राष्ट्रीय स्तर के “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवार्ड एवं CSR सम्मलेन” का दिल्ली मे होगा भव्य आयोजन

जयपुर। प्योर इंडिया ट्रस्ट आगामी 30 अप्रेल को दिल्ली मे राष्ट्रीय स्तर की "CSR सेमिनार एवं प्योर सोशल इम्पैक्ट अवार्ड 2022” का आयोजन करने जा रहा है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के 400 से अधिक सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, शिक्षा संगठन, स्कूल कॉलेज, स्वास्थ्य संगठन एवं अन्य सामाजिक विकास से जुड़े लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम मे CSR के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले प्रमुख एनजीओ एवं सामाजिक कार्यों में मदद करने वाली कई CSR कंपनियों के अधिकारी एवं सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न प्रभावशाली लोग भाग लेकर कार्यक्रम मे अपने विचार रखेंगे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के सवालों के जबाब देंगे।

प्योर सोशल इम्पैक्ट पुरस्कार कार्यक्रम उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने का एक राष्ट्रीय मंच है जो अपने क्षेत्र मे सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और दूसरो को प्रेरित करते हैं। ये पुरस्कार कार्यक्रम समाज में हो रहे बदलाव और सफलता को दुनिया के सामने लाने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे 30 संस्थानों और व्यक्तियों (कम्युनिटी हीरोज) को समाज के सामने लाकर उन्हें पहचान दिलाना है | 

इस पुरस्कार कार्यक्रम मे 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्योर इंडिया ट्रस्ट के द्वारा प्रशिक्षित एवं चयनित 10 पार्टनर एनजीओ भारतीय जन सेवा मिशन से शिबाजी चट्टोपाध्याय, संपूर्ण शिक्षा से लता श्रीनिवासन, मंथन संस्था से तेजाराम माली , विजडम फाउंडेशन से अजय मस्के, सीएससीटी वेलफेयर एसोसिएशन से मलय साना, सिमरन सेवा संस्था से राजकुमार शर्मा, रीवैम्प इंडिया फाउंडेशन से वैभव राठौड़, स्टैंड एंड स्ट्राइड फाउंडेशन से अमोद पोद्दार, केके भेदरू चैरिटेबल ट्रस्ट से लालजीभाई  पटेल, बबन कुंवर सेवा समिति से अमित कुमार सिंह को मिलेगी जिसे पूरी तरह से सामाजिक कार्यों के लिए ही उपयोग किया जाएगा। इन दस NGO का चयन 157 प्रतिभागियों के बीच विभिन्न स्तर पर हुई प्रतिस्पर्धा के बाद चुना गया है इनमे से पांच NGO को सेमिनार के दौरान सभी से सामने अपने काम को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा और उसके आधार पर पुरूस्कार राशि एवं विजेताओं का नाम चुना जायेगा |  

इस कार्यक्रम मे सामाजिक कार्यों में मदद करने वाली CSR कंपनियों के अधिकारीयों से मिलने और सवाल जवाब करने का मौका मिलेगा और साथ ही वर्कशॉप मे देश विदेश से फंड जुटाने, सीएसआर के नए नियमों को जानने एवं दानदाताओं से मिलने का मौका मिलेगा | 

प्योर इंडिया ट्रस्ट पिछले एक वर्ष से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे एनजीओ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सेमिनार के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है। जिसमें ट्रस्ट के यूटूब चैनल (PURE India Trust) पर एनजीओ क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी आपको नि:शुल्क प्राप्त होती है और एक सफल एनजीओ कैसे चलाया जाए इसके लिए सम्पूर्ण जानकारी मिलती है।

प्योर सोशल इम्पैक्ट अवार्ड मे सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्योर इंडिया ट्रस्ट की वेबसाइट www.pureindia.org के माध्यम से कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती