बाल अभिरूचि शिविर से बच्चों का सर्वांगीण विकास - गुप्ता
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का मंगलवार को प्रमुख समाजसेवी एवं अनुकम्पा ग्रुप के चैयरमैन गोपाल गुप्ता ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर गोपाल गुप्ता ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन का साधुवाद देते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर में बच्चें रचनात्मक, कलात्मक, सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ते है। ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, शिविर संयोजक अनिता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा, पूर्व महासचिव राजेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर ने अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment