Posts

Showing posts from November, 2023

राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों को बाजरे पर नहीं दिया न्यूनतम समर्थन मूल्य, माटी के भाव बिका किसानों का बाजरा - शिवराज सिंह चौहान

Image
कांग्रेस की गहलोत सरकार साढ़े चार साल तक रिसोर्ट में रही, चुनाव से 06 माह पहले करने लगी झूठी घोषणाएं योजना भवन में करोड़ों की नकदी और सोना मिलना, जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का घोटाला भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा - चौहान  जयपुर। मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा क्रिकेट मैच में भारत की हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सारा देश देशभक्ति के जुनून से भरा हुआ था और यह चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत जीते क्योंकि खेल भी देशभक्ति का एक प्रतीक है। यदि प्रधानमंत्री मोदी वहां गए तो हमारे लिए यह गर्व का विषय है, लेकिन कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी से इतना डरते हैं इतना विद्वेष रखते हैं कि भारत के मैच हारने पर ये लोग खुशी मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के युवराज की टिप्पणी बताती है कि इन लोगों की मति हर ली गई है। देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त करके इसे लोक सेवा दल बना देना चाहिए, ...

सीकर में रोड शो कर बोले केजरीवाल, दिल्ली-पंजाब की तरह राजस्थान में भी स्कूल- अस्पताल शानदार बन सकते हैं, चाभी आपके हाथ में है

Image
आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखिए, मैं आपके बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा - केजरीवाल जयपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में राजस्थान में रोड शो किया। सीकर के नीमका थाना मेन मार्केट में आयोजित रोड शो में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बन सकते हैं और इसकी चाभी आपके हाथ में है। मेरी अपील है कि आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखिए, मैं आपके बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई-लिखाई और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को बने 10 साल ही हुए हैं। इतने कम समय में ही हमारी दिल्ली-पंजाब में सरकार बन गई। हम कुछ तो अच्छा कर रहे होंगे, तभी जनता ने हमें मौका दिया है। देश में पिछले 75 साल से भ्रष्टाचार और गाली-गलौज की राजनीति ही चल रही है और इससे देश को कुछ नहीं मिला। इसलिए इस बार काम करने वाली देशभक्त और ईमानदार आम आदमी पार्टी को वोट दें। राजस्थान के सीकर मे...

भारद्वाज ने चुनाव होने तक चप्पल ना पहनने का लिया संकल्प -भारद्वाज ने 51 प्रण पूरे करने के लिए महायज्ञ में दी आहुतियां, संकट मोचक से की संकटों को हरने की प्रार्थना

Image
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को पत्रकार कॉलोनी स्थित नीमड़ी वाले बालाजी मंदिर में 51 प्रण महायज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे। सबसे पहले पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना की। फिर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सभी लोगों ने राम भक्त हनुमान का गुणगान किया। पंडितों के कहने पर भारद्वाज ने चुनाव परिणाम आने तक चप्पल न पहनने का संकल्प लिया। उनके साथ ही कई कार्यकर्ताओं खासतौर से महिलाओं ने भी चुनाव परिणाम आने तक चप्पल ना पहनने का प्रण लिया। इसके बाद पंडितों ने सपत्नीक भारद्वाज को मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ करवाया। भारद्वाज ने पत्नी के साथ यज्ञ में आहुति अर्पित की। उन्होंने सांगानेर की खुशहाली के लिए यज्ञ में 51 आहुतियां दीं। भारद्वाज ने संकट मोचक से सारे संकटों को हरने की प्रार्थना की। उसके बाद आरती कर में महायज्ञ में पूर्ण आहुति दी गई। 5 साल से महायज्ञ रूपी कर रहा हूं कठिन परिश्रम इस बार  तपस्या को बनाओ सफल: भारद्वाज इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने जनता के लिए इन चुना...

कांग्रेस का घोषणा-पत्र झूठ का पुलिंदा, 2018 के घोषणा पत्र की घोषणाएं पूरी कर नहीं पाए और 2023 में दोगुनी कर दी घोषणाएं- गजेन्द्र सिंह शेखावत

Image
2018 के घोषणा पत्र में पंचायत स्तर पर मेडिकल मोबाइल वैन चलाने की बात कही गई, वैन खरीद भी की गई लेकिन अभी तक नहीं चली - शेखावत 2018 के घोषणा पत्र में 10 दिन में संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था, कर्जमाफी तो नहीं हुई 20 हजार से ज्यादा किसानो की जमीने नीलाम हो गई जयपुर। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 15 साल तक शासन किया और तीन बार एक ही व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया, लेकिन सिवाय प्रदेश को रेप कैपिटल बनाने, किसानों की जमीनें नीलाम करने और युवाओं से पेपर लीक के नाम पर छलावा करने के कुछ भी नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी घोषणा पत्र जारी किया था जो कि महज 44 पेज का था और इसमें कांग्रेस पार्टी ने जो वादे और घोषणा किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया इसलिए अबकी बार दोगुना 85 पेज का घोषणा पत्र लेकर आए हैं। कांग्रेस ने 2023 के घोषणा पत्र के प्राक्कथन में लिखा है कि हम...

हिण्डौन में आसान नहीं दिख रही बसपा प्रत्याशी बृजेश जाटव की राह, यह है बड़ा कारण

Image
कांग्रेस से टिकट कटने पर हिण्डौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने अचानक बसपा ज्वाइन कर ली और किसी तरह बसपा का टिकट भी लेकर चुनावी ताल ठोक दी... जयपुर/हिण्डौन सिटी । आगामी 25 नवंबर मतदान की तारीख नजदीक आते देख चुनाव प्रत्याशियों का प्रचार जनसंपर्क जोरों पर है और हर प्रत्याशी की टीम अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में दिन रात लगी हुई है। वही इधर सिर्फ कुछ दिन पहले बसपा ज्वाइन कर टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व सभापति बृजेश जाटव की सफलता की राह में रोडा अटकाने में इनकी चुनाव प्रचार मैनेजमेंट टीम के ही कुछ लोग लगातार लगे हुए हैं।  गौरतलब है कि कांग्रेस से टिकट कटने पर हिण्डौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने अपने करीबी लोगों की सलाह पर बजाय निर्दलीय चुनाव लडने के अचानक बसपा ज्वाइन कर ली और किसी तरह बसपा का टिकट भी लेकर चुनावी ताल ठोक दी। कुछ दिनों बाद शहर में एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशी बृजेश जाटव ने  यह भी कहा कि वह जिंदगी भर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार ही काम करेंगे। इसके बाद अगले दिन से बृजेश दिन रात लगातार जनसंपर्क व प्रचार में लग गए और इस बात को बृजेश भी ख...

पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिये केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार - चतुर्वेदी

Image
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि देश में पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के लिये केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को मध्य प्रदेश में मंहगा पेट्रोल नहीं दिखता, किन्तु पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के लिये राजस्थान सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए शासन के दौरान डीजल पर 3.56 रूपये तथा पेट्रोल 9.48 रूपये एक्साईज ड्यूटी लगती थी, क्रूड के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुॅंच गये थे, फिर भी आज की दर से पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही काफी सस्ते थे, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम भाजपा की केन्द्र सरकार के शासन के दौरान अत्यधिक कम रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक्साईज ड्यटी के अलावा स्पेशल एक्साईज, एडिशनल एक्साईज व सेस लगाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की एवं 21 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा केन्द्र सरकार का प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उज्जवला लाभार्थियों को राजस्थान सरकार ने 500 रूपये...

महामहिम राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांटेशन ग्रुप (iLDLT) का छठी विश्व कांग्रेस का किया उद्घाटन

Image
प्लांटेशन के क्षेत्र में दिग्गज सर्जन इस कार्यक्रम में  रहे  मौजूद... जयपुर। इंटरनेशनल लिविंग डोनर लीवर ट्रांसप्लांटेशन ग्रुप (आईएलडीएलटी) की छठी विश्व कांग्रेस का जयपुर में बड़े उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहे। उद्घाटन दिवस पर लिविंग डोनर लीवर ट्रांसप्लांटेशन (एलडीएलटी) के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यावहारिक चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। प्लांटेशन के क्षेत्र में दिग्गज सर्जन इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर लीवर ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में  प्रगति पर प्रकाश डाला गया। यह विचार-विमर्श सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और एलडीएलटी को अधिक सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाने के लिए रास्ते तलाशने पर केंद्रित था। इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो एस पी बघेल भी उपस्थित रहे। एलडीएलटी पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में अधिक लोकप्रिय है। विशेषज्ञों ने भारतीय संदर्भ में एलडीएलटी की लोकप्रियता के पीछे के कारणों का पता लगाया और बेहतर रोगी परिणामों में सुधार के तरीकों पर विचार किया। साकेत स्थित आईएलडीएल...

अमीन पठान के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी - गहलोत

Image
गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किये सात सवाल... जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम, जयपुर पर भाजपा के नेता अमीन पठान, पूर्व चेयरमेन दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर मिनस्ट्रिी ऑफ माईनोरिटी अफेयर्स, भारत सरकार, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान हज कमेटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं कोर कमेटी के सदस्य मोहन प्रकाश के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हुये। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमीन पठान के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री अमीन पठान के 25 वर्ष तक भाजपा में काम करने के पश्चात् कांग्रेस में शामिल होने से समझ आता है कि भाजपा में किस तरह का घुटन भरा माहौल होगा। उन्होंने कहा कि श्री अमीन पठान ने राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया क्योंकि कांग्रेस ने ना सिर्फ देश की आजादी की लड़ाई लड़ी बल्कि आजादी के पश्चात् भी देश को एक और अखण्ड रखने...

विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ किया सघन जनसंपर्क, घर-घर जाकर माँगा वोट

Image
जयपुर। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने  को मुरलीपुरा मण्डल के वार्ड 1 में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की इस निकम्मी और अहंकारी सरकार को वोट की चोट देना बेहद ज़रूरी है। इस सरकार ने प्रदेश की जो दुर्दशा की है, इसके लिए 25 नवम्बर को जनता इनको करारा जवाब देगी।  दिया कुमारी ने बोहरा वाली ढाणी, हरमाड़ा घाटी, नार्थ एवेन्यू, न्यू रामबाग, घोड़ों वाली ढाणी, मोला की ढाणी, विनायक विहार, डुंगरिया की ढाणी, बांडा वाली ढाणी, बेरा वाली ढाणी, माजीवाला, जनक वाटिका, नारा काला की ढाणी, भोपा काला की ढाणी, नींदड़, नींदड़(अशोक), खरकटिया वाली ढाणी, झूताबाबा की ढाणी, टीबा वाली ढाणी, खजूर वाली ढाणी(आनंद विहार) आदि स्थानों पर जनता-जनार्दन से भेंट कर सहयोग और समर्थन मांगा। जनसम्पर्क के क्रम में दिया कुमारी ने वार्ड 13 में कुशवाहा समाज समिति द्वारा मिले स्वागत-सत्कार एवं अभिनंदन की लिए आभार प्रकट किया और उपस्थित गणमान्य जनों ने भाजपा की जीत का संकल्प लिया। इसके उपरांत दिया कुमारी ने दिवाली ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया

Image
जयपुर। जगतपुरा  स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भव्य गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया | मंदिर के वृन्दावन उद्यान में गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर विशाल गोवर्धन पर्वत बनाया गया एवं छप्पन भोग अर्पित किया गया |वृन्दावन उद्यान में भगवान की गोवर्धन अन्नकूट की लीला की झांकी सजाई गई एवं गो पूजा के लिए मंदिर में गायों को सजाया गया |  संध्या आरती के समय मंदिर  में भव्य  हरिनाम संकीर्तन के साथ दीपोत्सव एवं पालकी उत्सव मनाया गया | पौराणिक प्रथा के अनुसार विशेष अन्नकूट का भी आयोजन किया गया जहां मंदिर में आये सभी भक्तों ने अन्नकूट प्रसादम  लिया | गोवर्धन की लीला जब परमपिता परमेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन के निवासियों को अभिमानी इंद्र की  पूजा की तैयारी करते देखा, तो इंद्र को सबक सिखाने के लिए एवं मानव समाज को शिक्षा देने के लिए  गोवर्धन पर्वत की पूजा प्रारंभ की, जो की स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप है । जब इंद्र को यह पता चला तो वह क्रोधित हो गए और  ब्रज मंडल पर प्रलयंकारी वर्षा की तो भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों एवं ग्वाल-बालों की रक्षा के...

सिविल लाइन्स से भाजपा प्रत्याशी डॉ. गोपाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा कांग्रेस की गारन्टी् तो छोडो, खुद कांग्रेसी विवाह के वक्त लिए सात वचन ही नही निभा पा रहे

Image
खाचरियावास को लेकर भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा का बयान- मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वो नवीं दसवीं में पढते थे और भैंरों सिंह शेखावत का विरोध करने कांग्रेस में गए चुनाव के तीन ही अहम मुद्दे : पहला अहंकार बनाम जनता, दूसरा राष्ट्रवाद बनाम तुष्टीकरण, तीसरा भ्रष्टाचार बनाम ईमानदारी जयपुर। सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. गोपाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस की गारन्टी् तो छोडो, खुद कांग्रेसी विवाह के वक्त लिए सात वचन ही नही निभा पा रहे। गोपाल शर्मा आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से रुबरु हुए। गोपाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर निवर्तमान सरकार ने आमजन को छलने का काम किया है, जिसके राज में भ्रष्टाचार चरम पर रहा और लोग त्राहि-त्राहि करते रहे, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब जनता ने मन बना लिया है कि वह इस राज को बदलकर रहेंगे। कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए 7 वादों के प्रश्न पर डॉ गोपाल शर्मा ने कहा कि इस सरकार को वादों से ज्यादा काम करने ज्यादा जरुरत थी, लेकिन वह इसमें पूर्ण रुप से विफल रही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि ऐसी अकर्मण्य...

शाहपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल की जीत तय

Image
आलोक बेनीवाल ने सरकार पर आए राजनीतिक संकट के समय मुख्यमंत्री अशोक गहतोत का साथ दिया था, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने बेनीवाल की जगह पिछले चुनाव में उनसे 3855 मतों से पराजित हुए मनीष यादव को फिर से टिकट दे दिया जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष बना हुआ है... जयपुर। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बदले समीकरणों के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल की जीत इस बार भी तय मानी जा रही है। कांग्रेस और भाजपा ने यहां से यादव प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके चलते यादव वोटों के विभाजन का सीधा फायदा बेनीवाल को मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल ने कांग्रेस के मनीष यादव को पराजित किया था और भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था। दिवाली के त्यौहारी समय के बावजूद बेनीवाल सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और सरपंच खुलेकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। आज बेनीवाल ने नीमड़ी, हाथनोदा व नांगल भरड़ा में दीवाली की राम राम कर जन आशीर्वाद लिया। जिस प्रकार बेनीवाल के चुनाव प्रचार अभियान में भारी भीड़ जुट रही है उससे लगता है...

विद्याधर नगर में घोड़ी पर बैठकर प्रचार करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल

Image
अग्रवाल बोले : भाजपा का कोई कैडर नहीं, 15 साल जीतने वाले का टिकट काटा, पैराशूट को उतार दिया...   जयपुर। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। अब सिर्फ 14 दिन बचे है। 25 नवंबर को चुनाव होने है। विद्याधर नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को कड़ी टक्कर दे रहें है। विद्याधर नगर में लोगों का अपार समर्थन अग्रवाल को मिल रहा है। जिसके नजारे देखने को मिल रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने शनिवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान चुनावी माहौल में अग्रवाल को लोगों ने कभी घोड़ी पर बैठाया तो कभी लड्डू से अपने नेता को तोला। रात तक इसी तरह अलग अलग जगहों पर चुनावी रंग देखने को मिला। इसके बाद अग्रवाल वार्ड संख्या 10 में पहुंचे। जहां सभा को संबोधित करते हुए सीताराम अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का कोई कैडर नहीं है। भाजपा ने 15 साल से जीतने वाले और विद्याधर नगर के रहने वाले आदमी का टिकट काट दिया। पैराशूट को यहां उतार दिया। ऐसे में अब यह लड़ाई आम आदमी और खास आदमी के बीच की है। अब यह लड़ाई नामदार और कामदार के बीच की है। अग्रवाल ने...

राजस्थान में किये गये लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी - जयराम रमेश

Image
यात्रा निकालना राहुल गॉंधी के मन की बात नहीं थी बल्कि वे जनता की चिंता के लिये निकले थे... जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संचार) एवं सांसद जयराम रमेश ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 11 महिने पहले कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आई थी, यात्रा में राहुल गॉंधी के नेतृत्व में 485 किलोमीटर कांग्रेसजन एवं आम लोग चले, यात्रा 6 जिलों से होकर गुजरी तथा यात्रा सर्वाधिक 16 दिन राजस्थान में रही। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दो असर हुए पहला सगंठन में एकजुटता आई तथा दूसरा देश की राजनीति के लिए परिवर्तनकारी नतीजे सामने आये, जिसका असर कर्नाटक चुनाव के नतीजों में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश की राजनीति में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है और अब उसका असर राजस्थान में दिखाई देने वाला है। उन्होंने कहा कि यात्रा के समय तीन बड़ी बातें थी, यात्रा निकालना राहुल गॉंधी के मन की बात नहीं थी बल्कि वे जनता की चिंता के लिये निकले थे। उन्होंने कहा कि मंहग...

राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाओं से महिलाओं में आक्रोश, 25 नवंबर का बेसब्री से कर रही इंतजार - दीया कुमारी

Image
विद्याधर नगर से निर्दलीय प्रत्याशी विष्णु प्रताप ने दीया कुमारी के समर्थन में अपना नामांकन वापिस लेकर समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप संस्था के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शिशोदिया ने ज्वाइन की भाजपा.. जयपुर। सांसद एंव विद्याधर नगर से प्रत्याशी दीयाकुमारी के समर्थन में आज विद्याधर नगर विधानसभा से प्रत्याशी विष्णु प्रताप ने अपना नामांकन वापिस लिया और अपने समर्थकांे सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप संस्था के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शिशोदिया ने भी अपने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सांसद एंव विद्याधर नगर विधानसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने सभी को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद एंव विद्याधर नगर विधानसभा प्रत्याशी दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं में महिला अत्याचारों को लेकर आक्रोश है। महिलाएं आगामी 25 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जिस तरह से इन पांच सालों में हर दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं घटी हैं उसे देखकर स्पष्...

राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किये, बिना वादा निभाये वोट मांगने चले आते हैं : रंजीत रंजन

Image
जयपुर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता श्रीमती रंजीत रंजन ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किये, बिना वादा निभाये वोट मांगने चले आते हैं, भाजपा नेता किस अधिकार से जनता के बीच में वोट मांगने जा रहे हैं जबकि उन्होंने देश-प्रदेश की जनता के प्रति उन्होंने अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है। श्रीमती रंजीत रंजन के कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में आत्मविश्वास के साथ में अपने पॉंच साल के दौरान जो काम किये हैं उन कामों को लेकर वोट मांगने हेतु जा रही है क्योंकि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है उस आधार पर अपने कामों की गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच में कांग्रेस जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पॉंच साल में कांग्रेस सरकार ने जो जनता के हित में काम किये हैं, मेहनत की है उसका प्रतिफल अवश्य राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदा...

कांग्रेस की सात गारंटी पेपर लीक,महिला और दलित उत्पीड़न, अपराधियों और कट्टरपंथियों को छूट, भ्रष्टाचार और किताबों में मुगलों को महान लिखने की गारंटी - सुधांशु त्रिवेदी

Image
भाजपा नई शिक्षा नीति में प्राईमरी शिक्षा को मातृभाषा में करने की ओर बढ़ रही है, कांग्रेस को आजादी के 75 साल बाद अंग्रेजी की याद आई... जयपुर। राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सात गारंटियों को झूठा बताया और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के हटने की पूरी गारंटी है। ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आने लगे कांग्रेस अपनी हार को लेकर आशंकित ही नहीं पूरी तरह आश्वस्त हो गई है। जब किसी को अपनी पराजय नजर आने लगती है तो उसे अपने पाप भी याद आने लगते हैं। इन लोगों का जो इंडी एलायंस बना है उसमें जेडीयू के मुखिया नीतिश कुमार महिलाओं के प्रति किस प्रकार की घृणित मानसिकता रखते हैं उससे साफ है कि ये गठबंधन इनक्ूलसिव एलायंस नहीं होकर एक्सप्लोसिव एलायंस बन चुका है।  राज्यसभा सांसद एंव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों की गारंटी दी थी जबकि धरातल पर देखें तो स्कूलों में 58 प्रतिशत वैकेंसी खाली हैं। बगैर तैयारी के अध्यापक लगा त...

सांगानेर में विकास का मॉडल, बेदाग छवि और जनता से मिले प्यार पर लड़ेंगे चुनाव : भारद्वाज

Image
कांग्रेस प्रत्याशी ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, लोगों ने माला-साफा पहनाकर किया स्वागत, 73000 वोटर्स का कर्ज चुकाने के लिए की निस्वार्थ सेवा... जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया और विकास के आधार पर लोगों से वोट देने की अपील की। इसके बाद भारद्वाज ने पत्रकार कॉलोनी स्थित कानाराम पैराडाइज में एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। यहां पर भारद्वाज का जमकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम में करीब 5000 लोगों से ज्यादा की भीड़ मौजूद थी। भारद्वाज ने सभी का आभार जताया। इस दौरान भारद्वाज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद भी पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की और अनेक विकास के कार्य कराए। उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे 73000 वोट मिले थे, उनका कर्ज चुकाने के लिए जो भी मेरे पास आया, मैंने उसकी निस्वार्थ सेवा और मदद की। मैंने क्षेत्र की जनता से किसी भी काम के कोई पैसे नहीं लिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन मैं इन सब से दूर रहा। भारद्व...

जहां तलवार के बल पर भी अपना सर नहीं झुकाया उस राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में एक निर्दाेष का सर तन से जुदा कर दिया - सुधांशु

Image
उदयपुर में भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन... जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस राजस्थान में  यहां के वीरों ने तलवार के बल पर भी अपना सर नहीं झुकाया उस राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में एक निर्दाेष का सर तन से जुदा कर दिया गया।  डाक्टर सुधांशु त्रिवेदी उदयपुर में भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून लहूलुहान, सरकार में आपसी घमासान और किताबों में महाराणा प्रताप की जगह अकबर महान जैसा कार्य चल रहा है। यहां किसान से लेकर युवा परेशान है। महिला अत्याचारों को लेकर तो पूरे देश में राजस्थान बदनाम है। पेपर लीक के मामलों से लाखों युवाओं को भविष्य बर्बाद हो गया है। सरकार रोजगार देने की बजाए सिर्फ युवाओं को भ्रमित कर रही है।गहलोत सरकार की गारंटी योजनाओं पर उन्होंने जवाब दिया कि पहले भी सरकार आने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक दो तीन चार गिनते हुए दस दिनों में किसानों का लोन माफ करने की बात कही थी लेकिन आज पांच साल बाद भी किसान वहीं का व...

कांग्रेस हमास की समर्थक, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या राजस्थान में हमास जैसी आतंकी घटना - मनोज तिवारी

Image
राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने विकास में नहीं किया कोई भेदभाव - तिवारी   राहुल गांधी ने किसानों से किया था झूठा वादा, दस दिन में कर्ज माफी तो नहीं हुई 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई ... जयपुर। दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और नई दिल्ली सासंद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकी संगठन हमास की समर्थक है, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि ये लोग किस हद तक तुष्टिकरण के पोषक हैं। उदयपुर में एक छोटे दुकानदार कन्हैयालाल टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है, और उसका विडियो बनाया जाता है यहीं से हमास जैसी आतंकी गतिविधियों की शुरूआत हो गई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के मुखिया इन घटनाओं को छिटपुट और सामान्य घटना बताते हैं।  दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और नई दिल्ली सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर वाले प्रदेश में आज क्या हो रहा है भ्रष्टाचार में सबसे अव्वल कोई राज्य है तो वह राजस्थान है। मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प...