Posts

Showing posts from July, 2023

जयपुर फुट निर्माण विधि का किया अवलोकन

Image
भारत के अलावा 40 देशों में जयपुर फुट के पदचिन्ह देखें जा सकते हैं - मेहता जयपुर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और विकलांग कल्याणार्थ मंत्रालय में सचिव राजेश अग्रवाल ने जयपुर फुट निर्माण विधि का अवलोकन किया।  जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस. भण्डारी और सलाउद्दीन अहमद दोनों सचिव भूपेन्द्र राज मेहता और डॉ. दीपेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष विमल चौपड़ा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस.बिस्सा और आर.के. अग्रवाल, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव समित शर्मा और संयुक्त सचिव एच. गुड्डे का स्वागत किया । राज्य सरकार के यह दोनों अधिकारी अग्रवाल के साथ आए थे । डी.आर. मेहता ने निर्माण विधि के बारे में जानकारी दी और साथ ही कहा कि भारत के अलावा 40 देशों में जयपुर फुट के पदचिन्ह देखें जा सकते हैं ।  डी.आर. मेहता के साथ केन्द्रीय सचिव अग्रवाल की लम्बी मंत्राणा हुई, जिसमें अग्रवाल ने बी.एम.वी.एस.एस. के कल्याणकारी कार्यो की प्रषंसा की और केन्द्र सरकार की ...

हाउसिंग बोर्ड के आवासों में लगेंगे डिजिटल डोर नंबर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं सीधे पहुंचेगी घर के दरवाजे तक

Image
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने इंडसइंड बैंक के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रताप नगर स्थित मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना के तहत 500 फ्लैट्स में डिजिटल डोर नंबर (डीडीएन) लगाने की शुरुआत की है। क्यू आर कोड और यूनिक नंबर आधारित सेवा से जुड़ने के बाद आवासीय योजनाओं में ना केवल आवास या फ्लैट्स खोजना आसान होगा, साथ ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सुविधाएं भी सीधे घर के दरवाजे तक आसानी से पहुंच सकेगी। मंगलवार को आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन पर हुई एक बैठक में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को इंडसइंड बैंक के कंट्री हेड अंकित पारीक (सरकारी बैंकिंग समूह) और एजाज आदिल में क्यूआर कोड का सैंपल सौंपा। पवन अरोड़ा ने बताया कि डिजिटल डोर नंबर या क्यूआर कोड लगने के बाद रहवासियों को घर तलाशने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पते के रूप में मिले क्यूआर कोड को मोबाइल फोन से स्कैन करते ही गूगल मैप की मदद से मकान की लोकेशन, उसकी तस्वीर सब कुछ मिल जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शिक्षक एवं प्रहरी योजना में इसकी शुरुआत की जा रही है। प्रयोग सफल होने पर अन्य योजनाओं को भी इस अत्याधुनिक सुविधा से जोड़ा...

अहंकार का त्याग करना है तो अहसान का सम्मान करो - आचार्य नवीननंदी

Image
जयपुर। बरकत नगर के नमोकर भवन में चातुर्मासरत आचार्य नवीननंदी महाराज ने गुरुवार को अपने आशीर्वचनों में कहा की " अहंकार जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है, प्रत्येक प्राणी को इस अभिशाप से दूर रहना चाहिए, यह ऐसा अभिशाप है जो बसे बसाए घर को उजाड़ देता, दोस्तों में दुश्मनी ला लेता, सम्मान को अपमान में बदल देता है।  सृष्टि के प्रत्येक प्राणी को अहंकार जैसे अभिशाप को अपने शरीर में बिल्कुल भी नही डालना चाहिए। अगर प्राणी को कोई त्याग करना चाहिए तो केवल अहंकार का त्याग करना चाहिए और अहसान का सम्मान करना चाहिए। जरूरी नहीं की वह अहसान आपके साथ किया गया हो, अगर किसी प्राणी किसी जरूरतमंद प्राणी की मदद की या अहसान किया तो सभी प्राणी को उस अहसान का सम्मान करना चाहिए। आचार्य नवीननंदी ने कहा कि आज के दौर में प्राणी एक-दूसरे से प्रतिस्पदा करने को लेकर लड़ने लगते है, जितने के लिए लड़ने लगते है, पैसा कमाने के लिए लड़ते है यह केवल अहंकार का प्रतिरूप है, सम्मान और विश्वास " धर्म का प्रतिरूप है ", आज तक इस सृष्टि में जिसने भी सम्मान और विश्वास को अपनाया है, उस प्राणी का सम्मान और विश्वास धर्म और समाज...

‘’ऐक्या’’ ग्रैण्ड एक्जिबिशन 13 जुलाई से

Image
एग्जिबिशन के दौरान निकाला जाएगा विशेष लकी ड्रॉ... जयपुर। राजधानी के एमआई रोड स्थित जेकेजे एंड संस ज्वेलर्स शोरूम पर गुरुवार 13 से 15 जुलाई तक ‘’ऐक्या’’ ग्रैण्ड एक्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी बुधवार को एमआई रोड स्थित वर्कहौज में हुए प्रेसवार्ता में जेकेजे ज्वैलर्स के श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार व उनके पुत्र पुखराज, सुनील, अनिल व चेतन ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एग्जिबिशन के दौरान जेकेजे की डायमंड एवं पोलकी ज्वैलरी का बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन लॉंच किया जाएगा, जो अपने नाम के साथ ही बहुत ही कारीगरी व अनुभव का अद्भुत नमूना पेश करेगी। उन्होंने बताया कि “ऐक्या” ग्रैण्ड एक्सीबिशन में परिणीता, प्रेक्षा, परंपरा व प्रथा कलेक्शनों का नजारा पहली बार कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इस एग्जिबिशन के दौरान विशेष लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमे कस्टमर्स को आकर्षक गिफ़्ट जितने का सुअवसर मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि जेकेजे ज्वेलर्स राजस्थान का ऐसा पहला हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम है, जिसकी स्थापना स्वर्गीय सत्यनारायण मौसून ने की थी और इसकी अभी तक की बागडोर ...

राजस्थान आवासन मंडल में 311 पदों पर होंगी भर्तियां

Image
भारत सरकार की संस्था सी-डैक कराएगी भर्ती परीक्षा, पूर्ण पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती विस्तृत विज्ञप्ति जल्द समाचार पत्रों में होगी प्रकाशित जयपुर। प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान आवासन मंडल ने बड़ी खुशखबरी दी है। मंडल विभिन्न संवर्गों के 311 पदों के लिए जल्द ही भर्ती निकालेगा। यह परीक्षा भारत की अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) कराएगी। गौरतलब है कि सी-डैक इंडियन नेवी और एयरफोर्स की परीक्षाओं के संचालन के लिए जानी जाती है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंडल ने भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम किए हैं उसी तरह पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संचालित होंगी।  3 घंटे में करने होंगे 150 प्रश्न, नेगेटिव मार्किंग भी होगी  अरोड़ा ने बताया कि 3 घंटे में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमे से 60 सामान्य ज्ञान और 90 परीक्षा विशेष से जुड़ी तकनीकी जानकारी पर आधारित होंगे। उन्होंने बताया कि...