आयुक्त पवन अरोड़ा हुए ‘विजनरी लीडर‘ और ‘ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीरडरशिप‘ अवार्ड से सम्मानित
राजस्थान आवासन मंडल एक बार फिर हुआ गौरवान्वित....
जयपुर। प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की प्रभावी कार्यशैली को देश भर में सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई में टाइम्स समूह की वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस ने पवन अरोड़ा को प्रतिष्ठित 'विजनरी लीडर' और प्रतिष्ठित वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी संस्था ने 'ग्लोबल सीएसआर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप' अवार्ड से सम्मानित किया गया। विधानसभा सत्र होने के कारण अरोड़ा की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, उप आवासन आयुक्त जेएस बुगालिया और डॉ दिलीप शर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया।
आवासन आयुक्त को सोमवार शाम को मण्डल मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य अभियन्ता प्रथम केसी मीणा, मनोज गुप्ता ने दोनों अवार्ड अरोड़ा को भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
सम्मान का सेहरा कार्मिकों के सिर
अरोड़ा ने कहा कि सम्मान अकेले अधिकारी का नहीं बल्कि पूरी टीम का होता है। जोश, जुनून और पूरी ईमानदारी के साथ काम करना मेरा शगल रहा है। राज्य सरकार ने जिस विभाग का भी जिम्मा मुझे दिया वहां के अधिकारी-कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर टीम भावना से काम किया तो नामुमकिन लगने वाला काम भी आसान होता चला गया।
विश्वास का दूसरा नाम बना आवासन मंडल
अरोड़ा ने कहा कि विगत 4 वर्ष पूर्व आमजन का विश्वास आवासन मंडल से पूरी तरह उठ गया था, मंडल लगातार घाटे में जा रहा था लेकिन मंडल के अधिकारियों और कार्मिकों की ऊर्जा ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया। मेरा मानना है कि जरूरत केवल विल पावर और मोटिवेशन की है। कार्मिकों की मेहनत से ही आवासन मंडल अब विश्वास का पर्याय बन चुका है।
मुख्यमंत्री भी हुए मंडल की प्रभावी कार्यशैली के मुरीद
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भी मंडल की प्रभावी कार्यशैली की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं। अरोड़ा के नेतृत्व में आवासन मंडल देशभर के मैनेजमेंट गुरूओं के लिए केस स्टडी बना हुआ है। देश के कई राज्य मंडल के मॉडल को अपनाने की तैयारी कर रहे हैं।
अरोड़ा की लीडरशिप में मंडल पुरस्कारों से हुआ लदकद
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 12 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
Comments
Post a Comment