Posts

Showing posts from October, 2023

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

Image
राजस्थान में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने छोड़ा दामन,  अनुराग बराड़ के जाने से अरविंद केजरीवाल का मिशन राजस्थान होगा प्रभावित 1984 दंगों की दोषी कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन करने से थे नाराज... जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को राजस्थान में यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ के इस्तीफे ने परेशानी में डाल दिया। अनुराग बराड़ ने पार्टी की कुनीतियों से परेशान होकर पार्टी का दामन छोड़ा। बराड़ के जाने से प्रदेश में पंजाब से लगते गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तीसरे विकल्प के रूप में उभरती आम आदमी पार्टी को झटका लगा।  अनुराग बराड़ ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और राज्य चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा को इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि अनुराग बराड़ आम आदमी पार्टी का कांग्रेस नेतृत्व में गठित इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कई बार नाराजगी भी जाहिर की। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस की कुनी...

भारद्वाज ने देव दर्शन कर लिया विजय का आशीर्वाद, सांगानेर विधानसभा के मंदिरों में लगाई ढोक

Image
जयपुर। सांगानेर विधानसभा से टिकट मिलने के बाद जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने रविवार को देव दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली की कामना के साथ ही चुनाव में विजय की कामना की।  भारद्वाज ने समर्थकों के साथ सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए फिर जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी के दर पर शीश झुकाया। इसके बाद दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर, तारों की कूट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, चित्रकूट जैन मंदिर, दहलावास हनुमान मंदिर, सांगा बाबा मंदिर, संघी जैन मंदिर, नामदेव मंदिर, त्रिपोलिया हनुमान मंदिर, राधा वल्लभ सत्संग भवन , तेजाजी का मंदिर, शनि मंदिर, झूलेलाल मंदिर, कावेरी पथ स्थित सांई मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पिंजरा पोल गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया। इस मौके पर विभिन्न जगह भारद्वाज का लोगों ने स्वागत व सत्कार किया।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में तीन दिवसीय कृष्ण कथा, भगवान श्री कृष्ण का भक्ति मार्ग सर्वश्रेष्ठ

Image
जयपुर। भौतिक संसार में मानव पूरी जिंदगी सृष्टि के नियमों के अनुरूप कार्य करते हुए ईश्वर को ही खोजता रहता है। परमेश्वर भगवान श्री कृष्ण का भक्ति मार्ग जीवन का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुधवार को तीन दिवसीय कृष्ण कथा की शुरुआत करते हुए कृष्ण भक्त सिद्ध स्वरूप दास ने कृष्ण कथा के श्रवण को सर्वश्रेष्ठ बताया। कृष्ण कथा के पहले दिन ‘अगर ईश्वर है तो हमें हम उन्हें क्यों नहीं देख पाते ‘ और ‘अगर ईश्वर है तो हमारे जीवन में इतने दु:ख क्यों है’ जैसे सार गरभित विषयों पर सूक्ष्म दृष्टि डालते हुए ज्ञानवर्धक कथाओं के माध्यम से उन्होंने कहा भगवान का मानना और नहीं मानना पूरी तरीके से श्रद्धा और आस्था का विषय है। वर्तमान जीवन की आपा धापी मे मनुष्य पूरे जीवन इसी   प्रश्न का समाधान ढूंढने की कोशिश करता है, क्या भगवान होते हैं। वह समय-समय पर जिज्ञासा से  ऐसे प्रश्न को लेकर अंतर द्वंद में उलझता रहता है। जीवन में घटने वाली घटनाओं और जीवन के मार्ग में आने वाले दुखों के समय उसे अनुभव होता है कि ईश्वर है तो सही, पर उसे कैसे पाऊं , कैसे देखूं ,...

5147वी श्री अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

Image
जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में 5147वी श्री अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।  समिति के अध्यक्ष अरविंद गर्ग नाई वाला ने बताया शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अग्रबंधु शामिल हुए। जगह-जगह अग्रसेन जी महाराज की आरती उतारी गई। समिति के महामंत्री शिव कुमार जालान ने बताया शोभा यात्रा का जैन समाज, खंडेलवाल समाज, ब्राह्मण समाज व अन्य समाज के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत और आरती की गई। स्थानीय पार्षद गणेश नारायण जाट ने श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती उतारी और शोभा यात्रा में शामिल होकर साथ साथ चले।  शोभा यात्रा में जगह-जगह फूलो की वर्षा की गई। कार्यक्रम के अंत में श्री अग्रसेन जी महाराज की सामूहिक आरती की गई। 

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 प्रदेश में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Image
8 विभागों के कर्मियों को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा... जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के मुताबिक मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइन मैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। गुप्ता ने बताया कि सर्विस वोटर्स की श्रेणी में पहली बार पत्रकारों को शा...

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर साबित हो रहा है 'सी-विजिल' एप

Image
आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे में मिली 500 से ज्यादा शिकायतें - मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्यादातर शिकायतों का हुआ निस्तारण... जयपुर। विधानसभा आम चुनाव-2023 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए 'सी विजिल' एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में यह एप खासा मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 500 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 6 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। शेष 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी।  गुप्ता ने कहा कि सी—विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबस...

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा, आचार संहिता की पालना हो सुनिश्चित - आवासन आयुक्त

Image
जयपुर। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के परिप्रेक्ष्य में लागू आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर पूरा किया जाए जिससे आमजन को शीघ्र सुविधाएं मिल सकें। आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर निर्वाचन विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को जारी आचार संहिता के संदर्भ में सभी सर्किल एवं डिविजन मे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें। आवासन आयुक्त ने कहा कि संबंधित अभियंता विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें। विलम्ब से चल रहे कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार अकारण कार्यों में विलम्ब कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। ऐसे ठेकेदारों से नियमानुसार शास्ति और हर्जाना वसूल करे और उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया जाए। आयुक्त ने कहा कि अभियंताओं के प्रत्येक 15 दिवस की कार्य योजना की नियमित समीक्षा भी की जाएगी। कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर स...

डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान ने राजनीतिक दलों के लिए जारी किया मांग पत्र

Image
जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान ने प्रेस कांफ्रेस कर राजस्थान के अनुसूचित जाति के 17.80 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा प्राप्त सुझावों पर राजस्थान विधानसभा चुनाव – 2023 हेतु अपना मांग पत्र राजनीतिक दलों के लिए जारी किया। राजस्थान के अनुसूचित जाति के करीब 17.80 प्रतिशत मतदाताओं ने राजस्थान की अनुसूचित जाति की सबसे बड़ी संस्था डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के माध्यम से विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सामने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने हितों की मांगे प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जयपुर में रखी और विभिन्न राजनीतिक दलों से अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का अनुरोध किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. शशि इन्दुलिया, मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक महेश धावनिया, एडवोकेट गुरुप्रसाद लेखरा, शिवशंकर छत्रपति, सुंडाराम नवलिया आदि ने संबोधित किया। अनुसूचित जाति की राजस्थान में जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार 17.80 प्रतिशत एवं पूरे देश में 16.60 प्रतिशत आबादी है, इसलिए राजस्थान प्रदेश एवं देश के सभी प्रकार के संसाधनों (आर्थि...

वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Image
  जयपुर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों के 64 दिन के आंदोलन के बाद सरकार के बार-बार आश्वासनों से तंग आकर कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश है।  इस संबंध में शुक्रवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने प्रेस कांफ्रेंस में कर्मचारियों की मांगे पूरी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने बताया कि सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों पर छलावा कर रही है। राज्य सरकार द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे के मामले में केवल संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे बदला जा रहा है, जिसका मंत्रालयिक कर्मचारी विरोध करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सतवीर सिंह राजावत, विजय सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह,विवेक सैकड़l एवं मुकेश मुदगल भी उपस्थिति रहे। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वयं को संवेदनशील मानने वाली सरकार की मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति बेरूखी के कारण सभी ने सरकार का विरोध करने का संकल्प लिया है।  गौरतलब है कि महासंघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ...

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

Image
आयोजक जतीन ने अपने दादाजी श्याम सुंदर मौसूण के 70वें जन्मदिवस पर रखा अनूठा आयोजन.. जयपुर।  विख्यात ज्वैलरी प्रतिष्ठान समूह जेकेजे ग्रुप के समस्त कुटुंबजनों ने जयपुर के केंद्र स्थल एंटरटेनमेंट पैराडाइज में बड़े विशाल धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया।आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने जा रहा है। ग्रुप के संस्थापक श्याम सुन्दर मौसूण के 70वें शुभ जन्मदिवस अवसर पर समस्त परिवारजन ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए ग्रुप के सभी सदस्यों में अपनी सहभागिता निभाई। आयोजन की भव्यता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ एक सुर में देश-प्रदेश के 1008 प्रकांड पंडित वेद मंत्रोच्चार किया। सभी विद्वजन में एक साथ मिलाकर 1,08,000 हनुमान चालीसा पाठ तथा 1008 सुंदरकांड का पाठ भी किया। जगमगाते दीपों और सौम्य सुगंध से महकते इस भव्य अलौकिक वातावरण में उपस्थित जनसमूह को आनंद की परम अनुभूति हुई। ऐसा दृश्य मानो देवलोक से समस्त देव एकसाथ घरा पर उतर कर अपनी उपस्थिति से जगत को प्रकाशमान कर आशीर्वाद प्रदान कर रहे हों। प्रातः 11 बजे स...

लाइफ स्टाइल अवेयनैस के साथ सेलिब्रिटीज नाइट में शिरकत करेंगे जयपुराइट्स

Image
रोशनी-2023 में डॉ. सुनील ढंड देंगे मोटापे से बचने के टिप्स... जयपुर। बांसुरी वादक पलक जैन बांसुरी की धुनों से रूमानियत की सैर कराएंगी तो सार रे गा मा पा के सेमिफाइनलिस्ट आसमा अली सुर और गायन से समां बांधेंगे। मौका होगा रोशनी-2023 कार्यक्रम का जिसमें डॉक्टर्स जयपुराइट्स को अवेयर करेंगे तो सेलिब्रिटी भी सुरों और गायकी का जादू चलाएंगे।  ढंड डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से होन वाले प्रोग्राम में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में प्रदेश भर से विशेषज्ञ भी आएंगे। रोशनी कार्यक्रम के अध्यक्ष व ढंड डायबिटीज एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुनील ढंड ने बताया, रोशनी-2023 में इंडिया गॉट टैलेंट शो के फाइनलिस्ट क्रेजी हूपर्स जवले दिखाएंगे। साथ ही डॉ. सुनील ढंड लाइफ स्टाइल से होने वाली बीमारियों व मोटापा नियंत्रण पर हजारों लोगों को अवेयर करेंगे।

वस्त्र समिति जयपुर द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

Image
जयपुर। वस्त्र समिति जयपुर  द्वारा विशेष  स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के हिस्से के रूप में वस्र समिति ने 1 अक्टूबर को नेहरू बाल उद्यान  में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। गहन स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नेहरू बाल उद्यान का चयन वस्र समिति ,जयपुर के उपनिदेशक गोविंद प्रसाद के जुनून और इच्छा से प्रेरित था, जिसमें उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य पड़ोस  और समुदाय को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित किया।   इस अभियान  के तहत पहले  प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई उसके बाद   नेहरू बाल उद्यान तक रैली मार्च निकाला गया। वस्र समिति के कर्मचारियों और 50 से अधिक अन्य स्वयंसेवकों के साथ नेहरू बाल  उद्यान  में सफाई अभियान में चलाया गया  इस अभियान के परिणामस्वरूप ढेर सारा कचरा हटाया गया, जिसमें अधिकतर गैर-अपघटनीय प्लास्टिक कचरा था जो नेहरू बाल उद्यान  में फैला हुआ था।  वस्त्र समिति के द्वारा किये गए स्वस्थ भारत मिशन का मुख्य  उद्देश्य था 'स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के ...