शाही ठाठ के साथ निकली भगवान श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 11वें पाटोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी,  श्रीमती गंगा देवी विधायक बगरू, राम स्वरूप मीना पार्षद वार्ड नंबर 117 अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति नगर निगम ग्रेटर, श्रीमती रेखा करोल पार्षद वार्ड नंबर 119 नगर निगम ग्रेटर, छोटू राम मीणा पार्षद वार्ड नंबर 120 नगर निगम ग्रेटर एवं श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर  के अध्यक्ष  अमितासन दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वर्णिम झाड़ू से मार्ग को बुहार कर रथयात्रा का शुभारंभ किया। 

रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोलियां बनायीं गयी। भगवान को रथयात्रा के प्रारंभ में विशेष भोग लगाए गये। रथ को भव्य रूप से फूलों एवं रौशनी से सजाया गया। यह रथ लगभग 30 फीट ऊँचा था, रथ के गोपुरम में हाइड्रोलिक प्रणाली का उपयोग किया गया जिससे रथ की ऊँचाई कम ज्यादा की जा सके, रथ के पीछे प्रसाद का वितरण पूरी यात्रा में हुआ । रथयात्रा में राजस्थानी अंदाज में सजे ऊंट, घोड़े, बैंड, लाइट्स, एवं 20 फीट के श्री गौर निताई आगे चल रहे थे। इस चार किलोमीटर की लम्बी यात्रा में अनेको कीर्तन ग्रुप करतल एवं मृदंगा के साथ भगवान् का गुणगान करते हुए आगे बढ़े। यात्रा में लगभग जयपुर के दो हजार पांच सो भक्तों ने भाग लिया।

रथ यात्रा का मार्ग 

रथयात्रा का शुभारम्भ शाम 5:30 बजे संकीर्तन के साथ जगतपुरा मार्ग स्थित श्रीनाथ पैराडाइज गार्डन से हुआ। यात्रा जगतपुरा में महल मार्ग से होते हुए 7 नंबर चौराहा से NRI चौराहा आगे अक्षय पात्र सर्किल से घूम कर श्री कृष्ण बलराम मंदिर पर समाप्त हुई। यहां पर महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।

यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखाई दिया। भगवान के दर्शन करने के लिए सड़कों पर भक्तों का जमावड़ा लग गया। शाही ठाठ के साथ निकली यात्रा में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। रात में मंदिर पहुंचने के बाद भगवान की महाआरती की गई एवं पालकी उत्सव मनाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती