, ईएनटी, मातृ एवं शिशु क्लिनिक, स्मेटो...

गाजे बाजे के साथ निकली अग्रसेन महाराज की विशाल शोभा यात्रा

Image
जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में  अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा शिव मंदिर केसरी चन्द चौधरी नगर से  गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।   समिति के विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया  शोभा यात्रा में  अग्रबंधु एवं महिलाओ, बच्चो ने उत्साह और उल्हास के साथ भाग लिया। समिति के महामंत्री शिव जालान ने बताया श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती के बाद अग्रसेन जी का रथ बेंड बाजे के साथ  केसरी चंद चौधरी नगर स्तिथ शिव मंदिर से रवाना  होकर आस पास के क्षेत्रों में होती हुई कनक विहार में संपन्न हुई। क्षेत्र के अग्रबंधुओ ने जगह जगह पर भगवान् अग्रसेन जी पर पुष्पवर्षा की श्री अग्रसेन महाराज की आरती की । कनक विहार में शरद मोदी के यह  महाआरती का आयोजन हुआ।   शाम को सभी अग्रबन्धु ने दीपमाला सजाकर अग्रदिवाली मनाई। 

वस्त्र समिति द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

Image
आगाज केसरी जयपुर। वस्त्र समिति संसद के एक अधिनियम (वस्र समिति अधिनियम, 1963) द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है और यह भारत सरकार के केंद्रीय वस्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। वस्त्र समिति स्वच्छ भारत का संदेश फैलाने के लिए लगातार काम कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन पर भारत के   प्रधान मंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाने के लिए देश भर में स्वच्छता अभियान चला रही है।  इसी  स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में वस्र समिति द्वारा आज नेहरू प्लेस में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। गहन स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नेहरू प्लेस की पार्किंग एरिया का चयन वस्र समिति के उपनिदेशक जयपुर गोविंद प्रसाद व गुणवत्ता आश्वासन अधिकारी विजय बाबू के जुनून और इच्छा से प्रेरित था जिसमें उन्होंने अपने कर्मचारियों और पड़ोस/समुदाय को ठोस और टिकाऊ स्वच्छता अभियान चलाने में शामिल किया था। श्रमदान के माध्यम से आसपास इलाके में किया गया।  सफाई अभियान सुबह 9.30 बजे प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ शुरू हुआ जिसके बाद वस्र समिति, जयपुर, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) और बै...

अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा 3 अक्टूबर को

Image
आगाज केसरी जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर आगामी 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा शिव मंदिर केसरी चन्द चौधरी नगर से  प्रात 8 बजे  प्रारम्भ होगी।   समिति के अध्यक्ष अरविन्द गर्ग नाइवाला ने बताया शोभा यात्रा को लेकर पश्चिमी क्षेत्र के अग्रबंधु एवं महिलाओ में बहुत उत्साह है।  समिति के महामंत्री शिव कुमार जालान ने बताया श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती के बाद अग्रसेन जी का रथ बेंड बाजे के साथ केसरी चंद चौधरी नगर स्तिथ  शिव मंदिर से रवाना होगा। क्षेत्र के अग्रबन्धु जगह जगह पर भगवान् अग्रसेन जी पर पुष्पवर्षा करेंगे एवं श्री अग्रसेन महाराज की आरती करेंगे। समापन कनक विहार में होगा वहां महाराज श्री अग्रसेन जी की महाआरती का आयोजन होगा। शाम को सभी अग्रबन्धु दीपमाला सजाकर अग्रदिवाली मनाएंगे।