विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन
जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम द्वारा संचालित रामगढ़ पुनः स्थापन केंद्र में सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम, लेबेन ओहने लेप्रा, जर्मनी एवं लायंस क्लब ऐम्स जुम्मे लेडे जुम्मे के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी.
शिविर में नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए गए
केंद्र के आसपास के लगभग 500 से अधिक व्यक्ति इस शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर के उद्घाटन सत्र में जर्मनी की प्रसिद्ध समाजसेवीका एस्ट्रिड मुकली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
एस्ट्रिड ने अपने संबोधन में कहा कि वह भी अपनी मां थिया मुकली की तरह इस समाज सेवा के कारवां को अनवरत जारी रखेगी।
गोपाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि वह संस्था के इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सुरेश कौल,संस्था अध्यक्ष ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तृत से प्रकाश डाला।
गोपाल मीणा विधायक जमवारामगढ़ ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह का संचालन मुकेश शर्मा ने किया.
Comments
Post a Comment