‘राजस्थान का रण’ में होगी प्रदेश की सियासत पर चर्चा

केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता होंगे शामिल...

जयपुर। डीडी न्यूज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियों, जनता के मुद्दो और राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों पर डीडी डॉयलॉग  "राजस्थान का रण” का आयोजन किया जा रहा है।

डायलॉग का आयोजन 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मैरियट होटलजयपुर में किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख सुश्री मंजू मीना ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीडी डॉयलॉग की शुरुआत केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री मंत्री श्री प्रहलाद जोशी के उद्घाटन साक्षात्कार से होगी। दिन भर चलने वाले डायलॉग में विभिन्न सत्रों के दौरान नेताओं के साथ पैनल डिस्कशन और साक्षात्कार सत्र आयोजित किए जाएंगे। 

डीडी डायलॉग के विभिन्न सत्रों में लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, श्रीमती ममता भूपेश सहित अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। 

स कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी राजस्थान चैनल एवं इसके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती