‘’ऐक्या’’ ग्रैण्ड एक्जिबिशन 13 जुलाई से

एग्जिबिशन के दौरान निकाला जाएगा विशेष लकी ड्रॉ...

जयपुर। राजधानी के एमआई रोड स्थित जेकेजे एंड संस ज्वेलर्स शोरूम पर गुरुवार 13 से 15 जुलाई तक ‘’ऐक्या’’ ग्रैण्ड एक्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। 

यह जानकारी बुधवार को एमआई रोड स्थित वर्कहौज में हुए प्रेसवार्ता में जेकेजे ज्वैलर्स के श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार व उनके पुत्र पुखराज, सुनील, अनिल व चेतन ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एग्जिबिशन के दौरान जेकेजे की डायमंड एवं पोलकी ज्वैलरी का बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन लॉंच किया जाएगा, जो अपने नाम के साथ ही बहुत ही कारीगरी व अनुभव का अद्भुत नमूना पेश करेगी। उन्होंने बताया कि “ऐक्या” ग्रैण्ड एक्सीबिशन में परिणीता, प्रेक्षा, परंपरा व प्रथा कलेक्शनों का नजारा पहली बार कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस एग्जिबिशन के दौरान विशेष लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमे कस्टमर्स को आकर्षक गिफ़्ट जितने का सुअवसर मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि जेकेजे ज्वेलर्स राजस्थान का ऐसा पहला हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम है, जिसकी स्थापना स्वर्गीय सत्यनारायण मौसून ने की थी और इसकी अभी तक की बागडोर उनके भाई एवं परिजनों के सहयोग से किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती