Featured Post

लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा की रोक-थाम के उपायों पर चर्चा

Image
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का नंबर 74250181 जयपुर। विशाखा महिला शिक्षा एवं शोध समिति की ओर से भांकरोटा के केशुपूरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान के तहत लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा की रोक-थाम के उपायों और विशाखा संस्था द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की उपयोगिता पर छात्राओं के साथ चर्चा की गई। संस्था की काउंसलर ने छात्राओं को बताया कि किसी भी महिला या बालिका के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या हिंसा होने पर वह तत्काल इसकी जानकारी भांकरोटा थाने में स्थित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की काऊंसलर को दें। इस तरह की समस्त जानकारी को पूर्णतया गोपनीय रखा जाता है। इस दौरान मौजूद छात्राओं ने यह भी जानना चाहा कि अगर कोई उन्हें छेड़े या रास्ते में पीछा करे तो इस समस्या से कैसे छुटकारा मिल सकता है। इस पर काऊंसलर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का नंबर 7425018111 साझा करते हुए तत्काल इसकी सूचना देने की बात कही। इस अवसर पर हुई चर्चा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशुपूरा के प्रधानाध्यापक रामकुमार

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

जग जाहिर हिंदी समाचार पत्र का 12वां स्थापना दिवस...


जयपुर। नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में जग जाहिर हिंदी समाचार पत्र के 12वें स्थापना दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। नवल डांगी ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का साफा पहना कर और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें जग जाहिर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

अतिथियों मैं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, वन विभाग बोर्ड के डायरेक्टर सुनील मुदगल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी ज्योति मिश्रा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर विपक्ष के नेता राजीव चौधरी, शिक्षाविद संजय असवाल, समाजसेवी मदन यादव, मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक सोहन चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश एन भटनागर शामिल हुए।

अतिथियों की गौरवमाय उपस्थिति में जग जाहिर की ओर से सुभाष नाहर पुरस्कार हरिभूमि (हरियाणा) के न्यूज़ एडिटर शंभू भद्रा को प्रदान दिया गया।

सभी पत्रकारों को साफा पहना कर और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।। साथ ही उन्हें जग जाहिर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

पत्रकार सम्मान समारोह में ज़ी न्यूज़ (राजस्थान) के भरत चौधरी, न्यूज़ 18 (राजस्थान) के रोशन शर्मा, टीएनपी न्यूज़ के रघु गौड़, वरिष्ठ पत्रकार रोशन लाल शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार अत्री कुमार दाधीच, राजस्थान पत्रिका के फोटोग्राफर अनुग्रह सोलोमन, जन टीवी के सुदर्शन सिंह शेखावत, जनसंपर्क अधिकारी सरिता जाखड़, हिंदुस्तान जिंक के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश मूंदडा, दैनिक कंवर स्टोरी के संपादक जयप्रकाश दशोरा, वरिष्ठ पत्रकार विजय जैथलिया, दैनिक नवज्योति के गुणेंद्र शर्मा, दैनिक भास्कर के न्यूज़ एडिटर सुभाष बंसल, दैनिक किंग के संपादक मुकेश चौधरी को सम्मानित किया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना ने कहा मैंने विभाग में 32 वर्ष से अधिक समय दिया है। उन्होंने कहा मेरा अनुभव कहता है कि एक अच्छे वक्ता होने से ज्यादा जरूरी अच्छा स्रोता होना  है। इस अवसर पर उन्होंने जग जाहिर के संपादक और कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जग जाहिर के बारे में चर्चा करते हुए कहा सरकार से विज्ञापनों के लिए बिना मान्यता प्राप्त होने के बावजूद अपने दम पर चल रहा है यह वाकई मेहनत का परिणाम है जिसका मुकाबला सहज की कोई नहीं कर सकता।

वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश एन भटनागर ने कहा कि आज पत्रकार सबसे ज्यादा शोषित वर्ग है। पत्रकारिता को आज मिशन के तौर पर लिया जाना जरूरी है। यह खुशी की बात है पिछले 11 वर्षों में जग जाहिर में पत्रकारिता का धर्म निभाने का जज्बा देखा है।

वन विभाग बोर्ड के डायरेक्टर सुनील मुदगल ने जग जाहिर के संपादक अरुण कुमार की बेबाकी के लिए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा अक्सर हम प्रेस वार्ता में अरुण कुमार के सुलगते हुए सवालों का इंतजार करते हैं। अभावों में कलम को संघर्ष ज्यादा करना पड़ता है जिसका जग जाहिर बखूबी पालन कर रहा है।

शिक्षाविद संजय असवाल ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जिसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है। इसलिए जरूरी है समाज को दशा व दिशा देने में  कर्तव्य का पालन ईमानदारी से किया जाए।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के विपक्ष के नेता राजीव चौधरी ने कहा मीडिया समय-समय पर हमें हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है। उससे हमें सही और गलत निर्णय लेने में बड़ी मदद मिलती है।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी ज्योति मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में पत्रकारों को सहयोग करना चाहिए। साथ ही महिला पत्रकारों को सुरक्षा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

गायकार लियाकत अली ने कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज में पुराने गाने और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। उन्होंने "ओ हंसिनी", "ये जो मोहब्बत है", "मेरे महबूब कयामत होगी" गाकर जमकर तालियां बटोरी।

कार्यक्रम की सह संयोजिका वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जीनत कैफ़ी ने अपनी उम्दा आवाज में गजल पेश की।

संगीत के राजस्थान गौरव मोहन बालोदिया ने "बीते हुए लम्हों की"  गाकर सभी का मन जीत लिया।

दीक्षा पारीक ने वादा रहा सनम गीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सभी अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में जग ज़ाहिर के स्थापना दिवस विशेषांक का विमोचन भी किया गया।

सम्मान समारोह के अंत में कार्यक्रम संयोजिका एवं वरिष्ठ पत्रकार गीता यादव और जग जाहिर के संपादक अरुण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यक्रम का मंच संचालन सपना शाह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान