अमीन पठान के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी - गहलोत
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किये सात सवाल...
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम, जयपुर पर भाजपा के नेता अमीन पठान, पूर्व चेयरमेन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर मिनस्ट्रिी ऑफ माईनोरिटी अफेयर्स, भारत सरकार, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हज कमेटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं कोर कमेटी के सदस्य मोहन प्रकाश के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हुये।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमीन पठान के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री अमीन पठान के 25 वर्ष तक भाजपा में काम करने के पश्चात् कांग्रेस में शामिल होने से समझ आता है कि भाजपा में किस तरह का घुटन भरा माहौल होगा। उन्होंने कहा कि श्री अमीन पठान ने राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि कांग्रेस ने ना सिर्फ देश की आजादी की लड़ाई लड़ी बल्कि आजादी के पश्चात् भी देश को एक और अखण्ड रखने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉंधी देश को एक रखने के लिये शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभायें कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जिस तरह से अपने भाषणों के माध्यम से लोगों को भडक़ाने का प्रयास कर रहे हैं उसे उचित नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि राजस्थान में सभी धर्म एवं जातियों के लोग शांतिपूर्वक एक साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेण्डा राजस्थान में चलने वाला नहीं है, अन्य प्रदेशों में चला होगा, लेकिन राजस्थान में भाजपा को इस एजेण्डा के तहत् कोई सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं भाजपा नेता उदयपुर के जिस केस की बात करते हैं उसमें शामिल अपराधी भाजपा पृष्ठभूमि के थे, इसीलिये जिस दिन घटना घटित हुई भाजपा के नेता हैदराबाद चले गये, जबकि वे स्वयं अपने समस्त कार्यक्रमों को रद्द कर पीडि़त परिवार से उदयपुर मिलने गये थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर घटना के पश्चात् भाजपा नेता घबरा गये थे क्योंकि घटना में शामिल अपराधी भाजपा नेताओं के मिलने वाले थे और कांग्रेस पार्टी की सरकार ने मात्र दो घण्टे में उन्हें पकड़ लिया था। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय एजेंसी को जॉंच सौंपी गई और आज तक यही चिंता है कि क्या कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि जॉंच को जानबूझकर लम्बा खींचा गया ताकि चुनाव आने तक इस मुद्दे को बनाये रखा जाये। उन्होंने कहा कि आज देश किस दिशा में जा रहा है कोई नहीं जानता है और राजस्थान जिस दिशा में जाना चाहता है वह हमारा मिशन् 2030 है।
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किये : प्रश्र सं. 1. प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान की तरह सभी देशवासियों को 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कब मिलेगा? प्रश्र सं. 2. प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान की तरह सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस कब मिलेगा? प्रश्र सं. 3. प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान की तरह गृहणियों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर कब देंगे? प्रश्र सं. 4. प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान की तरह शहरी रोजगार योजना के तहत् 125 दिन काम की गारंटी कब देंगे? प्रश्र सं. 5. प्रधानमंत्री बतायें कि देशवासियों को सोशल सिक्यूरिटी एक्ट लाकर कब लाभान्वित करेंगे? प्रश्र सं. 6. राजस्थान में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाकर कब लागू करेंगे? प्रश्र सं. 7 करते हुये अशोक गहलोत ने पूछा कि प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान का 76 हजार करोड़ का बकाया धनराशि कब देंगे?
इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि भाजपा के नेता श्री अमीन पठान जो विभिन्न पदों पर रहे हैं एवं भाजपा के कार्यसमिति सदस्य हैं के भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री अमीन पठान के साथ भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने वाले पार्षदगण एवं कार्यकर्ताओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की एवं भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिये कांग्रेस में शामिल हुये सभी नव सदस्यगण का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से स्वागत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोहन प्रकाश के प्रयासों से यह सम्भव हुआ है इसलिये वे भी साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा एवं देश को आगे बढ़ाने के एवं विकास की सोच के साथ कार्य करती है, इससे जुडऩे वाले हर व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है।
इस अवसर पर कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा चुनावों में श्रीकरणपुर के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा सहित सभी कांग्रेसजनों ने दु:ख प्रकट करते हुये श्रृद्धांजलि अर्पित की तथा श्री कुन्नर के निधन को कांग्रेस पार्टी के लिये अपूर्तनीय क्षति बताया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अमीन पठान के साथ असमा पठान, पार्षद नगर निगम कोटा दक्षिण, रजिया पठान, पूर्व पार्षद, शहनाज कुरैशी, पूर्व पार्षद, राकेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, शाकिर शाह, पार्षद नगर निगम अजमेर, अजहर खान, पार्षद नगर निगम अजमेर, डॉ. मुश्ताक अहमद, उपाध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, हरीश मालव, मुश्ताक अहमद, पूर्व सदस्य, राजस्थान हज कमेटी, राहुल चौधरी, युवा मोर्चा भाजपा, फिरोज खान, जिलाध्यक्ष, कोटा देहात अल्पसंख्यक मोर्चा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
Comments
Post a Comment