जवाब देही कानून लागू करे सरकार - नवीन पालीवाल

आप राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने संभाला कार्य भार
राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस की सत्ता की बंदर बांट को रोकेगी आप
जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने  बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन की आप


जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने आज जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पद भार ग्रहण करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने मीडिया से भी इसमें सहयोग करने की अपील की । उन्होंने राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी अपने पूरे दम खम के साथ चुनाव लडेगी और हम जीत कर ही दम लेंगे । जीतने के बाद दिल्ली और पंजाब में जो सुविधाएं जनता को मिल रही है वो सारी सुविधाएं राजस्थान की जनता को भी मिलेगी । उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया जिन्होंने इतने बड़े राजस्थान की जिम्मेवारी उन्हे सौंपी है, अरविंद केजरीवाल के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प भी उन्होंने लिया ।

पालीवाल ने गहलोत सरकार से जवाबदेही कानून को पास करने के साथ साथ ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान की भरपाई करने हेतु कहा । 

इस अवसर पर राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने भी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने वालों को मौका देती है, इसी की मिसाल है कि उन्होंने पालीवाल जी को मौका दिया जो अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं । मिश्रा ने कहा कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिला सुरक्षा, बेरोजगारों व किसानों के हित के मुद्दों पर चुनाव लडेगी और भाजपा कांग्रेस दोनों को पटखनी देगी । उन्होंने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल ही है जो लोकतंत्र को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी से लड़ सकता है । 

इस अवसर पर जागो पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ज्वाइन की । इसके साथ ही बांदीकुई के वर्तमान पार्षद मनमोहन बैरवा, बांदी कुई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पोसवाल, मंडेरू गांव के पूर्व प्रधान मुकेश मीणा, माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सुमन, सुखसिंह प्रजापत, सुभाष सोमरा, मालीराम, मदनलाल कंदविया, मधु बेनीवाल, सुशीला देवी कुलदीप, सोहनलाल, राहुल कांवड़िया, घीसा लाल मंडरवाल, हंसराज कुलदीप, बालूराम दूधवाल, रामनिवास चौधरी, सुरेंद्र वर्मा व गोपाल यादव आदि ने भी प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की । 

इससे पूर्व कार्यालय पहुंचने पर नवीन पालीवाल का हजारों कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया ।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती