Posts

Showing posts from May, 2023

जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार

Image
आवंटियों ने डॉ.जोगाराम से मांगा जवाब... जेडीसी ने आश्चर्य जताया कि अभी तक पत्रकारों के प्लॉटों का काम कैसे नहीं हुआ। जयपुर। जेडीए के लिपिक की गलती की सजा भुगत रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों ने बुधवार को जेडीसी डॉ जोगाराम से मुलाकात की और गलती का शीघ्र सुधार कर आवंटित प्लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग की। आवंटियों ने जोगाराम को लिपिक की गलती के प्रमाण भी दिए। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार दोपहर 3 बजे दर्जनों आवंटी अचानक जेडीए में जेडीसी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। एक साथ दर्जनों मुलाकात की पर्चियां पहुंचने से सभी सकते में आ गए। जेडीसी डॉ. जोगाराम ने सभी को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने आश्चर्य भी जताया कि अभी तक पत्रकारों के प्लॉटों का काम कैसे नहीं हुआ। आवंटियों ने उन्हें जेडीए की ही तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपकर कहा कि जब जेडीए ही मान चुका है कि ब्रोशर के प्रकाशन में लिपिकीय त्रुटि हुई है और राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर अधिस्वीकरण का बिंदु जोड़ा गया है तो इस त्रुटि को सुधारा क्यों नहीं जा रहा। लिपिक की गलती का खामियाजा 571 पत्...

विदेशी धरा पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो श्रेणियों में मिले 'द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवाडर्स'

Image
मलेशिया से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त को दोनों अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सौंपकर दी शुभकामनाएं आयुक्त ने अधिकारी, कर्मचारियों को मीठा मुंह कराकर थपथपाई पीठ जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा को मलेशिया से 2 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर आए अधिकारियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी। आयुक्त पवन अरोड़ा को आवासन मुख्यालय 'आवास भवन' के बोर्ड रूम में मलेशिया से लौटे मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया और अमित अग्रवाल ने सचिव अल्पा चौधरी वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, संपदा प्रबंधक दीपाली भगोतिया, कानून निदेशक लेखराज जागृत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति में सम्मान में मिली ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किए। उल्लेखनीय है कि 16 मई को मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने 'बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स' और 'बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर' के लिए 'द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' से सम्मानित किया था। प्रशासनिक व्यस्तता ...

कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभारने के लिए उत्तम मंच - अमितासन दास

Image
जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2023 आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वध्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जाएगा। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के दिन सभी बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे एवं पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभारने के लिए विशेष उत्तम मंच है। ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप दो बैच में हो रहा है। प्रथम बैच 15 मई से 4 जून तक एवं द्वितीय बैच 5 जून से 25 जून तक रहेगा। जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाध्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जायेगा एवं बैच के अ...

आयुक्त ने मौके पर ही किया शंकाओं और समस्याओं का समाधान, गोपालपुरा बाईपास पर संचालित अवैध संस्थानों पर शीघ्र होगी कड़ी कार्रवाई

Image
तृतीय चरण का आवंटन ‘ओपन काउंटर सेल‘ की तर्ज पर होगा शीघ्र प्रारंभ मुख्यमंत्री जून में करेंगे कोचिंग हब प्रथम चरण का लोकार्पण जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने विश्व स्तरीय कोचिंग हब के प्रथम और द्वितीय चरण के आवंटियों के साथ बुधवार को कोचिंग हब कैंपस में आयोजित ‘इंटरेक्शन मीट‘ में आवंटियों की शंका और समस्याओं का मौके पर समाधान किया। आवंटियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बताया। उल्लेखनीय है कि कोचिंग हब के प्रथम चरण का लोकार्पण आगामी जून माह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल द्वारा करवाया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि जयपुर के प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित बन रहे देश के पहले कोचिंग हब में कोचिंगों के संचालन के साथ ही लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए बेहतरीन माहौल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग हब में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए का सर्विलांस स्ट्रक्चर विकसित किया गया है। साथ ही पुलिस चौकी और सर्विले...

प्रदेश भर में चल रही विभिन्न परियोजनाएं गुणवत्ता युक्त कार्य के साथ निर्धारित समय अवधि में होंगी पूर्ण - आवासन आयुक्त

Image
मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए की समीक्षा, जरूरी दिशा-निर्देश जारी... जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी प्रदेश भर में चल रही विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तायुक्त तथा निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अरोड़ा सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय 'आवास भवन' में प्रदेश भर में चल रही विभिन्न प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए समीक्षा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। आवासन आयुक्त ने जोधपुर और कोटा में बन रही चौपाटी, बड़ली-बीकानेर, शिवबाड़ी-बीकानेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, मानपुरा आबू, निवाई टोंक, अलवर, भिवाड़ी तथा प्रदेश के अन्य जिलों में चल रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने जयपुर के सिटी पार्क, कोचिंग हब, एसएस रेजिडेंसी, वाटिका रेजिडेंसी, फा...

चरखा चलाकर प्रशिक्षणार्थियों का बढ़ाया मनोबल

Image
जयपुर। प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर लगाई जा रही कार्यशाला में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस नेता एवं कायकर्ता चरखा चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज कार्यशाला में चरखा चलाकर प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, सचिव जसवंत गुर्जर, राजेन्द्र यादव, देशराज मीणा, प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

संयुक्त अभिभावक संघ की शिकायत पर बाल आयोग सख्त, आयोग ने मांगा जयश्री पेडीवाल स्कूल मामले पर डीईओ और डीसीपी से जवाब

Image
संघ और अभिभावकों ने संगीता गर्ग से की मुलाकात... जयपुर। शहर के मालवीय नगर सेक्टर 2 स्थित जयश्री पेडिवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल में बच्चों को डराने, धमकाने, धक्का-मुक्की करने, टिफिन फेंकने और थप्पड़ मारने का मामला बाल आयोग तक पहुंच गया है। शनिवार को संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को ईमेल के माध्यम स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सख्त कार्यवाही और जांच की मांग के साथ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग की थी। हालाकि संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी शनिवार को बाल आयोग ऑफिस पहुंचे थे किंतु देर होने के चलते किसी से मुलाकात नही हो पाई, फिर भी बाल आयोग ने ईमेल पर भेजी गई शिकायत के आधार पर शनिवार को ही डीईओ और डीसीपी ईस्ट से जवाब मांगा है और मामले पर सख्ती दिखाई है। संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल के अमर्यादित व्यवहार को लेकर अभिभावक संघ पहले दिन से सक्रिय रहा है और 5 मई से अब तक लगातार स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है। शुक्रवार को मालवीय नगर थाने पर अभि...

जयपुर में 14 दिनों में जारी हुए 21 लाख 62 हजार गारंटी कार्ड

Image
रविवार को भी जारी हुए 7 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जयपुर। जयपुर जिले में महंगाई से राहत मिलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। जिला प्रशासन द्वारा जिले के चुनिंदा स्थानों अवकाश के दिन भी महंगाई राहत कैंप आयोजित किये गए, जिनमें 7 हजार 930 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये गए। अब तक 21 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 21 लाख 62 हजार 634 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 32 हजार 858, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 34 हजार 514, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 34 हजार 514, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 32 हजार 111, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3 लाख 80 हजार 742 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 14 हजार 606, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 68 हजार 85...

नगरीय विकास मंत्री से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के नि:शुल्क भूमि आवंटन के लिए मिला प्रतिनिधि मंडल

Image
जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से गुरुवार को अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए नि:शुल्क भूमि आवंटन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा, विधायक अमीन कागजी की उपस्थिति में मिला और आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा। नगरीय मंत्री के राजकीय आवास पर मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री से बजट घोषणा के अनुसार नि:शुल्क भूमि आवंटन के लिए आग्रह किया। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि जल्द ही आवंटन पत्र प्रतिनिधिमंडल को सौंप दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि छात्रावास के भवन निर्माण का कार्य राजस्थान आवासन मंडल द्वारा करवाया जाए। इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि अल्पसंख्यक विभाग मंडल को निर्धारित राशि स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजता है तो मंडल निर्माण कार्य करवा देगा। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए प्रताप नगर, आवासीय योजना जयपुर के सेक्टर-3 विस्तार स्थित 5 हजार वर्ग मीटर भूमि निशुल्क आवंटन करने की मांग कर रहा है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी, अब्दुल सलाम जौहर, हाफिज मंजूर खान, नजीमुद्...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाया गया नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव

Image
पौराणिक कथाओं के अनुसार,  इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह का अवतार लिया था और दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यप का अंत किया था ... जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया। यह दिन  नरसिंह जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, इस दिन हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह खंभे में से प्रकट हुए उन्होंने हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रह्लाद को अपने असुर पिता के अत्याचारों से मुक्त कराया एवं पृथ्वी पर पुनः: शांति स्थापित की। इसी उपलक्ष में मंदिर को भव्य रूप से एवं भगवान को नई पोषक और आभूषणों से सजाया गया। मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि इस उपलक्ष्य में विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया एवं नरसिंह मंत्र “उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्नृ, सिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्” 108 बार जप किया गया एवं यज्ञ में आहुतियां दी गयी। यह श्री नरसिम्हा बीज मंत्र है, जो आपके डर को नष्ट कर सकता है, आपको आध्यात्मिक रूप से चार्ज कर सकता है...

श्रमिकों को मिलेगा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं 500 रुपए का मानदेय

Image
मंडल, नरेडको के सहयोग से प्रदेश के 20 हजार निर्माण श्रमिकों को देगा ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण ऐसे अनूठे प्रशिक्षण के लिए आवासन मण्डल होगी देश की पहली संस्था... जयपुर। केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) राजस्थान आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में 'निपुण' (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंग ऑफ निर्माण वर्कर्स) कार्यक्रम के तहत राज्य के 20 हजार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी। इसके लिए दोनों संस्थाओं ने मंगलवार को एक महत्त्वपूर्ण एमओयू साइन किया। आवासन मंडल के मुख्यालय 'आवास भवन' में हुए इस खास एमओयू के दौरान नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट श्री अशोक पाटनी, डिप्टी डायरेक्टर नीलाभ गंगवार और आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा, सचिव अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, निदेशक कानून लेखराज जाग्रत, मुख्य अभियंता (प्रथम) केसी मीणा, (मुख्यालय) मनोज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पाटनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए काउंसिल ने...