राजस्थान आवासन मंडल मानसून में लगाएगा 90 हजार से अधिक पेड़

आवासन आयुक्त ने अगस्त माह से पूर्व प्लांटेशन कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश


जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने जयपुर सहित प्रदेश भर में चल रही विभिन्न आवासीय योजनाओं में आगामी मानसून तक 90 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

अरोड़ा ने सोमवार को आवासन मंडल के मुख्यालय 'आवास भवन' में प्लांटेशन संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान यह अहम बात कही। उन्होंने अधिकारियों को पौधारोपण से संबंधित सभी टेंडर आगामी 15 जून तक तथा 25 से 30 जून तक वर्क आर्डर जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अगस्त माह से पूर्व प्लांटेशन कार्य पूर्ण करने के भी कड़े निर्देश दिए।

अरोड़ा ने बताया कि आगामी मानसून तक सर्वाधिक 20 हजार से अधिक पेड़-पौधे जयपुर की लाइफलाइन बन चुके सिटी पार्क में लगाए जाएंगे। इसी तरह इंदिरा गांधी नगर स्थित गंगा मार्ग पर रेलवे लाइन के समीप मियावाकी तकनीक की मदद से 15 हजार से अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। 

आयुक्त ने बताया कि प्रदेश की सभी आवासीय योजनाओं में पौधारोपण का कार्य जुलाई माह तक व्यापक स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर की बडली आवासीय योजना में 10 हजार, बीकानेर की शिवबाड़ी आवासीय योजना में 5 हजार, उदयपुर में 3 हजार, जोधपुर द्वितीय में 2 हजार, अलवर और कोटा आवासी योजनाओं में 1-1 हजार पेड़ पौधे तथा जयपुर की विभिन्न स्कीमों में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का निर्देश दिए।

अरोड़ा ने कहा कि इन योजनाओं में छायादार और फल- फूलदार पेड़-पौधे लगाए जाएं ताकि आमजन को पर्याप्त छाया और सुकून मिल सके। उन्होंने इससे पूर्व विगत वर्षों में हुए वृक्षारोपण की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 50 हजार के मुकाबले 46 हजार जगह वृक्षारोपण किया गया, जिसमें ज्यादातर पौधे जीवित रहे।

बैठक में मुख्य अभियंता प्रथम श्री केसी मीणा, मुख्य अभियंता द्वितीय श्री जीएस बाघेला, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय पूनिया श्री अमित अग्रवाल, उद्यानिकी अधिकारी श्री दिलीप शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण और संवेदक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती