Posts

Showing posts from June, 2023

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Image
द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने आयुक्त सहित मंडल द्वारा निर्मित कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना को दिए राजस्थान लीडरशिप अवार्ड-2023 पुरस्कार और सम्मानों से लदकद हुआ मंडल, 4 वर्षों में हासिल किए 27 प्रतिष्ठित पुरस्कार जयपुर। 'द एशिया एचआरडी कांग्रेस' ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ मंडल द्वारा निर्मित कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चौपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया। जयपुर के एक 5 सितारा होटल में आयोजित भव्य समारोह में अरोड़ा को व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने कोचिंग हब को इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर, एआईएस रेजिडेंसी को बेस्ट इनोवेशन इन प्रोडक्ट डिजाइन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स को डवलपर ऑफ द ईयर (एफोर्डिंग हाउसिंग) और जयपुर चौपाटी को डवलपर ऑफ द ईयर (रि...

श्री कृष्ण-बलराम मंदिर जगतपुरा द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर में निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, रथ यात्रा पोस्टर का हुआ विमोचन

Image
जयपुर शहर में पहली बार एमआई रोड से निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा... जयपुर। राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू-विभाग मंत्री महेश जोशी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का पोस्टर विमोचन किया।   उड़ीसा स्थित जगन्नाथ पुरी में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी उसी दिन गुलाबी नगरी जयपुर में भी शाम 5 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली जाएगी। श्रीकृष्ण-बलराम मंदिर, जगतपुरा के तत्वावधान में 20 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जंगलेश्वर महादेव मन्दिर से अल्बर्ट हॉल तक निकाली जाएगी। इससे पूर्व यह यात्रा हर साल चौड़ा रास्ता स्थित राधा-दामोदर जी के मंदिर से निकलती थी।  इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एमआई रोड के श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर  से शुरू होकर खासा कोठी पुलिया के नीचे से होते हुए गणपति प्लाजा, गवर्मेंट हॉस्टल चौराहा, राजमंदिर चौराहा, अजमेरी गेट से होते हुए राजस्थान स्काउट्स एंड गाइड्स गार्डन में पहुंचकर संपन्न होगी। रथ यात्रा का शुभारम्भ एवं ...

जादूगर नन्द किशोर मण्डोलिया अपने जादुई मायाजाल से दिखाएंगे करतब

Image
बाल अभिरूचि शिविर में बच्चे अनेक विधाओं में हो रहे है  पारंगत... जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित बाल अभिरूचि शिविर में बच्चे अपनी रुचि अनुसार अनेक विधाओं में पारंगत हो रहे है। निर्भया टीम की ओर से बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि बाल अभिरूचि शिविर के दौरान शुक्रवार को जादू शो का आयोजन किया जाएगा जिसमे ख्यातनाम जादूगर नन्द किशोर मण्डोलिया अपने जादुई मायाजाल से बच्चों को करतब दिखाएंगे । शिविर संयोजक एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को अल सुबह मार्शल आर्ट में आशीष गुप्ता और डांस में खुशी शर्मा पारंगत कर रहे है। वहीं नृत्यगुरू राजेन्द्र राव चिरंमी नृत्य, कालबेलिया नृत्य एवं कथक का प्रशिक्षण दें रहे है। पवन कुमार टांक बच्चों को कला एवं पेंटिंग में बारिकीयों से प्रशिक्षित कर रहे है। नामचीन थियेटरकर्मी हेमन्त थपलियाल बच्चों को अभिनय/नाटक में निपूर्ण कर रहे है। निर्भया टीम की ओर से बच्चों को अत्मरक्षा के गुर सिखाएं जा रहे है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य पुष...

राजस्थान आवासन मंडल की झोली में आए 4 और प्रतिष्ठित अवार्ड

Image
सिटी पार्क, कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी  और मुख्यमंत्री प्रहरी-अध्यापक आवासीय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा प्रतिष्ठित पुरस्कारों से लदकद हुआ राजस्थान आवासन मंडल, बोर्ड को 4 वर्षों में मिले 21 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब बोर्ड की झोली में 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड आए। शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिए सम्मानित किया। दिल्ली के एपी शिंदे सिंपोजियम में आयोजित भव्य समारोह में सीपीडब्ल्यूडी के पूर्व निदेशक शैलेंद्र शर्मा, हुडको के पूर्व निदेशक वी सुरेश, आईबीसी के चेयरमैन विजय सिंह वर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया उपस्थित रहे। मंडल की ओर से मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, आवासन आयुक्त (मुख्यालय) विजय अग्रवाल, आवासन आयुक्त (सिटी पार्क) केके दीक्षित, एच आर दुपका, आवासीय अभियंता जीपी अग्रवाल और रोहित सिंह ने हजारों लोगों की उपस्थिति में विभिन्न सम्म...

बाल अभिरूचि शिविर से बच्चों का सर्वांगीण विकास - गुप्ता

Image
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का मंगलवार को प्रमुख समाजसेवी एवं अनुकम्पा ग्रुप के चैयरमैन गोपाल गुप्ता ने शिविर का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।   इस अवसर पर गोपाल गुप्ता ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन का साधुवाद देते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर में बच्चें रचनात्मक, कलात्मक, सकारात्मक गतिविधियों से जुड़ते है। ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, शिविर संयोजक अनिता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा, पूर्व महासचिव राजेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विकास आर्य, ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर ने अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

राजस्थान आवासन मंडल मानसून में लगाएगा 90 हजार से अधिक पेड़

Image
आवासन आयुक्त ने अगस्त माह से पूर्व प्लांटेशन कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने जयपुर सहित प्रदेश भर में चल रही विभिन्न आवासीय योजनाओं में आगामी मानसून तक 90 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है। अरोड़ा ने सोमवार को आवासन मंडल के मुख्यालय 'आवास भवन' में प्लांटेशन संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान यह अहम बात कही। उन्होंने अधिकारियों को पौधारोपण से संबंधित सभी टेंडर आगामी 15 जून तक तथा 25 से 30 जून तक वर्क आर्डर जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अगस्त माह से पूर्व प्लांटेशन कार्य पूर्ण करने के भी कड़े निर्देश दिए। अरोड़ा ने बताया कि आगामी मानसून तक सर्वाधिक 20 हजार से अधिक पेड़-पौधे जयपुर की लाइफलाइन बन चुके सिटी पार्क में लगाए जाएंगे। इसी तरह इंदिरा गांधी नगर स्थित गंगा मार्ग पर रेलवे लाइन के समीप मियावाकी तकनीक की मदद से 15 हजार से अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।  आयुक्त ने बताया कि प्रदेश की सभी आवासीय योजनाओं में पौधारोपण का कार्य जुल...

पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ

Image
बच्चों ने कलात्मक पेंटिंग के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का सोमवार को क्लब सभागार में क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, संयोजक अनिता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया शिविर में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा गया है। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में लोकनृत्य का प्रशिक्षण नृत्य गुरू राजेन्द्र राव एवं वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण खुशी शर्मा दे रहे है, वहीं नाटक/अभिनय मंे हेमन्त थपलियाल, मार्शल आर्ट में आशीष गुप्ता  ट्रेनिंग दे रहे है। पवन टांक बच्चों को कला एवं पेंटिंग बनाना सीखा रहे है। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग एवं कला के माध्यम से बादल, पहाड़, नदियां, पेड़-पौधे एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को उकेरा। बच...