कृष्ण जन्म से पहले आज प्रकट हो रहे हैं बलराम, एकमात्र मंदिर जहाँ कृष्ण के साथ विराजते हैं बलराम

108 कलशों के साथ पवित्र जल से होगा अभिषेक...

जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गुरुवार को बलराम पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आगाज होगा। इस अवसर पर योगेश्वर श्री कृष्ण के बड़े भाई भगवान श्री बलराम की जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। अनेक कार्यक्रमों के बाद महाआरती हजारो भक्तो की उपस्थिति में की जाएगी। ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्ण बलराम को 108 कलशों के साथ पवित्र जल से अभिषेक का विशेष आकर्षण रहेगा।

मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया कि श्री कृष्ण बलराम मंदिर में वर्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। वर्ष का सबसे बड़ा महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्ठमी का भव्य आयोजन 7 सितम्बर को होगा। इससे पूर्व भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की जयंती का भव्य आयोजन श्रावण पूर्णिमा की शाम को किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी का उत्सव विग्रह के भव्य अभिषेक से होगी। इसमें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, मीठे जल), पंचगव्य और विविध प्रकार के फलों के रस, औषधियों से मिश्रित जल से भरे 108 कलशों और नारियल पानी से होने वाला अभिषेक भक्तो में आकर्षण रहेगा। भगवान की भव्य पालकी भी निकाली जाएगी और हरे कृष्ण  महामंत्र “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे , हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” का महासंकीर्तन और महाआरती की जाएगी।

इस अवसर पर भगवान् श्री कृष्ण बलराम के अर्चाविग्रह की आकर्षक, मनोहारी पोशाकों और आभूषणों की नयनाभिराम झांकी भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।  भव्य महाआरती, श्री कृष्ण संकीर्तन और कृष्ण संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर हजारो भक्त भावपूर्ण होकर कृष्ण भक्ति में सराबोर होते नजर आयेंगे। अभिषेक समारोह के बाद भगवांन बलराम पर रंगबिरंगे खुशबूदार फूलो से होने वाली वर्षा भी आनंद का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर श्री कृष्ण बलराम को विशेष प्रकार के 108 भोग भी अर्पित किये जायेंगे।

यूट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण...

मंदिर के अध्यक्ष श्री दास ने बताया कि सम्पूर्ण बलराम जयंती के हर कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल ‘हरे कृष्ण जयपुर’ पर लाइव प्रसारण किया जाएगा जिससे बीमार, बुजुर्ग और मंदिर पहुचने से वंचित वर्ग देश-विदेश में इसका घर बैठे आनंद उठा सकेंगे।

इसके अलावा मंदिर के ऑफिसियल फेसबुक पेज ‘हरे कृष्ण जयपुर’ पर आकर्षक फोटोग्राफों और सम्पूर्ण कार्यक्रम को अपलोड किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती