Posts

Showing posts from April, 2023

आवासन आयुक्त की एआईएस रेजिडेंसी रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक

Image
योजना से संबंधित और लंबित कार्य तुरंत पूर्ण करने के निर्देश... जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को एआईएस (ऑल इंडिया सर्विस) रेजिडेंसी रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवासीय योजना से जुड़े कार्यों में तेजी लाने सहित सभी लंबित कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। आवासन मंडल के मुख्यालय 'आवास भवन' में हुई अहम बैठक में एआईएस रेजिडेंसी रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और आईएएस विष्णु चरण मल्लिक, कोषाध्यक्ष और आरएएस बचनेश अग्रवाल, सदस्य और आईपीएस सचिन मित्तल, सदस्य और आरएएस अरविंद सारस्वत, महावीर सिंह, सदस्य अरुण गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आवासीय योजना में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, बीसलपुर पानी कनेक्शन, सभी ब्लॉक्स में लिफ्ट शीघ्र लगवाने, सीवरेज लाइन का कनेक्शन करवाने, पंप हाउस और स्विमिंग पूल, बिजली का काम, सोलर पैनल्स लगवाने, ई वी चार्जिंग स्टेशन बनवाने तथा योजना के सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। आवासन आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवासीय योजना से जुड़े तमाम कार्यों में अति...

पाटोत्सव के अंतिम दिन 108 कलशों के पवित्र जल से हुआ श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 11वें पाटोत्सव के पांचवें एवं अंतिम दिन श्री कृष्ण बलराम का महाभिषेक एवं ठाकुर जी का मनमोहक अलंकार किया गया। इसी के साथ भगवान को विशेष पोशाक पहनाई गयी और गर्भगृह को फूल बंगला से सजाया गया। पाटोत्सव के कार्यक्रम में ठाकुर जी को 108 भोग अर्पित किये गये।  शाम 6:30 बजे भगवान का मधुर एवं दिव्य द्रव्यों से महाभिषेक कर पुष्प वर्षा की गयी। तत्पश्च्यात महाआरती की गई। महाभिषेक के दौरान मधु पंडित दास इस्कॉन बैंगलोर अध्यक्ष, अक्षय पात्र फाउंडेशन, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष एवं संचालक प्रतिनिधि मंडल एवं श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास एवं अन्य प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे। ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ श्री कृष्णा बलराम एवं श्री गौर निताई का 108 कलशों के पवित्र जल से अभिषेक किया गया। महाअभिषेक के दौरान भगवान को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पानी) पंचगव्य, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, औषधियों (जड़ी-बूटियों) के साथ मिश्रित जल और नारियल पानी से अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात भव्य महाआरती की गयी। अभिषेक समारोह के समापन...

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को मिला रियल एस्टेट का राष्ट्रीय अवार्ड

Image
नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रेरा दिल्ली चेयरमैन ने राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को गुरुग्राम में किया सम्मानित ... पिछले 4 वर्षों में आवासन मंडल के खाते में आए 15 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) ने मंडल के खाते में 15वां पुरस्कार डाला। एक राष्ट्रीय स्तर के समारोह में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन बंदेलकर और रेरा दिल्ली के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार ने राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा सम्मान से नवाजा। राजस्थान आवासन मंडल को देश में सर्वाधिक हाउसिंग प्रोजेक्टस रेरा में रजिस्टर्ड करने, सर्वाधिक आवास विक्रय करने और रियल एस्टेट के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए इस महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा गया। मंडल को यह पुरस्कार केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप पुरी द्वारा दिया जाना था, लेकिन प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के चलते वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इससे पहले समारोह में 'रियल एस्टेट इन द एरा ऑफ ...

शाही ठाठ के साथ निकली भगवान श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा, पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत

Image
जयपुर । जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 11वें पाटोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण बलराम की भव्य रथयात्रा निकाली। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी,  श्रीमती गंगा देवी विधायक बगरू, राम स्वरूप मीना पार्षद वार्ड नंबर 117 अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति नगर निगम ग्रेटर, श्रीमती रेखा करोल पार्षद वार्ड नंबर 119 नगर निगम ग्रेटर, छोटू राम मीणा पार्षद वार्ड नंबर 120 नगर निगम ग्रेटर एवं श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर  के अध्यक्ष  अमितासन दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वर्णिम झाड़ू से मार्ग को बुहार कर रथयात्रा का शुभारंभ किया।  रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोलियां बनायीं गयी। भगवान को रथयात्रा के प्रारंभ में विशेष भोग लगाए गये। रथ को भव्य रूप से फूलों एवं रौशनी से सजाया गया। यह रथ लगभग 30 फीट ऊँचा था, रथ के गोपुरम में हाइड्रोलिक प्रणाली का उपयोग किया गया जिससे रथ की ऊँचाई कम ज्यादा की जा सके, रथ के पीछे प्रसाद का वितरण पूरी यात्रा में हुआ । रथयात्रा में राजस्थानी अंदाज में सजे ऊंट, घोड़े, बैंड, लाइट्स, एवं ...

मीडियाकर्मियों की मांगों को लेकर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन

Image
कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसीस इम्पलाइज आर्गनाइजेशन की वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट, वेज बोर्ड को लागू कराने, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में संशोधन और जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग,  28-29 मई को दिल्ली में बनेगी रणनीति, एनयूजे की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को सभी संगठनों का समर्थन... नई दिल्ली । देश के मीडियाकर्मियों के अधिकार और हितों के लिए संघर्ष करने वाले सात सशक्त संगठनों ने कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूजएजेंसीस इम्पलाइज आर्गनाइजेशन के झंडे तले वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट, वेज बोर्ड को लागू कराने, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में संशोधन और जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। कन्फेडरेशन के चंडीगढ़ में आयोजित मे दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह और पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने मीडियाकर्मियों की ...

राजस्थान आवासन मण्डल में होगी जल्द 311 नये पदों पर भर्तियां

Image
राज्य   सरकार   देगी   आवासन   मण्डल   को  3  हजार   बीघा   से   अधिक   भूमि मंडल   को   भूमि   उपलब्ध   कराने   प्रमुख   शासन   सचिव   स्तर   पर   दो अहम   बैठकें... जयपुर। राज्य सरकार आवासन मण्डल को शीघ्र 3 हजार बीघा से अधिक भूमि उपलब्ध कराएगी। साथ ही जल्द राज्य सरकार की परीक्षा एजेंसी द्वारा 311 नए पदों पर भर्ती भी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा मंडल को भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में दो बार प्रमुख शासन सचिव स्तर पर महत्वपूर्ण बैठकें भी हो चुकी हैं। 16 मार्च, 2023 को भी प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था जिसका कार्यवाही विवरण 5 अप्रैल, 2023 को जारी किया गया।  पिछले दिनों 16 मार्च को हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आवासन मण्डल को राज्य सरकार जैसलमेर शहर में 1 हजार बीघा, जोधपुर शहर में जोधपुर विकास प्राधिकरण के पास से 1 हजार बीघा, उदयपुर शहर में नगर विकास न्यास, उदयपुर के पास से 500 बीघा भूमि उपलब्ध कराएगी। इसी तरह पाली शहर में नगर परिष...

राष्ट्रीय स्तर के “प्योर सोशल इम्पैक्ट अवार्ड एवं CSR सम्मलेन” का दिल्ली मे होगा भव्य आयोजन

Image
जयपुर। प्योर इंडिया ट्रस्ट आगामी 30 अप्रेल को दिल्ली मे राष्ट्रीय स्तर की "CSR सेमिनार एवं प्योर सोशल इम्पैक्ट अवार्ड 2022” का आयोजन करने जा रहा है। इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के 400 से अधिक सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्त्ता, शिक्षा संगठन, स्कूल कॉलेज, स्वास्थ्य संगठन एवं अन्य सामाजिक विकास से जुड़े लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम मे CSR के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले प्रमुख एनजीओ एवं सामाजिक कार्यों में मदद करने वाली कई CSR कंपनियों के अधिकारी एवं सामाजिक विकास से जुड़े विभिन्न प्रभावशाली लोग भाग लेकर कार्यक्रम मे अपने विचार रखेंगे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के सवालों के जबाब देंगे। प्योर सोशल इम्पैक्ट पुरस्कार कार्यक्रम उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने का एक राष्ट्रीय मंच है जो अपने क्षेत्र मे सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और दूसरो को प्रेरित करते हैं। ये पुरस्कार कार्यक्रम समाज में हो रहे बदलाव और सफलता को दुनिया के सामने लाने का एक प्रयास है जिसके माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे 30 संस्थानों और व्यक्तियों (कम्युनिटी हीरोज) को समाज के सामने...