Posts

Showing posts from 2024

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Image
कलेक्टर ने दो सार्वजनिक अवकाश किए घोषित अगले साल जिले में 14 जनवरी मकर संक्रान्ति व 10 अक्टूबर करवा चौथ के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश... आगाज केसरी  झुंझुनूं। जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट रामावतार मीना ने प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में झुंझुनूं जिले में दो दिवसों पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ।  इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति व 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

मेडिकल एजुकेशन और स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान को बनायेंगे मॉडल स्टेट- चिकित्सा मंत्री

Image
आगाज केसरी जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल एजुकेशन व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की दृष्टि से मॉडल स्टेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दिशा में चिकित्सा शिक्षा विभाग विभिन्न मेडिकल कॉलेज, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी सहित अन्य परियोजनाओं के कार्यों को टाइमलाइन में पूरा करे।  चिकित्सा मंत्री स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का संकल्प पूरा करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है ताकि रोगियों को सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं अपने निकटतम स्थान पर उपलब्ध हो सकें। साथ ही, चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रदेश में युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के काम में लाएं तेजी खींवसर ने कहा कि राजकीय क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रदेश की दूसरी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्य को गति दी जाए। इससे मेडिकल कॉलेज के संचालन एवं प्रबंधकीय व्यवस्थाओं क...

कांग्रेस ने बाबा साहेब का सम्मान कभी नहीं किया, देश बाबा साहेब के संविधान के हिसाब से ही चलेगा- मुख्यमंत्री

Image
भाजपा अम्बेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रही.. आगाज केसरी  नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को दिल्ली दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबासाहेब के अंत्योदय के विचार को लेकर चलती है। बाबा साहेब हमेशा दलित, पिछडे वर्ग एवं अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के उत्थान की बात करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर आगे चल रही है। सदन में गृहमंत्री अमित शाह जी की बात से कांग्रेस तिलमिला गई है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान कभी नहीं किया। बाबासाहेब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया, बाबा साहेब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया, बाबा साहेब ने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने विरोध क्यों किया, बाबा साहेब को कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया, पंचतीर्थों के विकास का काम क्यों नहीं किया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहेब के पंचतीर्थों का निर्माण कर उनके योगदान को देश के सामने रखा।   मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने दलित परिवार से आने वाले रामनाथ कोविंद तथा आदिवासी समाज से आने वाली बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश के...

त्वरित न्याय पाने का विशेष अवसर शनिवार व रविवार को भी मिलेगा

Image
अवकाश वाले दिन भी उपभोक्ता आयोग खुलेगा आयोग अध्यक्ष मनोज मील खुद करेंगे काउंसलिंग... आगाज केसरी   झुंझुनूं। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में न्याय टेबल पर रोज प्री-काउंसलिंग हो रही है। मानवीय जीवन की अत्यावश्यक सेवाओं में से महत्वपूर्ण विद्युत सेवा के उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेश टीबड़ा के नेतृत्व में निगम के नोडल अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता न्याय टेबल पर सुनवाई कर समस्याओं का तुरन्त समाधान कर रहे हैं।  इसी कड़ी में गुरुवार 19 दिसम्बर को विशेष रूप से विद्युत विभाग के सभी उपभोक्ताओं के लिए न्याय टेबल लगेगी। जिसमें वीसीआर,मीटर जलने, पुराने पीडीसी प्रकरणों का निस्तारण करवाने का अवसर मिलेगा। जानकारी देते हुए उपभोक्ता आयोग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के मार्गदर्शन में न्याय टेबल पर आपसी समझाइश से मामलों का निस्तारण करवाने के लिए शनिवार 21 दिसम्बर को अवकाश के दिन भी सुनवाई का अवसर पीड़ित उप...

प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की सौगात

Image
प्रदेश सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय समारोह दादिया (जयपुर) में आयोजित एनजीबीआई लिंक परियोजना के तीन पैकेज का शिलान्यास, नवनेरा बैराज का लोकार्पण ऊर्जा तंत्र सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे की विभिन्न परियोजनाएं भी शामिल आगाज केसरी   जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की सौगात दी। कार्यक्रम में परियोजना के एमओए पर हस्ताक्षर के साथ ही, केन्द्र और राज्य सरकार की 11,041 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण, 35,234 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 58,546 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया का प्रारम्भ भी हुआ।  प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश के विकास की गारंटी का साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से संशोधित पार्वती-कालीसिंध चंबल (एकीकृत ईआरसीपी) परियोजना धरातल पर उतरना प्रारम्भ हो चुकी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने परियोजना के प्रथम चरण में पेयजल के लिए कूल नदी पर रामगढ़ बै...

सुबह-सुबह योग-व्यायाम जरूर करें, स्वस्थ रहें: मुख्यमंत्री

Image
मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, सेंट्रल पार्क में लोगों से की मुलाकात... आगाज केसरी जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह जयपुर के सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक किया। उन्होंने वॉक के साथ लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया। इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए, फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए वॉक करने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को सुबह-सुबह योग, व्यायाम या मॉर्निंग वॉक जरूर करना चाहिए जिससे वे स्वस्थ रहेंगे तथा पूरे दिन ताजगी तथा ऊर्जावान रहते हुए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने सेंट्रल पार्क स्थित प्राचीन मन्दिर महामाया दरबार और बालाजी मन्दिर में दर्शन किए। इसके बाद शर्मा ने आमजन के साथ चाय पर चर्चा भी की। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश को देंगे विशेष सौगातें

Image
राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम डबल इंजन की सरकार संकल्प पत्र में किए प्रत्येक वादे को करेगी पूरा- मुख्यमंत्री  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा आगाज केसरी जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के सांगानेर स्थित दादिया ग्राम में 17 दिसंबर को राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुनिया के लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में चार ही जातियां हैं-युवा, किसान, महिला और मजदूर। देश का उत्थान इन चारों की उन्नति से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्री मोदी की इसी सोच के अनुसार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर इन चारों वर्गों को ढेरों सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि 12 ...

गिरिराज जी के आशीर्वाद से विकसित राजस्थान के सपने को करेंगे शत-प्रतिशत पूरा - भजनलाल शर्मा

Image
मुख्यमंत्री ने किया पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास... आगाज केसरी   जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बंशीवाले गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के सपने को शत प्रतिशत पूरा करेंगे और प्रदेश समृद्धि की राह पर निरंतर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा का विकास कार्य इस पावन धाम की आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा करते हुए श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करेगा।   शर्मा रविवार को डीग में पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में एक तरफ हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण भी हो रहा है। हम प्रदेश में सड़कों और नए एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने के अपने संकल्प पर निरंतर काम कर रहे हैं जिसका फायदा श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। जनता के आशीर्वाद से आध्यात्मिक विकास के सभी कार्य करेंगे पूरे मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए यहां देश-विदेश से हर साल करीब 2 करोड़ श्रद्धालु आ...

9 गांवों में लगें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 2967 ने उठाया लाभ

Image
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है... आगाज केसरी   झुंझुनूं। जिले के गांवों 9 गांवों में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में पहले दिन 2287 मरीजों एवं आमजन ने शिविरों का लाभ उठाया।।  सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को ब्लॉक बुहाना में पचेरी कला में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ जयवीर सिंह भगासरा ने किया। शिविर में एनसीडी के के 37 मरीजों सहित कुल 122 लाभार्थियों ने लाभ उठाया।  ब्लॉक चिड़ावा के अरडावता में आयोजित शिविर का शुभारंभ सरजीत ओला और कुरड़ाराम ओला ने किया इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा भी मौजूद रहे। कैम्प में एन सी डी के 53 मरीजों, तीन को टीके लगाए, मौसमी बीमारियों के 24 मरीजों कुल 211 मरीजों ने लाभ उठाया। ब्लॉक झुंझुनूं के बजावा में आयोजित शिविर के शुभारंभ पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ राजश्री जनप्रतिनिधि रेखा देवी, जितेंद्र टेलर मौजूद रहे। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों की बीपी शुगर...

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड करेगा 1003 पदों पर भर्ती

Image
आर.सी.डी.एफ, डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड़ के लिये होगी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी आगाज केसरी   जयपुर। जयपुर, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिये आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी। श्री दक ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती द्वारा आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिये भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित की किया जा रहा है। आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिये विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लि...

नारी की सुदृढ़ स्थिति समृद्ध और मजबूत समाज का प्रतीक - मुख्यमंत्री

Image
राज्य सरकार का एक वर्ष-राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन राज्य सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित - भजनलाल शर्मा एक लाख नवीन ‘लखपति दीदी‘ का सम्मान एवं 216 चिह्नित कलस्टरों में नमो ड्रोन दीदी का चयन  मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, एवं राज सखी पोर्टल सहित कई योजनाओं का शुभारम्भ आगाज केसरी   उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नारी की सुदृढ़ एवं सम्मानजनक स्थिति एक उन्नत, समृद्ध और मजबूत समाज व राष्ट्र का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का एक वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का जो मौका दिया, उसमें माता-बहनों की आधी आबादी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। हमारे शास्त्रों में कहा भी गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ यानी जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भी कहना था कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाए बिना दुनिया का कल्याण संभव नहीं है।   मुख्यमंत्री राज्य सरकार का एक वर्...

चिकित्सा मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन

Image
'जिला विकास पुस्तिका' का विमोचन मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 97 हजार 428 लाभान्वित कृषकों को द्वितीय किस्त हस्तांतरित की गई... आगाज केसरी बीकानेर । राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रवींद्र रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और पंच गौरव का अवलोकन किया।  पशुपालन विभाग की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया तथा सहकारी समितियों को 100 मैट्रिक टन गोदाम निर्माण के लिए अनुदान राशि का चेक सौंपा। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका में जिले के 42 विभागों द्वारा की 1 वर्ष की उपलब्धियों, बजट घोषणाओं और जिले के नवाचारों सहित विभिन्न बिंदुओं को संकलित किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास पुस्तिका के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए विभिन्न कार्यों की आमजन को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने...

राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का म्यूजिक लांच

Image
फिल्म का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है: लखविंदर सिंह आगाज केसरी जयपुर।  राजस्थानी फिल्म तांडव-2 का म्यूजिक पिंकसिटी प्रेस क्लब में लॉन्च किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर लखविंदर सिंह और निर्माता केआर मीना सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता डॉक्टर अर्चना शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हबीब गार्नेट, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, फिल्म निर्माता नंदकिशोर मित्तल, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया, समाजसेवी कार्तिकेय भारद्वाज रहे। इस मौके पर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, व्यापारी बंटी तोमर, प्रोड्यूसर के आर मीणा, समाजसेवी पवन भगत, एसीपी राजस्थान पुलिस आलोक गौतम, व्यापारी रईस अंसारी, एक्स डायरेक्टर डीडी राजस्थान के के बोहरा, प्रचार ग्रुप के जितेंद्र सिंह शेखावत, राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद थे। डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि फिल्म का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा है। यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म तांडव का सीक्वल है। इसमें ...

सैल्यूट तिरंगा' राजस्थान की ब्रांड एंबेसडर बनीं एंकर प्रीति सक्सेना

Image
आगाज केसरी   जयपुर। देशभर में राष्ट्रवादी सेवाओं और तिरंगा प्रेम को बढ़ावा देने वाले प्रतिष्ठित संगठन सैल्यूट तिरंगा ने अपनी राजस्थान इकाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा; मुख्य संरक्षक माननीय सांसद मनोज तिवारी; *प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान मदन मोहन पालीवाल* ने संपूर्ण राष्ट्रीय और प्रदेश टीम की सहमति से प्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।  प्रीति सक्सेना का संगठन में स्वागत करते हुए, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन पालीवाल ने कहा, "हमारा संगठन प्रीति जी जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्तित्व को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर गर्व महसूस कर रहा है। उनकी उपस्थिति से हमारी राष्ट्रवादी गतिविधियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।"  प्रीति सक्सेना अपने कार्यक्षेत्र में न केवल जयपुर और राजस्थान का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी अनोखी एंकरिंग शैली और जनसंपर्क कौशल के माध्यम से उन्होंने लाखों दिलों को जोड़ा है। उनकी समाज सेवा और तिरंगा प्रेम से प्रेरित होकर, सैल्यूट तिरंगा को विश्वास है कि उनके संगठन में जुड़ने से संगठन की आवाज और अधिक बुलंद होगी। यह गौरत...

गीता जयंती पर एक मिनट एक साथ गीता पाठ कि वैश्विक आवाहन में सहभागिता के साथ हुई विचार गोष्ठी

Image
आगाज केसरी   जयपुर। पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज मानसरोवर, जयपुर एवं जीओ गीता परिवार, जयपुर जिला द्वारा "कर्म की अवधारणा और युवाओं के लिए गीता की प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी का शुभारंभ गोष्टी के प्रमुख वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर योगाचार्य योगी मनीष, संस्थापक, सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन एवं अतिथियो ने किया।  योगी मनीष ने अंतर्राष्ट्रीय गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" के तहत गीता के प्रथम श्लोक 9वे अध्याय के22वें श्लोक एवं अंतिम 18 अध्याय के अंतिम श्लोक को महाराज जी की वाणी में प्रसारित करते हुए उसके अर्थ को विद्यार्थियों के सामने रखा, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी के जीवन की वर्तमान समस्त समस्याओं का समाधान भागवत गीता में समाया है यह सिर्फ धार्मिक नहीं अपितु एक वैज्ञानिक ग्रंथ है उन्होंने गीता उन सूत्रों को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया जिससे वर्तमान कंपटीशन के कारण उत्पन्न तनाव अवसाद से मुक्त हो सदैव हंसते मुस्कुराते आनंद के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर पाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोपाल शरण महाराज ने...

राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के सभागार में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव

Image
युवाओं के सपने साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही राजस्थान सरकार मंत्री जोगाराम पटेल ने नव चयनित अभ्यर्थियों प्रदान किये नियुक्ति पत्र जिला विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन... आगाज केसरी   जयपुर। राजस्थान सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को नियुक्ति प्रदान की है साथ ही, बेरोजगार युवाओं को करीब 90 हजार भर्तियों की सौगात भी दी है। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का। जोगाराम पटेल ने यह बात गुरुवार को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित सम्मेलन में आयोजना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान आवासन मंडल सहित कई विभागों के नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन...

21 टीमों के 200 छात्र-छात्राऐं ने दी प्रस्तुति

Image
राम भजनों से भजनमय हुआ मसाला चौक ‘‘राम ही सुर ’’ भजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को किया सम्मानित मसाला चौक (ओपन थियेटर) में आयोजित किया गया कार्यक्रम आगाज केसरी   जयपुर। जयपुर समारोह-2024 की श्रृखंलाओं के अन्तर्गत गुरूवार को ‘‘राम ही सुर’’ कार्यक्रम मसाला चौक, रामनिवास बाग पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, सांस्कृतिक समिति चैयरमेन श्रीमती दुर्गेश नन्दनी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, रमेश चन्द्र सैनी, गणेश सिंह नाथावत, विरेन्द्र सिंह शेखावत, इन्द्र प्रकाश धाभाई, लक्ष्मण नूनीवाल, श्री महेश सैनी, विजेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्कूल कॉलेजों की छात्राऐं मौजूद रही। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनों की प्रस्तुति का आनंद लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को भगवान राम के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है भजन प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनमें संस्कारों का बीजारोपण होगा और भी संस्कारवान बनेंगे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ‘‘राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता में 11 स्कूल, ...

बिजली विभाग में 487 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी

Image
बिजली विभाग में 487 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी आगाज केसरी जयपुर। प्रदेश के पांच बिजली निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों के लिये कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों और तकनीशियन-आईटीआई के 216 पदों की कुल 487 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जनवरी 2025 में जारी की जायेगी। ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के अनुसरण में राज्य सरकार की पांचों बिजली कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) के विभिन्न संवर्गों के पदों से जुड़ने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गये हैं। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है। श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ...

सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश को को मिलेंगी कई सौगातेें

Image
आगाज केसरी जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में 12 से 15 दिसम्बर और 17 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवा, महिला, किसान और मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें दी जाएगी।  शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा की। उन्होने कहा कि 12 दिसम्बर को ही जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में 1 लाख नियुक्तियां एवं भर्ती की सौगात दी जाएगी।  शर्मा ने कहा कि 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत डीबीटी हस्तांतरण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसानों को कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, उन्होंने पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण सहित कृषि कल्याण की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।...

वैश्विक अभियान से 5 करोड़ गीता प्रेमियों को जोड़ने का लक्ष्य

Image
गीता जयंती पर गोविंद देव जी मंदिर मंगला आरती से होगा गीता महोत्सव का शुभारंभ गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा राजस्थान गीता महोत्सव की घोषणा एवं पोस्टर का विमोचन... आगाज केसरी जयपुर। सनातन धर्मशास्त्र शिरोमणि श्रीमद्भगवत गीता को पिछले पांच दशको में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों लोगों तक पहुंचाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज ने गीता ज्ञान तीर्थ कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में पधारे अनेक संत महात्माओ की उपस्थिति में राजस्थान के प्रथम गीता महोत्सव की घोषणा करते हुए जीओ गीता के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, राजस्थान प्रदेश संयोजक किशन पाठक एवं योगाचार्य योगी मनीष के साथ पोस्ट का विमोचन किया। गीता जयंती को 11 बजे "एक मिनट एक साथ गीता पाठ" का वैश्विक आव्हान अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे सर्वमंगला सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने कहा की जीओ गीता संस्थान के संस्थापक गीता मनीषी गुरुदेव ज्ञानानंद महाराज द्वारा गीता ज्ञान तीर्थ कुरुक्षेत्र से 2016 में पहली ...