Posts

Showing posts from September, 2023

'किस्सागोई’ के लिए जयपुर की उमा को मिला 'कन्हैयालाल सहल पुरस्कार'

Image
जयपुर। जयपुर की साहित्यकार उमा को उनकी किताब ‘किस्सागोई: अदीबों के निज की जादुई कथाएं’ के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की ओर से वर्ष 2020-21 का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार प्रदान किया गया। अकादमी ने हाल ही उदयपुर में पुरस्कार समारोह आयोजित करके गत तीन वर्ष (2019-20, 2020-21, 2021-22)के अकादमी पुरस्कारों से साहित्यकारों को नवाजा। इस क्रम में उमा को कथेतर विधा में यह सम्मान मिला। विभिन्न विधाओं में उमा की अब तक तीन किताबें आ चुकी हैं। पहली ही किताब ने लेखन की दुनिया में स्थापित कर दिया, उनका उपन्यास ‘जन्नत जाविदां’ भारतीय ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार के लिए अनुशंसित हुआ। अकादमी की ओर से पुरस्कृत किताब किस्सागोई में उन्होंने अनूठी शैली का प्रयोग करते हुए राजस्थान के छह लेखकों के शुरुआती जीवन पर किस्से बुने हैं, जो सत्य और गल्प का मेल है। किताब कलमकार मंच से प्रकाशित हुई है। पुरस्कार समारोह में गांधी शांति प्रतिष्ठान दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने बतौर मुख्य अतिथि और साहित्यकार लीलाधर मंडलोई ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने की...

सत्ताधारी दलों की चालबाजी से बड़ा वर्ग राजनैतिक सहभागिता- विकास से वंचित

Image
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी तंवर ने  रखे विचार लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की जयपुर और प्रदेश में हुई शुरुआत... जयपुर। राष्ट्र में समस्त लोक जीवन की सहभागिता आवश्यक होती है। हमारे संविधान में भी इस बात की उपेक्षा की गई है। आजादी के 75 वर्ष के बाद भी आज तक शासन व्यवस्था में लोक सहभागिता का अभाव है। यह कहना था लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी तंवर का।  पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आजादी के बाद जो पार्टी सत्ता में रही उन्होंने अपने राजनैतिक हितों का ही संरक्षण किया है। पिछड़े व वंचित वर्ग को राजनैतिक सहभागिता और आर्थिक विकास आदि से वंचित रखा गया। जबकि भारतीय संविधान में हर वर्ग को अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से संविधान का निर्माण किया गया है। उन्होंने यह विचार लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की शुरुआत का।   उन्होंने इस मौके पर मीडिया और शहरवासियों से कहा, दुर्भाग्य से आज की सत्ताधारी राजनैतिक दलों की चालबाजी से समाज व देश का बहुत बड़ा वर्ग राजनैतिक सहभागिता और विकास में सहभागिता से वंचित ...

एएलपी ने आयोजित की प्रेस वार्ता

Image
जयपुर। अभिनव लोकतंत्र पार्टी द्वारा नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। एएलपी के संरक्षक जयवीर सिंह चौहान और पार्टी सुप्रीमो लाखन सिंह लिखवी ने बताया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया की पार्टी अपने सिद्धांतों के अनुसार चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेगी। प्रेस वार्ता में वक्ता डॉ असिम वर्मा, श्रीमती शैलजा समवाल, मुकेश राजावत, प्रहलाद कुमार चक, रुकमणी मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।।  अभिनव लोकतन्त्र पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुलश्रेष्ठ सिंह राठौड़ ने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ते हुए सामाजिक उत्थान के लिए कृत संकल्प है।

सफाई कर्मचारियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान को लेकर हुआ मंथन

Image
रोडवेज में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने ली बैठक... जयपुर।  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार बेहद आवष्यक है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन स्तर सुधारने और उनके पुर्नावास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा की।  श्रीमती पंवार बुधवार को रोडवेज मुख्यालय पर सफाई कर्मचारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कर्मचारी व अधिकारियों को एक दूसरे के पूरक बताते हुए कर्मचारियों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हें मिल रहे वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सफाई कर्मचारियों के लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किये।  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने रोडवेज में सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्तियों...

मोदी जी काम की नहीं जुमलों की गारंटी देकर गए - योगेंद्र गुप्ता

Image
भारतीय जुमला पार्टी हर क्षेत्र में दोहरा रवैया अपनाती है - मुख्य प्रवक्ता जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कहती आ रही है कि हम राजनीति करने नहीं राजनीति सिखाने आए हैं उसी का असर है जो आज भारतीय जुमला पार्टी (बीजेपी) भी राजस्थान में गारंटी की बात कर रही है।  योगेंद्र गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री जी ने जयपुर में अपनी सभा के दौरान जितनी भी बातें की वो सब जुमला साबित हुई हैं। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जिस महिला सशक्तिकरण और सम्मान की बात पीएम मोदी कर रहे थे बीजेपी उसकी विपरीत मानसिकता के लिए जानी जाती है। प्रधानमंत्री चुनावी राज्यों में दौरे कर रहे हैं लेकिन अगर सच में महिला सम्मान और सशक्तिकरण वाली मानसिकता पर विश्वास करते तो जिस मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया प्रधानमंत्री जी वहां क्यों नहीं गए ? इससे पता चलता है कि बीजेपी और उनके नेता सिर्फ उन राज्यों में जाते हैं जहां चुनाव होता है।  योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस महिला आरक्षण के नाम पर बीजेपी वोट हथिय...

‘राजस्थान का रण’ में होगी प्रदेश की सियासत पर चर्चा

Image
केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता होंगे शामिल.. . जयपुर। डीडी न्यूज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियों, जनता के मुद्दो और राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों पर  “ डीडी डॉयलॉग  "राजस्थान का रण ”  का आयोजन किया जा रहा है। डायलॉग का आयोजन  26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मैरियट होटल ,  जयपुर में किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख सुश्री मंजू मीना ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीडी डॉयलॉग की शुरुआत केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री मंत्री श्री प्रहलाद जोशी के उद्घाटन साक्षात्कार से होगी। दिन भर चलने वाले डायलॉग में विभिन्न सत्रों के दौरान नेताओं के साथ पैनल डिस्कशन और साक्षात्कार सत्र आयोजित किए जाएंगे।  डीडी डायलॉग के विभिन्न सत्रों में लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र राठौड़, राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,...

'कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का लोकार्पण आज

Image
विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय विकास मंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित मंत्रीगण और विधायकगण रहेंगेे उपस्थित... जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा दिल्ली की तर्ज पर बन रहे ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान‘ का शुक्रवार सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, सचिव राजस्थान विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा, आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम, मंत्रिमण्डल के सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सद्भाव की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। मुख्यमंत्री द्वारा 9 फरवरी, 2022 को परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर...

ध्वज पताका फहराकर हुआ जैन धर्म के दशलक्षण पर्व आगाज

Image
जैन मंदिरों में उमड़ी त्याग, तप, साधना और आराधना की भीड़, स्वर्ण कलशों से हुआ श्रीजी का कलशाभिषेक... ज यपुर। टोंक रोड़ के प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलवार से जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व दशलक्षण महापर्व का आगाज आचार्य सौरभ सागर महाराज सानिध्य एवं पं संदीप जैन सेजल के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। मंगलवार को दस धर्म के प्रथम दिवस " उत्तम क्षमा धर्म पर्व " श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  दशलक्षण पर्व के शुभारंभ के अवसर पर जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती हुई देखी गई, जिसमे श्रावकों ने श्रद्धा भक्ति के साथ श्रीजी के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा कर जिनेन्द्र अर्चना की एवं अष्ट द्रव्यों के साथ विधान पूजन कर अपने कर्मों की निर्जरा के लिए मंत्रोच्चारण के साथ अर्घ चढ़ाए। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, प्रताप नगर सेक्टर 8 में प्रथम दिन प्रातः 6 बजे से मूलनायक शांतिनाथ भगवान के स्वर्ण एवं रजत कलशो से कलशाभिषेक किये गए एवं आचार्य सौरभ सागर महाराज के मुखारविंद विश्व मे शांति की कामना के साथ जिन बिम्ब प्रतिमाओं पर वृहद शांतिधारा की गई। अखिल भारतीय दिग...

तीन दिवसीय "नानी बाई को मायरो" कथा का होगा आयोजन, श्री रविनाथ कुंज आश्रम से निकलेगी कलश यात्रा

Image
जयपुर। सनातन संस्कृति संस्थान (जगदात्मा मानव हितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित) द्वारा आगामी 15,16 व 17 सितंबर को संस्थान परिसर, नई लोहा मंडी के आगे, जयपुर दिल्ली एक्सप्रेसवे के पास में नानी बाई का मायरा की प्रसिद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है।  प्रबंध न्यासी योगी भावनाथ जी महाराज ने बताया कि श्री वृंदावन धाम की प्रसिद्ध कथावाचक विदुषी ज्योति शौनक द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक नानी बाई का मायरा की रोचक और भावपूर्ण कथा का वाचन होगा। दिनांक 15 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाड़ा से प्रारंभ होकर संस्थान परिसर में संपन्न होगी। सनातन संस्कृति संस्थान लंबे समय से अनेक नियमित सामाजिक गतिविधियां संचालित करता रहा है।  संस्थान परिसर में आवासीय वृद्ध आश्रम के अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं नियमित भजन कीर्तन का आयोजन होता है। सामाजिक समारोह, त्यौहार, बच्चों में सांस्कृतिक विकास हेतु प्रतियोगिता, व्याख्यान, प्रेरक कहानियों और धार्मिक पुस्तकों और स्मारिका का प्रकाशन भी संस्थान की प्रमुख गतिविधियां है । साथ ही समय समय पर एलोपै...

23 से 30 सितंबर तक भव्य स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 का होगा आयोजन

Image
एक समृद्धशाली अभ्युदय के लिए स्वावलंबन की ओर भारत... जयपुर।  "स्वावलंबन की और भारत" इस ध्येय के साथ जयपुर में मानसरोवर स्थित डी. टी. रोड मेला ग्राउड पर आगामी 23 से 30 सितंबर तक भव्य स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 का आयोजन होने जा रहा है। स्वदेशी जागरण संघ के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन जयपुर पैप्टर दद्वारा लगाया जाने वाला यह मेला पूर्ण रूप से अपने देश में बनी वस्तुओं तथा सेवाओं पर आधारित होगा। स्वदेशी मेले में देशभर के कला एवं हस्तशिल्प, गैर सरकारी सेवा संगठन, स्वयंसहायता समूह, कुटीर, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों द्वारा भारत में निर्मित हजारी वस्तुएँ उपलब्ध होगी। प्रदेश तथा देश के विभिन्न भागों से आए सैकड़ों विविध स्टॉल इस मेले का हिस्सा होगे। साथ ही प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताएँ मैले का विशेष आकर्षण रहेगी। गौ उत्पादों से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक मिलेगा सब कुछ स्वदेशी मेला में गौ उत्पाद, गोधन निर्मित उपहार सामग्री, जैविक उत्पाद, हस्तकला, मकरघा वस्त्र, आभूषण, गलीये, हर्बल स्वास्थ्य व सदिये प्रसाधन, खिलौने, परी, घरेलू साज-सज्जा पर यादव, कृष...

जयघोषों के बीच प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण, श्रील प्रभुपाद जयंती आज

Image
श्री कृष्ण बलराम मंदिर... जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में जन्माष्टमी महा महोत्सव की  धूम रही। सुबह शुरू हुआ भक्तों का ताँता देर रात्रि महाआरती तक जारी रहा।  रात्रि 12 बजते ही शंखों एवं घड़ियालों, मृदंग करताल की मधुर धुनों एवं बासुरी की मधुर तान में गूंजते , “हरे कृष्ण महामंत्र” एवं “नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की” के जयघोषों और तालियों की करतल धवानियो के बीच भगवान भव्यता के साथ प्रकट हुए। भगवान के प्राकट्य उत्सव पर थिरकते और नृत्य करते कृष्ण भक्तों के हर्षोल्लास ने महामहोत्सव में चार चाँद लगा दिए। सम्पूर्ण मंदिर परिसर जगमग रोशनी से जगमगा उठा। मंदिर के अध्यक्ष  अमितासन दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य उत्सव जन्माष्टमी पर्व श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के रूप में महामहोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम को और  भव्य बनाने के लिए स्वयं इंद्र देवता ने सुबह हल्की वर्षा करके भगवान के जन्मोत्सव का स्वागत किया। मंगला आरती के साथ सुबह से ही आरतियों एवं अभिषेकों का सिलसिला शुरू हो गया। रात्रि दस बजे से महाअभिषेक के समय वैदिक ...

भव्य जन्माष्टमी पर महा अभिषेक के बाद प्रकट होंगे भगवान

Image
रोशनी से जगमगाया श्री कृष्ण बलराम मंदिर... जयपुर।  जन-जन के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मंदिरों में धूम रहेगी। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नयनाभिराम महाअभिषेक होगा। महाआरती में लाखों भक्तों के गगनभेदी हरे कृष्ण जय घोषों के बीच भगवान श्री कृष्ण भव्य रूप में प्रकट होंगे। हरे कृष्ण संकीर्तन की मधुर स्वर लहरियों के बीच दो घंटे का महाअभिषेक होगा जिसमे नृत्य करते “जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी” जय घोष के साथ भगवान भव्य रूप से प्रकट होंगे। मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। मंदिर भगवान श्री कृष्ण जन्म के लिए पूरी तरीके से सज धज कर तैयार है। मंदिर पर भव्य आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी की गई है। उन्होंने बताया कि मंगला आरती सुबह 4:30 बजे  एवं इसके बाद अभिषेक होगा उसके बाद इसके बाद भगवान नए भवन में एक सुसज्जित मंच पर ले जाए जाएंगे। दूसरा अभिषेक सुबह 10:00 बजे होगा। उन्होंने बताया कि  ऐतिहासिक उत्सव के लिए भगवान के दर्शनों की भव्यता को बढ...

आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किए 14 प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने नवनियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं

Image
योगेन्द्र गुप्ता बने आप राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखने के लिए आप ने सौंपी जिम्मेदारी... जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रदेश प्रवक्ताओं की नियुक्ति की घोषणा की है ।  जिसमें पार्टी ने प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के रूप में योगेन्द्र गुप्ता पर भरोसा जताया है। जिनको तर्क के साथ बात रखने के लिए जाना जाता है। 14 प्रवक्ताओं में दीपक मिश्रा, प्रशांत जायसवाल, देवेन्द्र यादव, कीर्ति पाठक, अमित शर्मा, विजेंद्र सिंह डोटासरा, महेंद्र मीणा, चरण दास जाटव, अशोक भाटी, चंद्रमुखी रेप्स्वाल, अमित वर्मा, राधेश्याम उपाध्याय राजश्री माथुर शामिल हैं। राजस्थान में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है ।इसी कड़ी में प्रवक्ताओं की नियुक्ती की गई है ताकि पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखने के साथ – साथ विपक्षी दलों को भी पूरी ताकत से घेरा जा सके । प्रवक्ताओं की नियुक्ती के बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने सभी नव नियुक्त प्रवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे पुर...

राजनीति के साथ-साथ जनसेवा हमारा उद्देश्य - राखी गौतम

Image
चमत्कारी रुद्राक्ष लेने के लिए उमड़ी भीड, पंडालों में गूंजते रहे श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के जाप.. जयपुर/कोटा। पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की नेतृत्व में आज परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित चमत्कारी रुद्राक्ष वितरण किये गये जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का हुजूम लगा था। स्थिति यह थी कि यहां रुद्राक्ष वितरण के लिए बनाए गए काउंटर पर जगह कम पड़ गई। ऐसे में लोग धूप में ही खड़े होकर रुद्राक्ष लेने अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कार्यक्रम संयोजक राखी गौतम ने कहा की राजनीति के साथ-साथ जनसेवा ही हमारा उद्देश्य और मानव समाज का कल्याण सुख शांति बनी रहे  ऐसी  हम भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं, इसी क्रम में गत दो माह से शहर भर के  शिवालयों में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसने लोगों को संस्कार से जोड़ा है, जिसके समापन पर आज अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण किए गये  जिसमें करीब 40 से 50 हजार श्रद्ध...

जयघोष से गूंजा श्री कृष्ण बलराम मंदिर, पालकी पर फूलों की वर्षा नयनाभिराम श्रृंगार

Image
जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गुरुवार को बलराम पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान श्री बलराम का प्राकट्य उत्सव धूम धाम से मनाया गया।  इस अवसर पर हजारों भक्तों की उपस्थिति के बीच बलराम के जन्म पर पूरा कृष्ण बलराम मंदिर कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया और भगवान बलराम और भगवान कृष्ण के जय घोषो से मंदिर गूँज उठा। श्रद्धालु संकीर्तन और नृत्य करते भाव विभोर होकर जमकर झूमे। सुबह से ही  भगवान कृष्ण, भगवान बलराम के नयनाभिराम श्रृंगार और आकर्षक परिधानों से परिपूर्ण दर्शनों के लिए कृष्ण भक्तों का ताँता  लगा रहा | श्रावण पूर्णिमा की शाम को हुए इस भव्य आयोजन में महाआरती प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया कि हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जयंती का भव्य आयोजन श्रावण पूर्णिमा की शाम को किया गया। जयंती  महोत्सव की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी के उत्सव विग्रह के भव्य अभिषेक से हुई। पालकी पर दो बार हुई रंग बिरंगे फूलों की वर्षा... भगवान श्री कृष्ण बलराम मंदि...