एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए 25 को पोलो मैच और 1 अप्रेल को मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट
आवासन आयुक्त और क्लब-21 के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय में क्लब की सदस्यता संबंधी और कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को रामबाग पोलो क्लब में राजस्थान पोलो ग्राउंड पर एनआरआई क्लब-21 और पोलो क्लब के बीच प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। वहीं कई मशहूर फिल्मों में संगीत दे चुकी मीत ब्रदर्स की जोड़ी 1 अप्रेल को म्यूजिकल नाइट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी। अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और राज आंगन सोसाइटी द्वारा मिलकर विकसित किए जाने वाले एनआरआई क्लब-21 के प्रति आमजन ने गजब का उत्साह दिखाया है। 26 जनवरी से 15 मार्च तक 1000 से अधिक लोगों ने मेंबरशिप के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि क्लब को मेंबरशिप के पेटे 21 करोड़ से ज्यादा राशि प्राप्त हो चुकी है। अरोड़ा ने बताया कि प्राप्त 1000 आवेदकों में से लगभग 700 लोगों ने आवेदन शुल्क जमा करा दिया है, जबकि लगभग 300 आवेदक किसी भी तकनीकी समस्या के चलते शुल्क जमा नहीं करा सके हैं। ऐसे आवेदक 25 मार्च तक शुल्क जमा कराकर इन कार्यक्रमों का लुल्फ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब परिसर में हेल्पडेस्क 25 मार्च तक संचालित रहेगी। आयुक्त ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले एनआरआई क्लब में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड़ के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। एनआरआई क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर एनआरआई क्लब-21 को विकसित किया जाएगा। बैठक में निर्माण कार्य पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने बताया कि आगामी 6 महीनों में क्लब में अल्फ्रेसको रेस्टोरेंट संचालित होने लगेगा और जल्द ही पूरा क्लब बनकर तैयार हो जाएगा।
बैठक में मंडल सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य अभियंता केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजन अनिल माथुर, राज आंगन सोसायटी के पूर्व अध्यक् शेखर गर्ग, सचिव संजय हरपावत, निलेश गदिया सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment