जेडीए में सावन माह में फल फूलों व बर्फानी की 15वीं झांकी का किया गया आयोजन
जेडीए में फल फूलों व बर्फानी बाबा की 15वीं झांकी का आयोजन...
आगाज केसरी
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण परिसर में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को सावन के पावन माह में फल फूलों व बर्फानी बाबा की 15वीं झांकी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तों एवं आमजन ने प्रसादी गृहण की...
इस अवसर पर जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र शर्मा, ओलंपियन एथलेटिक्स खिलाड़ी सपना पूनिया, जेडीए अधिकारी एवं कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, राधेश्याम तंवर अध्यक्ष सुप्यार देवी फाउंडेशन, अजय सिंह तंवर, मेघना तंवर सहित गणमान्य अतिथिगण भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में भगवान के भजन शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठे, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गए। कार्यक्रम में आए सभी लोगो ने कार्यक्रम के आयोजन को अति सुंदर बताया।
Comments
Post a Comment