श्री कृष्ण बलराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव की धूम एवं मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ का किया गया आयोजन
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि विदित है कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, मंदिर में मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ का आयोजन किया गया।
श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगला आरती के साथ प्रातः 4:30 बजे से हुआ, इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण-बलराम को राम और लक्ष्मण के रूप में धनुष बाण के साथ शाही वस्त्र से अलंकार किया गया | भक्तों ने दिनभर उपवास रखा एवं हरि नाम संकीर्तन किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का स्मरण एवं रामचंद्र भगवान की स्तुति में विशेष भजन भी गाए गए। श्री श्री कृष्ण बलराम के विग्रहों को राम और लक्ष्मण के रूप में सजाया गया है। यह विशेष अलंकार वर्ष में एक बार ही होता है जब श्री श्री कृष्ण बलराम, शाही वस्त्र स्वीकार करते हैं और अयोध्या के राजकुमारों के रूप में अपने हाथों में धनुष और बाण लिए हुए दिखाई देते हैं।
श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जयपुर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास जी ने बताया कि "राम तारक यज्ञ विशेष रूप से श्रीराम नवमी के दिन पर किया जाता है। राम तारक यज्ञ के दौरान भगवान राम के 108 पवित्र नामों (श्री राम अष्टोत्तर) का सस्वर उच्चारण किया गया तथा मंदिर में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित एक विशेष विडियो दिखाया गया उसके बाद भगवान की महाआरती की गई एवं भगवान श्री राम लक्ष्मण की पालकी निकली गयी, जिसमे भक्तो ने हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया एवं नृत्य किया। यह सभी कार्यक्रम मंदिर के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव दिखाया गया अंत में मंदिर में आये सभी भक्तों के लिए प्रसादी वितरण किया गया।
हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा विभाग द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2023 के पोस्टर का विमोचन किया, कल्चर कैंप दो बैच (15 मई से 4 जून एवं 5 जून से 25 जून) में होगा जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाद्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जायेगा, अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के दिन सभी बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे एवं पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
Comments
Post a Comment