Posts

Showing posts from May, 2024

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
आगाज केसरी जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... आगाज केसरी जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटो...

मैं हमेशा पत्रकार साथियों के साथ हर मोर्चे पर सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा नजर आऊंगा : शर्मा

Image
आईएफडब्लूजे (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) का राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन समारोहपूर्वक संपन्न... आगाज केसरी जयपुर। राजस्थान की राजधानी में राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन समारोह पूर्वक मनाया गया। पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि दैनिक महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक एवं सिविल लाइंस विधायक डॉ. गोपाल शर्मा के साथ समारोह की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना प्रसारण मंत्री डॉ रघु शर्मा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य एवं खबरों की दुनिया दैनिक के प्रधान संपादक डा. एल.सी. भारतीय के साथ इंडिया प्रेस मुंबई के संस्थापक जगदीश पी पुरोहित रहे। समारोह मे उपस्थित पत्रकारों को मुख्य वक्ता नारायण बारेठ पूर्व राज्य सूचना आयुक्त तथा हरदेव जोशी संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सनी सेबेस्टियन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारों की दशा और दिशा बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है। विश्व पटल पर पत्रकारिता और उससे जुड़े आंदोलनो की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की एक जमाना था जब ट्रेड यूनियन का वर्चस्व ...