जहां तलवार के बल पर भी अपना सर नहीं झुकाया उस राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में एक निर्दाेष का सर तन से जुदा कर दिया - सुधांशु
उदयपुर में भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन...
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस राजस्थान में यहां के वीरों ने तलवार के बल पर भी अपना सर नहीं झुकाया उस राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में एक निर्दाेष का सर तन से जुदा कर दिया गया।
डाक्टर सुधांशु त्रिवेदी उदयपुर में भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून लहूलुहान, सरकार में आपसी घमासान और किताबों में महाराणा प्रताप की जगह अकबर महान जैसा कार्य चल रहा है। यहां किसान से लेकर युवा परेशान है। महिला अत्याचारों को लेकर तो पूरे देश में राजस्थान बदनाम है। पेपर लीक के मामलों से लाखों युवाओं को भविष्य बर्बाद हो गया है। सरकार रोजगार देने की बजाए सिर्फ युवाओं को भ्रमित कर रही है।गहलोत सरकार की गारंटी योजनाओं पर उन्होंने जवाब दिया कि पहले भी सरकार आने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक दो तीन चार गिनते हुए दस दिनों में किसानों का लोन माफ करने की बात कही थी लेकिन आज पांच साल बाद भी किसान वहीं का वहीं खडा है। ईडी के छापों के मसले पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वे बच नहीं सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बार-बार यह बात कही है कि जो भ्रष्टाचारी है उसको हम सजा जरुर दिलवाएंगे। राष्ट्रपति के अपमान पर कहा-कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाना जानती है। जो घटना सत्य नहीं है उसका बार-बार झूठा प्रचार कर उसको सच बनाने की कोशिश करती है।
Comments
Post a Comment