Posts

Showing posts from March, 2023

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव की धूम एवं मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ का किया गया आयोजन

Image
जयपुर।  जगतपुरा स्थित  श्री कृष्ण बलराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि विदित है कि रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, मंदिर में मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगला आरती के साथ प्रातः 4:30 बजे से हुआ, इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण-बलराम को राम और लक्ष्मण के रूप में धनुष बाण के साथ शाही वस्त्र से अलंकार किया गया | भक्तों ने दिनभर उपवास रखा एवं हरि नाम संकीर्तन किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का स्मरण एवं रामचंद्र भगवान की स्तुति में  विशेष भजन भी गाए गए। श्री श्री कृष्ण बलराम के विग्रहों को राम और लक्ष्मण के रूप में सजाया गया है। यह विशेष अलंकार वर्ष में एक बार ही होता है जब श्री श्री कृष्ण बलराम, शाही वस्त्र स्वीकार करते हैं और अयोध्या के राजकुमारों के रूप में अपने हाथों में धनुष और बाण लिए हुए दिखाई देते हैं। श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जयपुर के अध्यक्ष ...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गुरुवार को रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसको लेकर मंदिर में भव्य तैयारिया की जा रही है। श्री रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है।  रामनवमी महोत्सव श्री कृष्ण बलराम मंदिर में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। भक्त पूरे दिन उपवास रखेंगे एवं उनके पवित्र नामों का जाप होगा। मंदिर में मानव जाति के उद्धार के लिए शाम 6:45 बजे विशेष राम तारक यज्ञ का किया जायेगा। तत्पश्चात हरिनाम संकीर्तन के साथ भव्य पालकी निकाली जाएगी। श्री कृष्ण बलराम के विग्रहों को राम और लक्ष्मण के रूप में सजाया जायेगा। यह विशेष अलंकार वर्ष में एक बार ही होता है। श्री श्री कृष्ण बलराम अपने हाथों में धनुष और बाण लिए हुए दिखाई देंगे। श्री कृष्ण बलराम मंदिर जयपुर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास ने बताया कि "राम तारक यज्ञ विशेष रूप से श्रीराम नवमी के दिन पर किया जाता है। राम तारक यज्ञ के दौरान भगवान राम के 108 पवित्र नामों (श्री राम अष्टोत्तर) का  सस्वर उच्चारण किया जाता है उसके बाद भगवान की महाआरत...

राज्य सरकार को चाहिए कि डॉक्टर्स से वार्ता कर रास्ता निकाले - यादव

Image
आम आदमी पार्टी की स्वास्थ्य योजनाओं की नकल से राइट टू हेल्थ नहीं दिया जा सकता - आप  जयपुर। आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है वो वोटों के खतिर आम आदमी पार्टी की फ्री हेल्थ योजनाओं की तर्ज पर नकली RTH  लाकर जनता की सेहत के साथ मजाक नहीं करे। पिछले बढ़ दिन से प्रदेश की स्वास्थ्य सीयँ ठप पड़ी हैं। मरीज अस्पतालों में इलाज के अभाव में परेशान है और लाखों की संख्या में डॉक्टर्स सड़क पर हैं। आप नेता देवेंद्र यादव 'देव' और संयुक्त सचिव रमेश विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि राजस्थान की जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने की प्राथमिक जिम्मेदारी गहलोत और कांग्रेस सरकार की है। पर यह अधिकार कागजों में नहीं, अपने अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, ऑपरेशन थियेटरों, स्वास्थ्य केंद्रों, जनता क्लीनिक के नेटवर्क को बडा कर और अत्यधुनिक कर के दे। कमी पड़ जाए तो निजी क्षेत्र पर बोझ डालें। देव ने कहा कि राजस्थान का RTH बिल बिना तैयारी के 2023 के चुनावों के मद्दे नजर जल्दबाजी में लाया गया है। मुख्यमंत्रीजी ने विज्ञापन दे कर कहा है कि बिल पर डॉक्टर्स के साथ चर्चा हुई है। हमने डॉक्टर्स की संस्थ...

जवाब देही कानून लागू करे सरकार - नवीन पालीवाल

Image
आप राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने संभाला कार्य भार राजस्थान में बीजेपी, कांग्रेस की सत्ता की बंदर बांट को रोकेगी आप जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने  बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइन की आप जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने आज जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पद भार ग्रहण करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने मीडिया से भी इसमें सहयोग करने की अपील की । उन्होंने राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी अपने पूरे दम खम के साथ चुनाव लडेगी और हम जीत कर ही दम लेंगे । जीतने के बाद दिल्ली और पंजाब में जो सुविधाएं जनता को मिल रही है वो सारी सुविधाएं राजस्थान की जनता को भी मिलेगी । उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया जिन्होंने इतने बड़े राजस्थान की जिम्मेवारी उन्हे सौंपी है, अरविंद केजरीवाल के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प भी उन्होंने लिया । पालीवाल ने गहलोत सरकार से जवाबदेही कानून को पा...

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में हरे कृष्ण मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Image
हेरिटेज फेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के चित्र बनाकर जीते पुरस्कार... जयपुर। जगतपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा सेवा विभाग एवं राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज फेस्ट 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजन किया गया। हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवास फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी घनश्याम रावत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण शर्मा,सचिव गोपाल लाल गुप्ता, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव जगदीश आर्य उपस्थित रहे |राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के एवं हरे कृष्णा मूवमेंट राजस्थान एवं महाराष्ट्र के अध्यक्ष अमितासन दास ने भगवान श्री कृष्ण बलराम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपल की उपस्थिति में मुख्य अतिथियों के द्वारा 250 बच्चों को वी आर गूगल ग्लास एवं ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट दिये गये।  बच्चों ने बन...

एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए 25 को पोलो मैच और 1 अप्रेल को मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट

Image
जयपुर। जयपुर के ख्यातनाम एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए आगामी 25 मार्च को रामबाग स्थित राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर शाम 4.30 बजे पोलो मैच और 1 अप्रेल को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बैंड मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट करवाई जाएगी।   आवासन आयुक्त और क्लब-21 के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय में क्लब की सदस्यता संबंधी और कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को रामबाग पोलो क्लब में राजस्थान पोलो ग्राउंड पर एनआरआई क्लब-21 और पोलो क्लब के बीच प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। वहीं कई मशहूर फिल्मों में संगीत दे चुकी मीत ब्रदर्स की जोड़ी 1 अप्रेल को म्यूजिकल नाइट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी। अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और राज आंगन सोसाइटी द्वारा मिलकर विकसित किए जाने वाले एनआरआई क्लब-21 के प्रति आमजन ने गजब का उत्साह दिखाया है। 26 जनवरी से 15 मार्च तक 1000 से अधिक लोगों ने मेंबरशिप के लिए आवेदन किया है।  उन्होंने बताया कि क्लब को मेंबरशिप के पेटे 21 करोड़ से ज्यादा राशि प्राप्त हो चुकी है। अरोड़ा ने बताया कि प्रा...

सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम में रंगकर्मियों ने अभिनय से चौथमल मास्साब को जीवंत किया

Image
जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम में पंकज सुधीर की कहानी चौथमल मास्साब का मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन युवा निर्देशक अनिल मारवाड़ी ने किया और इस कहानी का नाट्य रूपांतरण नीरज गोस्वामी ने किया। राजस्थानी लोकनाट्य शैली पर आधारित नाटक में दिखाया गया कि पेट की भूख से अधिक शारीरिक भूख के कारण मनुष्य सामाजिक मूल्यों को भी बिसरा जाता है। कहानी का ताना बाना एक स्कूल मास्टर के अपने गांव से दूसरे गांव में ट्रांसफर हो जाने के कारण वह अपनी पड़ोसन की ओर आकर्षित होने लगता है वही पड़ोसन कम्मो सहज और निश्चल भाव से मास्टर जी को पिता तुल्य मानती है स्थितियों के बीच जो हास्य उत्पन्न हुआ है उससे दर्शक रोमांचित महसूस करते हैं और जब अंत में रहस्य खुलता है तो मास्टर साहब अपने को ठगा सा महसूस करते हैं। राजस्थानी लोक संगीत का पुट होने के कारण नाटक के कथ्य को बल मिलता है। चौथमल मास्साब की मुख्य भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी ईश्वर दत्त माथुर ने पात्र को बखूबी निभाया । उनका गायन और लोक नृत्य नाटक के अनुकूल रहा। लक्ष्मी की भूमिका में सरस्वती उपाध्याय, कम्मों की भूमिका में देवयानी सारस्वत , सरपंच की भूमिका में मनो...

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा में फूलों की होली के साथ मनाया गया श्री गौर पूर्णिमा महोत्सव

Image
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर मे श्री गौर पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया।  मंदिर को रौशनी एवं फूलों के साथ भव्य रूप से सजाया गया, भगवान का दिव्य अलौकिक पोशाक एवं फूल बंगले के साथ श्रृंगार किया गया। मंदिर उपाध्यक्ष अनंतशेष दास द्वारा भगवान का दिव्य महाअभिषेक पंचगव्य, विभिन्न फलों के रस से एवं 108 कलशों के पवित्र जल के साथ किया गया। महोत्सव के अंत में  पालकी उत्सव के दौरान भगवान पर फूलों की वर्षा की गई एवं भक्तों ने हरी नाम संकीर्तन एवं नृत्य कर उत्सव में भाग लिया। अंत में मंदिर में आये सभी भक्तो को प्रसादी वितरण किया गया। गौरंग महाप्रभु कौन है ? श्री गौर पूर्णिमा श्री चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्य दिवस है, उनके सुनहरे रंग के कारण उन्हें गौरंग महाप्रभु भी कहा जाता है। जैसा कि शास्त्रों में कहा गया है कि परम भगवान श्रीकृष्ण स्वयं श्री चैतन्य महाप्रभु के रूप में प्रकट हुए जिन्होंने भगवान के पवित्र नामों के सामूहिक हरिनाम संकीर्तन "हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे" के माध्यम से मानव जीवन के एकमात्र लक्ष्य भगवान श्...

जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार व नारद न्यूज़ द्वारा होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया

Image
होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम में ब्रज गीतों पर झूमे श्रोता... भरतपुर।  जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार व नारद न्यूज़ द्वारा होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम एसपीएम नगर स्थित प्रेम गार्डन में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत हरिचैतन्य पुरी महाराज ने श्री गणेश जी महाराज व नारद मुनि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग,जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, उदय सिंह सिनसिनवार, समृद्ध भारत संस्थान के संयोजक सीताराम गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल,ब्रजेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता सतीश व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता,कमला आशीर्वाद अपार्टमेंट के सनी गोयल,भाजपा नेता सत्येंद्र गोयल,ब्रज हनी के रामकुमार गुप्ता,विनितपाल सिंह,देवेंद्र चामड़ बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह में सुनील एंड पार्टी के कलाकारों ने ब्रज की होली कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। किन्नर नीतू मौसी की शिष्य...

4500 से ज्यादा आवास और 132 शोरूमों से जुड़ी योजनाओं का हुआ शुभारंभ

Image
प्रदेश के 17 शहरों में 27 आवासीय और एक व्यवसायिक योजना लॉन्च   स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया योजनाओं को लॉन्च... जयपुर।  नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा आगामी ने बुधवार को प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विलाज के लिए विभिन्न आवासीय एवं एक व्यावसायिक योजना लॉन्च की।   नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल ने अपनी थीम ‘हमारा प्रयास, सबको आवास‘ को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है। सरकार की मंशा है कि आमजन को उचित कीमत में गुणवत्तायुक्त आवास मिल सके। धारीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कोरोना काल के बावजूद 15 छोटे शहरों में 3 हजार नए आवास बनाकर कब्जे दे चुका है। मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना में भी 576 आवासों का कब्जा दिया जा चुका है तथा मुख्यमंत्री जन आवास भी योजना के तहत निर्मित 4500 आवास भी कब्जा देने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा एआईएस रेजीडेंसी प्रथम व द्वितीय में 340, ए...

5 मार्च को जाट महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी, 11 सदस्य कमेटी संभालेगी मोर्चा

Image
बीस से ज्यादा वॉलिंटियर व्यवस्था बनाने के लिए लगाए उमेद सिंह ढुल 11 सदस्य कमेटी में शामिल... जयपुर। राजधानी   में 5 मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है , जो कि पूरा मोर्चा संभालेगी। इस कमेटी के दिशा निर्देशों पर ही सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं और जाट महाकुंभ के अध्यक्ष राजाराम मील ने राजस्थान के सभी विधायकों, सांसदों को इस जाट महाकुंभ में आमंत्रित किया है।  जाट महाकुंभ के प्रवक्ता उमेद सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में इस जहां महाकुंभ के लिए काफी उत्साह है। लाखों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियों में इस महाकुंभ में पहुंचेंगे। उमेद ढुल ने बताया कि जाट महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के अनुसार हमें आरक्षण मिलना चाहिए। जितनी हमारी जनसंख्या है, उतना आरक्षण हमें नहीं मिल रहा। काफी विसंगतियां और त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारा जाना चाहिए। समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा के प्रबंध होने चाहिए , ताकि वह आगे बढ़कर समाज का और देश का नाम रोशन कर सकें। जाट समाज के युवा खेलों में आगे हैं , शिक्षा...