राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ ने किया गुर्जर युवा सम्मेलन का सफल आयोजन
गुर्जर युवा सम्मेलन में देशभर के युवाओं ने दिया एकजुटता का संदेश गुर्जर युवा सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का हुजूम जयपुर। विजय सिंह पथिक जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में गुर्जर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। 13 साल बाद जयपुर में हुए युवा सम्मेलन में देश भर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समाज के युवाओं द्वारा देश सेवा और समाज सेवा में अपना प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम रहे। उद्घाटन राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने किया। राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चपराना ने बताया कि सम्मेलन में युवाओं को सामाज हित में एकजुट होने का आहान किया गया। युवाओं के समक्ष शिक्षा व रोजगार संबंधी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श, देश में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुर्जर समाज की उपेक्षा के प्रति विचार विमर्श, युवाओं को लेकर समाज में जेनरेशन गैप की अवधारणा पर बात की गई। साथ ही सरकार से स्वतंत्रता सेनानी व रा...