सुजस एप से कहीं भी, कभी भी हासिल की जा सकती है सरकार की योजनाओं की जानकारी

एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में हुआ परिचर्चा और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन...


जयपुर। प्रदेश के हर जागरूक युवा को प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीतिगत फैसलों और उपलब्धियों की जानकारी होना आवश्यक है। इससे ना केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार भी और बेहतर होती है।

गुरुवार को जयपुर के चांदपोल स्थित एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) राजेश चन्द्र भीमवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी यदु कृष्ण शर्मा एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी।

परिचर्चा को संबोधित करते हुए भीमवाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचे। वहीं, परिचर्चा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सही, सटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी के लिए हर मोबाइल में सुजस एप होना आवश्यक है।

इस दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल विद्यार्थियों बल्कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार के तौर पर जयपुर जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की गई। वहीं, कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को राजस्थान सुजस पत्रिका सहित अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई।

परिचर्चा के दौरान एस.एस.जी पारीक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन.एम शर्मा, इतिहास संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती