आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किए 14 प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने नवनियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं
योगेन्द्र गुप्ता बने आप राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता
पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने के लिए आप ने सौंपी जिम्मेदारी...
जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की घोषणा की है । जिसमें पार्टी ने प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के रूप में योगेन्द्र गुप्ता पर भरोसा जताया है। जिनको तर्क के साथ बात रखने के लिए जाना जाता है।
14 प्रवक्ताओं में दीपक मिश्रा, प्रशांत जायसवाल, देवेन्द्र यादव, कीर्ति पाठक, अमित शर्मा, विजेंद्र सिंह डोटासरा, महेंद्र मीणा, चरण दास जाटव, अशोक भाटी, चंद्रमुखी रेप्स्वाल, अमित वर्मा, राधेश्याम उपाध्याय राजश्री माथुर शामिल हैं।
राजस्थान में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है ।इसी कड़ी में प्रवक्ताओं की नियुक्ती की गई है ताकि पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखने के साथ – साथ विपक्षी दलों को भी पूरी ताकत से घेरा जा सके ।
प्रवक्ताओं की नियुक्ती के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सभी नव नियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे पुरजोर तरीके से पार्टी की नीतियों और विपक्षी दलों की जन विरोधी व अलोकतांत्रिक नीतियों को मीडिया व जनता के सामने रखे ।
Comments
Post a Comment